Articles by Sudhanshu Shubham on Digit.in https://www.digit.in Digit represents the largest community of technology consumers (buyers and users) in India Sat, 14 Dec 2024 07:11:24 +0000 en-GB hourly 1 https://static.digit.in/favicon-1-96x96.png Articles by Sudhanshu Shubham on Digit.in https://www.digit.in 32 32 Suchir Balaji की मौत पर Elon Musk ने भी दी प्रतिक्रिया, OpenAI पर खड़े किए थे सवाल https://www.digit.in/hi/news/general/elon-musk-also-reacted-to-suchir-balaji-death.html Sat, 14 Dec 2024 07:11:19 +0000 https://www.digit.in/?p=681956 OpenAI के खिलाफ आवाज उठाने वाले 26 साल के भारतीय-अमेरिकी इंजीनियर Suchir Balaji की मौत ने सबको चौंका दिया है. वह 26 नवंबर को सैन फ्रांसिस्को में अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए. हालांकि, अधिकारी इसको आत्महत्या बता रहे हैं. लेकिन, कई लोग इस मौत पर सवाल खड़े कर रहे हैं.

Elon Musk ने क्या कहा?

इस पर अब फेमस लोगों की प्रतिक्रिया भी आनी शुरू हो गई है. अब Elon Musk ने भी Suchir Balaji की मौत पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने Suchir Balaji की मौत वाली खबर पर ‘Hmm’ लिखकर ट्वीट किया है. यानी इस मौत ने सभी को झकझोर दिया है.

आपको बता दें कि OpenAI के भी कई कर्मचारियों ने Suchir Balaji की मौत पर रिएक्शन दिया है. Suchir Balaji ने OpenAI के साथ बी काम किया है. इसके बाद उन्हें कंपनी की पॉलिसी सही नहीं लगी. कंपनी पर उन्होंने अमेरिकी कॉपीराइट कानूनों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था.

OpenAI पर सवाल

उन्होंने बताया कि OpenAI AI मॉडल को प्रशिक्षित करने के लिए जिस डेटा का इस्तेमाल करती है उसमें भारी गड़बड़ी है. उन्होंने बताया था कि बिना किसी परमिशन के लोगों के डेटा का इस्तेमाल किया था. उन्होंने बताया कि शुरू-शुरू में उन्हें कॉपीराइट को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं थी. लेकिन उन्होंने इसको समझने की कोशिश की तो पता चला कंपनी कितनी बड़ी गड़बड़ी कर रही है.

उन्होंने इसके लिए कंपनी के खिलाफ दायर मुकदमों को भी देखा. मुकदमे देखने के बाद उनको समझ में आया कि कंपनी गलत तरीके से लोगों का डेटा इस्तेमाल कर रही है. आपको बता दें कि भारतीय मूल के बालाजी क्यूपर्टिनो में पले-बढ़े और University of California Berkeley से पढ़ाई की हैं.

उन्होंने कंप्यूटर साइंस में डिग्री ली है. उनका मकसद एआई के जरिए रोग दूर करने पर काम करने पर था. इसके अलावा वे कई समाजिक मुद्दो को भी एआई के जरिए सॉल्व करना चाहते थे. बालाजी Scale AI और Helia में इंटर्नशिप करने के बाद, वह 2020 में OpenAI में शामिल हुए थे.

यह भी पढ़ें: OpenAI के खिलाफ आवाज, फिर रहस्यमयी मौत ने चौंकाया..कौन हैं भारतीय मूल के Suchir Balaji?

]]>
OpenAI को घुटनों पर ला सकते थे Suchir Balaji..लेकिन हो गई रहस्यमयी मौत, जानें आखिरी पोस्ट में क्या लिखा https://www.digit.in/hi/news/general/suchir-balaji-last-social-media-post-all-about-openai.html Sat, 14 Dec 2024 06:44:08 +0000 https://www.digit.in/?p=681936 26 वर्षीय भारतीय-अमेरिकी और OpenAI के पूर्व शोधकर्ता Suchir Balaji की मौत ने सबको चौंका दिया है. वह 26 नवंबर 2024 को सैन फ्रांसिस्को में अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए. San Francisco Office of the Chief Medical Examiner के अनुसार, उनकी मौत का कारण आत्महत्या है. उन्होंने इसमें किसी भी तरह की गड़बड़ी की संभावना से इन्कार किया है.

Balaji ने इससे पहले सुर्खियां बटोरी थीं जब उन्होंने ChatGPT के विकास में OpenAI पर अमेरिकी कॉपीराइट कानूनों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था. OpenAI पहले से ही मुकदमों का सामना कर रहा है और Balaji की जानकारी कंपनी के खिलाफ मुकदमों में एक बड़ी भूमिका निभाने वाली थी.

Balaji न केवल OpenAI के काम करने के तरीके को लेकर आलोचक थे, बल्कि वे कॉपीराइट कानूनों के लिए भी एक बड़े समर्थक थे. उन्होंने अपने साथी ML रिसर्चर से इसके बारे में और अधिक जानकारी हासिल करने का आग्रह किया था. उनका आखिरी ट्वीट अब वायरल हो रहा है.

आखिरी ट्वीट में क्या कहा

अपने आखिरी ट्वीट में भी उन्होंने OpenAI में होने वाली गलत कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी शेयर की थी. उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें भी शुरू में इसके बारे में नहीं पता था. अपने आखिरी ट्वीट में, उन्होंने कहा “मैंने हाल ही में उचित उपयोग और जेनेरेटिव AI के बारे में NYT की एक स्टोरी में भाग लिया, और मैं इस बात को लेकर संशय में क्यों हूं कि “उचित उपयोग” कई जेनेरेटिव AI उत्पादों के लिए एक प्रशंसनीय बचाव होगा. मैंने इसके बारे में एक ब्लॉग पोस्ट (suchir.net/fair_use.html) भी लिखी.

उन्होंने बताया कि वे लगभग 4 वर्षों तक OpenAI में था और उनमें से पिछले 1.5 वर्षों तक ChatGPT पर काम किया था. उन्होंने बताया कि उन्हें शुरुआत में कॉपीराइट, उचित उपयोग आदि के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी. लेकिन कंपनी पर दायर किए गए मुकदमे को देखने के बाद वह इसको लेकर उत्सुक हो गए.

इस मुद्दे को बेहतर तरीके से समझने के बाद वह इस नतीजे पर पहुंचे कि कई जेनेरेटिव AI कंटेंट का उचित तरीके से उपयोग नहीं करते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि जाहिर बात है कि वह वकील नहीं हैं लेकिन उन्हें ऐसा लगता है कि गैर-वकीलों के लिए भी कानून को समझना महत्वपूर्ण है.

दवाब को लेकर उठे सवाल

कई OpenAI कर्मचारियों ने भी सोशल मीडिया पर उनकी मौत पर शोक व्यक्त किया है. Balaji के मामले में गलत काम की संभावना को नकार दिया गया है, लेकिन इससे सुरक्षा और व्हिसलब्लोअर को सामना करना पड़ने वाले दबाव को लेकर चिंताएं पैदा हुई हैं.

यह भी पढ़ें: OpenAI का पर्दाफाश करने वाले Suchir Balaji की रहस्यमयी मौत, कंपनी पर खड़े हुए कई सवाल!

]]>
OpenAI के खिलाफ आवाज, फिर रहस्यमयी मौत ने चौंकाया..कौन हैं भारतीय मूल के Suchir Balaji? https://www.digit.in/hi/news/general/voice-against-openai-then-mysterious-death-know-who-is-indian-origin-engineer-suchir-balaji.html Sat, 14 Dec 2024 06:22:58 +0000 https://www.digit.in/?p=681918 चौंकाने वाली घटना सामने आई है. 26 साल के भारतीय-अमेरिकी और OpenAI के पूर्व शोधकर्ता Suchir Balaji की रहस्यमयी तरीके से मौत हो गई है. वह 26 नवंबर को सैन फ्रांसिस्को में अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए. अधिकारियों ने बाद में पुष्टि की उनकी मौत आत्महत्या थी.

हालांकि, लोग अभी भी इस मौत को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं. उन्होंने OpenAI की नीति के खिलाफ आवाज उठाई थी. वह खबरों में तब आये थे जब उन्होंने ChatGPT के डेवलप होने में OpenAI पर अमेरिकी कॉपीराइट कानूनों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था. उन्होंने तर्क दिया था कंपनी के AI मॉडल को प्रशिक्षित करने के तरीके में भारी गड़बड़ी थी.

कंपनी को जरूरी परमिशन नहीं- बालाजी

उनके अनुसार, इसके लिए कंपनी ने बिना किसी परमिशन के लोगों के डेटा का इस्तेमाल किया था. उन्होंने बताया था कि इन डेटा का इस्तेमाल करके कंपनी ने अपने मॉडल को ट्रेनिंग दी थी. इसके लिए जरूरी परमिशन नहीं लिए गए थे. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया था कि शुरू में उन्हें कॉपीराइट वगैरह के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी.

लेकिन कंपनी के खिलाफ दायर मुकदमे को देखने के बाद उन्होंने इसको समझने की कोशिश की. इसके बाद वह इस नतीजे पर पहुंचे कि कई जेनेरेटिव AI प्रोडक्ट्स के लिए उचित उपयोग एक बहुत ही असंभव बचाव है. इस बुनियादी कारण से कि वे ऐसे विकल्प बना सकते हैं जो उस डेटा से प्रतिस्पर्धा करते हैं जिस पर उन्हें प्रशिक्षित किया गया है.

Suchir Balaji कौन थे?

Balaji क्यूपर्टिनो में पले-बढ़े और University of California, Berkeley से कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई की थी. वहां पर उन्होंने पढ़ाई के दौरान ही रोगों को ठीक करने और बुढ़ापे से लड़ने जैसी दिक्कतों को दूर करने के लिए AI पर काम करने का फैसला लिया था.

Scale AI और Helia में इंटर्नशिप करने के बाद, वह 2020 में OpenAI में शामिल हुए थे. Balaji का नजरिया 2022 में बदल गया जब उन्हें OpenAI के GPT-4 प्रोजेक्ट के लिए इंटरनेट डेटा एकत्र करने और विश्लेषण करने का काम सौंपा गया था. फिर उन्हें अहसास हुआ कि इस प्रोसेस में कॉपीराइट कानूनों का उल्लंघन किया गया है. इसने कंटेंट क्रिएटर्स के अधिकारों को कमजोर किया है.

OpenAI के खिलाफ़ मुकदमों में Balaji की आवाज भी काफी महत्वपूर्ण बन गई. उनकी चुनौती को अदालती फाइलिंग के मंजूर कर लिया गया था. जिसमें कहा गया था कि OpenAI ने बिना अनुमति के कॉपीराइट सामग्री का इस्तेमाल किया है.

यह भी पढ़ें: OpenAI का पर्दाफाश करने वाले Suchir Balaji की रहस्यमयी मौत, कंपनी पर खड़े हुए कई सवाल!

]]>
OpenAI का पर्दाफाश करने वाले Suchir Balaji की रहस्यमयी मौत, कंपनी पर खड़े हुए कई सवाल! https://www.digit.in/hi/news/general/suchir-balaji-a-former-openai-researcher-and-whistleblower-found-dead.html Sat, 14 Dec 2024 05:55:06 +0000 https://www.digit.in/?p=681908 OpenAI के एक पूर्व रिसर्चर और व्हिसलब्लोअर Suchir Balaji की रहस्यमयी तरीके से मौत हो गई है. वह 26 नवंबर को सैन फ्रांसिस्को में अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए. अधिकारियों ने उनकी मौत को आत्महत्या करार दिया है. 26 साल का यह युवा केवल 3 महीने पहले ही सुर्खियां बटोर रहे थे. उन्होंने AI टूल ChatGPT को डेवलप करते समय OpenAI पर अमेरिकी कॉपीराइट कानूनों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था.

Balaji के आरोप

Balaji के आरोपों ने कंपनी के खिलाफ पहले से चल रहे मुकदमों में और भी कई बातें जोड़ दी थी. कंपनी पर लेखकों, पत्रकारों और प्रोग्रामरों ने मुकदमा दायर किया था. मुकदमा करने वालों ने दावा किया था कि AI मॉडल को प्रशिक्षित करने के लिए उनकी कॉपीराइट सामग्री का गैरकानूनी रूप से इस्तेमाल किया गया था.

आपको बता दें कि क्यूपर्टिनो में पले-बढ़े बालाजी ने UC Berkeley से कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई की थी. वह साल 2020 में OpenAI में शामिल हुए थे. शुरुआत में, वे रोगों को ठीक करने और बुढ़ापे से लड़ने जैसी बड़ी सामाजिक समस्याओं को हल करने के लिए AI की क्षमता को लेकर आशावादी थे.

यह भी पढ़ें: मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में ये 3 मुस्लिम देश टॉप पर, दूर-दूर तक नहीं है टक्कर, चौंका देंगी लिस्ट

हालांकि, 2022 आते-आते उनका नजरिया बदल गया जब वे OpenAI के डेटा एकत्र करने के तरीकों को लेकर चिंतित हो गए. Balaji ने दावा किया कि GPT-4 प्रोग्राम के लिए बड़ी मात्रा में इंटरनेट डेटा एकत्र करना “फेयर उपयोग” क़ानूनों का उल्लंघन है.

मुकदमे में अहम भूमिका

The New York Times को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि “अगर आप मेरे विश्वास पर विश्वास करते हैं, तो आपको कंपनी छोड़नी होगी.” उन्होंने तर्क दिया कि OpenAI का दृष्टिकोण इंटरनेट इकोसिस्टम के लिए टिकाऊ नहीं था. OpenAI के खिलाफ मुकदमों में Balaji की रिसर्च महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली थी.

18 नवंबर को एक अदालती फाइलिंग में The New York Times के वकीलों ने उनका नाम “यूनिक और संबंधित दस्तावेज” वाले व्यक्ति के रूप में लिया. जो उनके मामले का समर्थन करते हैं. वह कम से कम 12 मौजूदा और पूर्व OpenAI कर्मचारियों में से एक थे जिन्हें बयानों से पहले अदालती फाइलिंग में लिस्टिंग की गई थी.

Balaji ने सार्वजनिक रूप से भी अपनी चिंताएं शेयर की थीं. अपनी पर्सनल वेबसाइट पर उन्होंने एक विश्लेषण पोस्ट किया जिसमें कहा गया था कि कोई भी ज्ञात कारक “यह समर्थन नहीं करता है कि ChatGPT अपने ट्रेनिंग डेटा का उचित उपयोग है.” अब उनकी मौत ने व्हिसलब्लोअर पर पड़ने वाले दबाव को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं.

यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी जल्द दे सकते हैं खुशखबरी! लॉन्च हो सकता नया सस्ता Jio फोन, फटाफट चेक कर लें डिटेल्स

]]>
Lumia फोन की आ रही याद? इस लॉन्चर से Android मोबाइल बन जाएगा Windows, जानें कैसे करें यूज https://www.digit.in/hi/features/general/launcher-10-brings-the-iconic-windows-phone-tile-interface-to-android-know-how-to-setup.html Fri, 13 Dec 2024 14:29:00 +0000 https://www.digit.in/?p=681584 एक समय में Microsoft ने Windows Phone को हाथों-हाथ पहुंचा दिया था. हालांकि, लोगों की तरफ से निगेटिव फीडबैक मिलने की वजह से कंपनी को इसका साथ साल 2017 में छोड़ना पड़ा था. लेकिन, इसके मिनिमम यूजर इंटरफेस, ट्रांजिशन एनिमेशन स्मार्टफोन के शौकीनों के बीच पॉपुलर हैं.

हाल ही में YouTube पर MrMobile के नाम से पॉपुलर Michael Fisher ने एक वीडियो शेयर किया है. इसमें उन्होंने एक Android लॉन्चर के बारे में बताया है. यह लॉन्चर Android मोबाइल यूजर्स को Windows Phone में बदलने की सुविधा देता है. इसका नाम Launcher 10 है.

उन्होंने बताया है कि यह लॉन्चर Google Play Store पर मुफ्त में उपलब्ध है. यह यूजर्स को Windows Phone के टाइल-जैसे इंटरफेस देता है. Windows फोन की तरह ही Launcher 10 में चौकोर और आयताकार टाइलें हैं, जो Nokia Lumia फोन्स के होम स्क्रीन की तरह दिखती हैं.

यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी जल्द दे सकते हैं खुशखबरी! लॉन्च हो सकता नया सस्ता Jio फोन, फटाफट चेक कर लें डिटेल्स

Launcher 10 को कैसे कस्टमाइज करें?

आपको बता दें कि Launcher 10 कुछ समय से गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है. यह एंड्रॉयड यूजर्स को एहसास दिलाता है कि मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम कितना कस्टमाइजेबल हो सकता है. आप जब पहली बार Launcher 10 ओपन करते हैं तो यह लॉन्चर होम स्क्रीन पर कई टाइलें दिखाएगा. इसे यूजर्स अपनी पसंद के अनुसार, कस्टमाइज कर सकते हैं.

आप न केवल टाइल का साइज एडजस्ट कर सकते हैं, बल्कि कलर भी चुन सकते हैं. इसके साथ आप एक कस्टम आइकन पैक भी सेट कर सकते हैं. अच्छी बात है कि Launcher 10 ज्यादातर Android विजेट को भी सपोर्ट करता है. इसके अलावा यूजर्स होम स्क्रीन पर किसी खाली जगह को लंबे समय तक दबाकर अपने पसंदीदा विजेट जोड़ सकते हैं.

दूसरे लॉन्चर भी हैं उपलब्ध

अगर आपको Launcher 10 पसंद नहीं आता है तो आप Square Home भी ट्राई सकते हैं. यह दूसरा लॉन्चर है जो आपके होम स्क्रीन को Windows जैसा लुक देता है. अगर आप एंड्रॉयड फोन पर Windows चलाना चाहते हैं तो Winlator एक अच्छा ऑप्शन है. इसको टर्मिनल कमांड और सेंसेटिव परमिशन देने की जरूरत नहीं है.

यह भी पढ़ें: मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में ये 3 मुस्लिम देश टॉप पर, दूर-दूर तक नहीं है टक्कर, चौंका देंगी लिस्ट

]]>
साल 2024 में YouTube पर ‘मैरून कलर सड़िया’ समेत इन Shorts का जलवा, इन चैनल्स का रहा दबदबा https://www.digit.in/hi/news/general/youtube-top-videos-of-the-year-check-out-full-list-here.html Fri, 13 Dec 2024 13:29:00 +0000 https://www.digit.in/?p=681540 YouTube सबसे पॉपुलर वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है. इस पर रोज लाखों वीडियो अपलोड किए जाते हैं. साल 2024 खत्म होने वाला है, ऐसे में YouTube ने इस साल भारत में सबसे ज्यादा खोजे और देखे जाने वाले वीडियो के बारे में बताया है. YouTube ने उन क्रिएटर्स के बारे में बताया है जिनका इस साल दबदबा रहा.

YouTube की यह लिस्ट दिखाता है कि भारत में इस साल ICC Men’s T20 वर्ल्ड कप, इंडियन प्रीमियर लीग और लोकसभा चुनाव जैसी प्रमुख घटनाओं को लोगों ने काफी सर्च किया और इससे जुड़े वीडियो को देखा. लोगों ने अनंत अंबानी की शादी के वीडियो देखने में भी काफी दिलचस्पी दिखाई.

YouTube पर साल 2024 में ये रहे ट्रेडिंग सब्जेक्ट:

  • ICC Men’s T20 World Cup
  • इंडियन प्रीमियर लीग
  • मोये मोये (एक फेमस ट्रेंड)
  • भारत में लोकसभा चुनाव
  • अज्जू भाई (एक जाना-माना किरदार)
  • रतन नवल टाटा
  • अनंत अंबानी की शादी
  • Kalki 2898 AD (फिल्म)
  • दिलजीत दोसांझ (एक प्रसिद्ध गायक)
  • पेरिस 2024 में ओलंपिक खेल

यह भी पढ़ें: Maharaja जैसी खतरनाक है ये 5 मूवी, फाड़ देंगी दिमाग की नसें, टर्न और ट्विस्ट देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

2024 के टॉप YouTube क्रिएटर्स:

साल 2024 में फेमस YouTube क्रिएटर्स की लिस्ट ने चौंका दिया है. इसमें कई ऐसे क्रिएटर्स भी शामिल हैं जिनका नाम कई लोगों ने पहली बार सुना है. हालांकि, ये सभी इस साल टॉप क्रिएटर्स की लिस्ट में शामिल हैं. पॉपुलर कंटेंट क्रिएटर्स Mr. Beast ने भी भारत के लोगों का ध्यान अपनी ओर काफी खींचा.

  • Mr. Beast
  • फिल्मी सूरज (अभिनेता)
  • Sujal Thakkar
  • KL Bro Biju Ritwik
  • UR-Cristiano
  • Box of Vengeance
  • Stokes Twins
  • Priyal Kukhreja
  • Album Creations
  • Unknown Boy Varun

इन सब के अलावा YouTube ने साल के सबसे ज्यादा स्ट्रीम किए गए गाने भी बताए हैं. इसमें महेश बाबू का तेलुगु हिट “Kurchi Madathapetti” टॉप पर है. आइए आपको 2024 में सबसे ज्यादा स्ट्रीम किए गए गानों की लिस्ट बताते हैं.

  • Kurchi Madathapetti
  • JALE 2
  • आज की रात
  • Matak Chaalungi
  • Nimbu Kharbuja Bhail 2
  • तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया
  • O Mahi by Arijit Singh
  • Gulabi Sari
  • अपने लबर को धोका दो
  • आई नहीं

इस साल YouTube Shorts भी काफी हिट साबित हुए. कई यूजर्स ने छोटे वीडियो यानी शॉर्ट्स में म्यूजिक का जमकर इस्तेमाल किया. इस वजह से कंपनी ने YouTube Shorts के लिए पॉपुलर गानों की भी लिस्ट को शेयर किया है.

  • DHANA
  • Super Slowed
  • Jujalarim Funk
  • तौबा तौबा
  • Gulabi Sari
  • तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया
  • Jale 2
  • Masha Ultrafunk
  • आज की रात
  • Maroon Colour Sadiya

इस साल के ट्रेंड ने दिखाया कि लोगों ने राजनीति से लेकर मनोरंजन तक में अपनी दिलचस्पी दिखाई. गानों में भोजपुरी गाने को भी लोगों ने काफी स्ट्रीम किया. इस वजह से टॉप गाने स्ट्रीमिंग में कई भोजपुरी गाने भी शामिल हैं. राजनीति में भी लोगों ने इस साल चुनाव होने की वजह से काफी दिलचस्पी दिखाई.

यह भी पढ़ें: मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में ये 3 मुस्लिम देश टॉप पर, दूर-दूर तक नहीं है टक्कर, चौंका देंगी लिस्ट

]]>
‘लगता है जैसे कान में मच्छर..’, उड़ान के दौरान फ्लाइट मोड में क्यों होना चाहिए फोन? पायलट ने बताई बारीक बात https://www.digit.in/hi/features/general/pilot-explains-the-reason-phones-need-to-be-in-airplane-mode-during-flight.html Fri, 13 Dec 2024 11:44:27 +0000 https://www.digit.in/?p=681499 आपको पता होगा कि फ्लाइट में बैठने के बाद फोन को स्विच ऑफ करने या फ्लाइट मोड में डालने के लिए कहा जाता है. हालांकि, कई लोगों को लगता है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. लेकिन, वे गलत हैं. एक पायलट ने फ्लाइट में फोन को स्विच ऑफ करने की वजह बताई है. उन्होंने लोगों को समझाया है ऐसा करना क्यों जरूरी है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक पायलट का TikTok वीडियो वायरल हो गया है. इस वीडियो को अभी तक 2 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसमें उन्होंने बताया कि फोन को उड़ान के दौरान फ्लाइट मोड में क्यों रखना चाहिए? वीडियो में @perchpoint के नाम से जाने जाने वाले पायलट ने स्पष्ट किया है कि एयरप्लेन मोड कोई मिथक नहीं है.

उन्होंने बताया कि फोन का फ्लाइट मोड बटन कोई साजिश नहीं है. उन्होंने बताया कि फोन उड़ान के दौरान सेल टावर्स से कनेक्ट होने की कोशिश करते हैं. ज्यादातर फोन ऑन रहने पर वे एयर ट्रैफिक कंट्रोल के साथ पायलट के रेडियो कम्युनिकेशन में बाधा पैदा कर सकते हैं. उन्होंने जोर दिया कि अगर कई यात्रियों के फोन एक साथ सेल टावर से कनेक्ट होने की कोशिश करते हैं, तो इससे उत्पन्न रेडियो तरंगें बाधा पैदा कर सकती हैं.

यह भी पढ़ें: मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में ये 3 मुस्लिम देश टॉप पर, दूर-दूर तक नहीं है टक्कर, चौंका देंगी लिस्ट

पायलट के कान में “मच्छर” की भिनभिनाहट जैसी आवाज

उन्होंने बताया कि इससे हेडसेट में “मच्छर” या “ततैया” की भिनभिनाहट जैसी आवाज आने लगती है. जिससे एयर ट्रैफिक कंट्रोलर के निर्देशों को स्पष्ट रूप से सुनना मुश्किल हो जाता है. उन्होंने कहा कि यह काफी बड़ी समस्या नहीं है लेकिन यह पायलट का ध्यान भटका सकता है.

वीडियो के अनुसार, पायलट ने बताया कि “अगर आपके पास 70, 80, 150 लोगों वाला एक विमान है और तीन या चार लोगों के फोन भी ऑन रहते हैं तो ये रेडियो टावर से कनेक्शन बनाने की कोशिश करते हैं, तो यह रेडियो तरंगें भेजते हैं.” उन्होंने इसको लेकर अपने एक्सपीरियंस को भी शेयर किया है.

उन्होंने बताया कि इस बाधा के कारण उनके उड़ान मार्ग के लिए क्लियरेंस प्राप्त करना मुश्किल बना दिया था. कैप्टन के अनुसार, किस तरफ़ जाना है, इस पर क्लियरेंस” प्राप्त करने के लिए अपने हेडसेट का इस्तेमाल कर रहे थे और संदेश बाधा के कारण ऐसा लग रहा था जैसे उनके कान में “मच्छर” है.

क्या है नियम?

इस वीडियो से साफ है कि एयरप्लेन मोड पर स्विच करना सिर्फ एक सुझाव नहीं है बल्कि एक जरूरत है. कई जगहों पर इसको लेकर नियम भी है. अमेरिका में विमान के जमीन छोड़ते ही सभी फोन को बंद करने का नियम है. भारत में नागरिक उड्डयन महा निदेशालय (DGCA) के अनुसार, भी फोन, टैबलेट, लैपटॉप जैसे पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस एयरप्लेन मोड में होने चाहिए. हालांकि, कुछ एयरप्लेन में DGCA की मंजूरी के आधार पर Wi-Fi उपयोग करने की अनुमति होती है.

यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी जल्द दे सकते हैं खुशखबरी! लॉन्च हो सकता नया सस्ता Jio फोन, फटाफट चेक कर लें डिटेल्स

]]>
फिर एक्टिव हुए हैकर्स, Bluetooth का इस्तेमाल करके हैक कर रहे मोबाइल, ये गलती पड़ेगी भारी https://www.digit.in/hi/features/general/hacking-through-bluetooth-hackers-are-now-using-bluebugging-know-how-to-be-safe.html Fri, 13 Dec 2024 10:28:37 +0000 https://www.digit.in/?p=681473 Bluetooth स्मार्टफोन का एक जरूरी फीचर बन चुका है. इससे ही ईयरबड्स से लेकर स्मार्टवॉच तक कनेक्ट रहते हैं. लेकिन, Bluetooth इस्तेमाल के दौरान एक छोटी-सी लापरवाही आपको काफी भारी पड़ सकती है. आपके मोबाइल का सारा डेटा हैकर्स तक पहुंच सकता है. इसकी वजह से बैंकिंग डिटेल्स और दूसरी पर्सनल जानकारी भी हैकर्स चुरा सकते हैं.

इसकी वजह इसका डिस्कवरी मोड में छोड़ना हो सकता है. कई लोग फोन के Bluetooth को पेयरिंग या डिस्कवरी मोड में ही छोड़ देते हैं. इससे आपका फोन लगातार दूसरे डिवाइस से Bluetooth के जरिए कनेक्ट होने के लिए स्कैन करता रहता है. इस फीचर का फायदा ही हैकर्स उठाते हैं.

इस तरह की हैकिंग को BlueBugging के नाम से जाना जाता है. BlueBugging आपके डिवाइस का एक्सेस हैकर्स तक पहुंचा सकता है. ब्लूटूथ से हैकिंग केवल BlueBugging ही नहीं बल्कि Bluesnarfing और Bluejacking के जरिेए भी हो सकती है. इन टेक्निक का इस्तेमाल करके हैकर्स आपके डिवाइस का एक्सेस ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी जल्द दे सकते हैं खुशखबरी! लॉन्च हो सकता नया सस्ता Jio फोन, फटाफट चेक कर लें डिटेल्स

क्या है हैकर्स का हथियार BlueBugging?

BlueBugging के जरिए हैकर्स आपके डिवाइस तक आसानी से पहुंच सकते हैं. हालांकि, इसको रोका जा सकता है. लेकिन, सेफ्टी टिप्स जानने से पहले समझ लीजिए BlueBugging क्या होता है. BlueBugging के जरिए हैकर्स ब्लूटूथ कनेक्शन की मदद से टारगेट डिवाइस से कनेक्ट होते हैं.

कनेक्ट करने के लिए डिवाइस की डिटेल्स को अल्टर कर दिया जाता है. इससे उन्हें कनेक्शन में मदद मिलती है. टारगेट डिवाइस तक पहुंच जाने के बाद वायरस या खतरनाक मैलवेयर को इंस्टॉल कर दिया जाता है. इस मैलवेयर की मदद से यूजर्स की सारी डिटेल्स हैकर्स तक पहुंच जाती है. इसके जरिए यूजर की फोन कॉल भी हैकर्स आसानी से एक्सेस कर सकते हैं.

ऐसे रहें BlueBugging से सेफ

BlueBugging के जरिए आपके डिवाइस का एक्सेस पाने के लिए हैकर्स को रेंज में होना जरूरी है. इस वजह से ज्यादातर पब्लिक जगहों पर ऐसी हैकिंग को अंजाम दिया जाता है. इससे बचने के लिए काम ना होने के समय Bluetooth को बंद रखने की सलाह दी जाती है. खासतौर पर पब्लिक प्लेस पर Bluetooth को पेयरिंग मोड में ना रखें.

इसके अलावा किसी भी अनजान Bluetooth कनेक्शन को एक्सेप्ट ना करें. फोन के सॉफ्टवेयर को हमेशा लेटेस्ट सिस्टम या सिक्योरिटी अपग्रेड करते रहें. अगर पुराने डिवाइस आपके फोन से पेयर्ड हैं तो उसको रिमूव कर दें और इस लिस्ट को जरूर समय-समय पर रिव्यू करते रहें.

यह भी पढ़ें: मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में ये 3 मुस्लिम देश टॉप पर, दूर-दूर तक नहीं है टक्कर, चौंका देंगी लिस्ट

]]>
Airtel-Jio के खिलाफ BSNL ने खोला मोर्चा.. केवल 333 रुपये में हर महीने 1300GB डेटा और अनलिमिटेड कॉल https://www.digit.in/hi/news/telecom/bsnl-offers-massive-1300gb-monthly-data-for-rs-333.html Fri, 13 Dec 2024 08:45:54 +0000 https://www.digit.in/?p=681292 BSNL के ज्यादातर प्लान्स Airtel और Jio से बेहतर होते हैं. इस वजह से लोग BSNL की ओर शिफ्ट हो रहे हैं. अब BSNL ने फिर से एक धमाका किया है. कंपनी इंटरनेट यूजर्स के लिए Winter Bonanza ऑफर लेकर आई है. इस बार सरकारी कंपनी BSNL 6 महीने के लिए बंपर डेटा दे रही है.

इस प्लान के तहत यूजर्स को हर महीने 1300GB हाई-स्पीड डेटा मिलेगा. यह प्लान डेटा स्ट्रीमिंग, ब्राउजिंग और दूसरे इंटरनेट संबंधित कामों के लिए काफी अच्छा है. हालांकि, इस ऑफर का फायदा दिल्ली और मुंबई के यूजर्स को नहीं मिलेगा. देश के ज्यादातर हिस्सों में यह ऑफर काम कर रहा है.

हम बात कर रहे हैं BSNL के ₹1999 वाले फाइबर प्लान की. केवल ₹1,999 में आप 6 महीने के लिए BSNL की Bharat Fiber ब्रॉडबैंड सर्विस का फायदा ले सकते हैं. आपको हर महीने पहले 1300GB डेटा के लिए 25Mbps तक की गति से इंटरनेट एक्सेस मिलेगा. इसके बाद स्पीड कम होकर 4Mbps हो जाती है. इस दौरान यूजर्स लैंडलाइन फोन का इस्तेमाल करके अनलिमिटेड कॉल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में ये 3 मुस्लिम देश टॉप पर, दूर-दूर तक नहीं है टक्कर, चौंका देंगी लिस्ट

BSNL का 599 रुपये वाला प्लान

आपको बता दें कि इसके अलावा BSNL ने ₹599 मोबाइल प्लान भी शुरू किया है. यह प्लान यूजर्स को 84 दिन के लिए सर्विस देता है. इससे डेली 3GB हाई-स्पीड डेटा यूजर्स के लिए उपलब्ध करवाया जाता है. इस प्लान की पूरी वैलिडिटी के दौरान कुल 252GB डेटा दिया जाता है.

इसके अलावा इस प्लान के साथ यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर देशभर में अनलिमिटेड कॉल कर सकते हैं. यूजर्स को डेली 100SMS भेजने का भी सुविधा भी कंपनी देती है. इस प्लान की कीमत लगभग 200 रुपये मंथली पड़ती है. यानी इस अफोर्डेबल प्लान के साथ रोज 3GB हाई-स्पीड डेटा दिया जाता है.

Jio और Airtel यूजर्स के लिए भी नए प्लान

आपको बता दें कि हाल ही में Jio ने New Year प्लान पेश किया है. इसके अलावा Airtel ने भी ₹398 रुपये वाला प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान के साथ यूजर्स को 28 दिन के लिए अनलिमिटेड कॉल, अनलिमिटेड 5G डेटा और 2GB हाई-स्पीड डेटा दिया जाता है. इस प्लान के साथ Disney+ Hotstar Mobile का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है.

यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी जल्द दे सकते हैं खुशखबरी! लॉन्च हो सकता नया सस्ता Jio फोन, फटाफट चेक कर लें डिटेल्स

]]>
WhatsApp ने चुपके से बढ़ा दी कॉल क्वालिटी, ऐप से बातचीत के दौरान दिखेंगे ये बदलाव, मजा होगा दोगुना! https://www.digit.in/hi/news/apps/whatsapp-just-improved-calling-experience-with-this-latest-update.html Fri, 13 Dec 2024 07:25:58 +0000 https://www.digit.in/?p=681209 WhatsApp इस साल भी सबसे पॉपुलर मैसेजिंग ऐप रहा. इसकी लोकप्रियता को देखते हुए लग रहा है कि अगले कई सालों तक इसका इस्तेमाल किया जाएगा. WhatsApp यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के नए-नए अपडेट भी जारी करता रहता है. अब कंपनी ने WhatsApp कॉल के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए एक अपडेट पेश किया है.

WhatsApp ने हाल ही में कई अपडेट्स पेश किया है. इसमें एक अपडेट डेस्कटॉप और मोबाइल पर ऑडियो और वीडियो कॉलिंग एक्सपीरियंस को बढ़ाना भी है. कंपनी नए अपडेट के जरिए वीडियो कॉल के लिए 10 इफैक्ट्स का एक सेट भी पेश किया है. इसमें यूजर्स को पपी ईयर, अंडरवाटर सीन्स जैसे इफैक्ट्स मिलेंगे.

इसके अलावा कंपनी ने एक और फीचर जारी किया है. इससे आप ग्रुप में सबको परेशान किए बिना ही खास यूजर्स को कॉल कर सकते हैं. पहले ग्रुप कॉल करने पर सभी यूजर्स के पास कॉल जाने लगता था. अब यूजर्स कॉल करने से पहले ग्रुप में से कॉल करने वाले यूजर्स को सेलेक्ट कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: WhatsApp में आया Apple जैसा फीचर! जानकर नाचने लगेंगे यूजर्स, चैटिंग होगी काफी मजेदार

डेस्कटॉप टैब में ऐड किए गए ज्यादा ऑप्शन्स

WhatsApp ने डेस्कटॉप कॉल को भी अपडेट किया है. कंपनी ने कॉल टैब में ज्यादा ऑप्शन को जोड़कर अपने डेस्कटॉप ऐप को भी बेहतर बनाया है. इस अपडेट से अब आप ऐप से सीधे कॉल शुरू कर सकते हैं, कॉल लिंक बना सकते हैं या नंबर डायल कर सकते हैं. कंपनी ने कॉल क्वालिटी को भी बेहतर बनाने के लिए अपडेट दिया है.

WhatsApp कॉल अब ज्यादा बेहतर

इससे डेस्कटॉप या मोबाइल पर कॉल अब ज्यादा विश्वसनीय हैं. WhatsApp के वन-टू-वन और ग्रुप कॉल दोनों ही अब हाई-रेज्योलूशन वीडियो और बेहतर पिक्चर क्वालिटी के साथ काम करेंगे. यह सभी फीचर्स WhatsApp के लेटेस्ट अपडेट के साथ ऐड किए गए हैं. इस महीने की शुरुआत में भी कंपनी ने एक फीचर पेश किया था.

इस फीचर से वॉट्सऐप चैटिंग के दौरान रियल-टाइम अपडेट के लिए टाइपिंग इंडिकेटर फीचर को पेश किया गया है. इस फीचर से टाइप कर रहे यूजर की प्रोफाइल फोटो के साथ विज़ुअल क्यू दिखाई देते हैं, जो वन-टू-वन और ग्रुप चैट दोनों चैटिंग कम्युनिकेशन को बेहतर बनाता है. आपको बता दें कि पिछले महीने वॉट्सऐप ने वॉयस मैसेज को भेजना ज्यादा सुविधाजनक बना दिया था. इसके लिए कंपनी ने मैसेज ट्रांसक्रिप्ट फीचर को रोल आउट किया था

यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी जल्द दे सकते हैं खुशखबरी! लॉन्च हो सकता नया सस्ता Jio फोन, फटाफट चेक कर लें डिटेल्स

]]>