News https://www.digit.in Latest News from Digit.in Sat, 14 Dec 2024 14:52:00 +0530 hi News https://www.digit.in Latest News from Digit.in https://static.digit.in/digitcommon/thumb_24528_digitcommon_td_600.jpeg Pushpa 2 OTT रिलीज़ डेट: Allu Arjun की ब्लॉकबस्टर को कहाँ और कैसे देखें, Cast और इंडिया ओटीटी रिलीज https://www.digit.in/hi/news/entertainment/pushpa-2-ott-release-date-in-india-in-hindi-cast-and-where-to-watch-allu-arjun-blockbuster.html https://www.digit.in/hi/news/entertainment/pushpa-2-ott-release-date-in-india-in-hindi-cast-and-where-to-watch-allu-arjun-blockbuster.html Sat, 14 Dec 2024 14:52:00 +0530

Pushpa 2 OTT रिलीज़ डेट: अल्लू अर्जुन की एक्शन ड्रामा फिल्म Pushpa 2, जो बड़े पर्दे पर रिलीज़ होने के बाद से सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली फिल्मों में से एक बन गई है, जल्द ही OTT Platform Netflix पर भी दस्तक दे सकती है, अभी के लिए आपको बता देते है कि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सभी रिकॉर्ड क लगभग लगभग तोड़ ही दिया है।

फिल्म ने अब तक 700 करोड़ से ऊपर की कमाई कर चुकी है। यह फिल्म देशभर में पसंद की जा रही है, हालांकि, फैंस अब Pushpa 2 की OTT रिलीज़ डेट के बारे में बातें करने लगे हैं। जो भी लोग सिनेमाघरों में इस फिल्म को देखकर आए हैं, वह जानते है कि यह OTT Platform Netflix पर आने वाली है। लेकिन अभी तक यह जानकारी नहीं है कि Pushpa 2 की OTT Release Date क्या होने वाली है। आइए इस बारे में ज्यादा जानते हैं।

यह भी पढ़ें: Oppo Reno 13 बनाम Oppo Reno 13 Pro: कौन सा फोन रहेगा बेस्ट, खरीदने से पहले देख लें दोनों की तुलना

Pushpa 2 OTT रिलीज़ डेट: Pushpa 2 की OTT रिलीज़ डेट अभी भी सही प्रकार से सामने नहीं आई है। हालांकि, नेटफ्लिक्स ने हाल ही में एक नया पोस्टर जारी किया है, जिससे यह जानकारी दी गई है कि Pushpa 2: The Rule जल्द ही नेटफ्लिक्स पर विभिन्न भाषाओं में उपलब्ध हो सकती है, इन भाषाओं में तेलुगू, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी शामिल हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Pushpa 2 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के छह से आठ हफ्तों बाद OTT पर रिलीज़ किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी ने इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

आपको जानकारी के लिए यह भी बता देते है कि एक रिपोर्ट ऐसी कहती है कि Pushpa 2 के OTT राइट्स को Netflix की ओर से 275 करोड़ रुपये से अधिक में खरीदा गया है। इसके अलावा, रिपोर्ट्स के अनुसार, फैंस जल्द ही नेटफ्लिक्स पर Pushpa 1 और Pushpa 2 दोनों को देख पाएंगे।

Pushpa 2 OTT रिलीज डेट: Pushpa 2 के मुख्य कलाकार (Pushpa 2 Cast)

यहाँ आपको बता देते है कि Pushpa 2 में अल्लू अर्जुन, मास्टर ध्रुवन, रश्मिका मंदाना, फ़हाद फासिल, जगदीश प्रकाश बंडारी, जगपति बाबू, सुनील, अनसूया भारद्वाज, राव रमेश, शन्मुख, सत्या, तारक पोनप्पा, अजय और अन्य कई ने मुख्य भूमिका में काम किया है।

यह भी पढ़ें: साज़िश, बदला, जिंदा रहने की लड़ाई; भूल जाएंगे Mirzapur के कालीन भैया का खौफ, दिमाग घुमा देंगी ये वाली क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज

]]>
बेस्ट हैं Mukesh Ambani की Jio के ये वाले रिचार्ज प्लान, 2025 में डेटा और कॉलिंग की टेंशन खत्म, थर्ड वाला प्लान है सभी के लिए शानदार https://www.digit.in/hi/news/telecom/best-jio-recharge-plans-for-2025-from-mukesh-ambani-with-huge-benefits-in-all-category.html https://www.digit.in/hi/news/telecom/best-jio-recharge-plans-for-2025-from-mukesh-ambani-with-huge-benefits-in-all-category.html Sat, 14 Dec 2024 14:11:00 +0530

हम जानते हैं कि मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो इस समय भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है और इसके पास नए रिचार्ज प्लांस का एक बड़ा पोर्टफोलियो है। अगर आप 2025 में कोई नया रिचार्ज प्लान लेने का सोच रहे हैं, तो जियो ने इसके लिए एक बड़ी लिस्ट तैयार की है। इस लिस्ट में सभी प्रकार के प्लांस को ग्राहकों की सहूलियत के हिसाब से रखा गया है।

अगर आप जियो के ग्राहक हैं, तो ये प्लांस आपको जरूर पसंद आएंगे, क्योंकि इनमें 1GB से लेकर 3GB तक डेली डेटा, अलग-अलग वैलिडिटी ऑप्शंस, और OTT बेनिफिट्स के साथ आने वाले रिचार्ज शामिल हैं। इसके साथ ही, जियो के सस्ते से लेकर महंगे प्लांस तक सभी रेंज के ऑप्शन भी आपको मिल जाने वाले हैं। आइए अब इस लिस्ट पर एक नजर डालते हैं, जो 2025 में जियो के प्लांस को लेकर आपकी सभी समस्याओं को दूर करने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: Fukrey के चूचा, लाली और हन्नी की कॉमेडी पसंद करते हैं तो ये वाली 15 फिल्में भी कर देंगी लोटपोट, अभी के अभी फ्री में देख डालें, OTT पर पैसे खर्च करने की जरूरत ही नहीं!

1GB डेली डेटा वाले जियो प्लान:

₹209 का प्लान, 22 दिन की वैलिडिटी
₹249 का प्लान, 28 दिन की वैलिडिटी
इन प्लांस में अनलिमिटेड कॉलिंग और JioTV, JioCinema, और JioCloud का एक्सेस मिलेगा।

1.5GB डेली डेटा वाले जियो रिचार्ज प्लान:

₹199 का प्लान, 18 दिन की वैलिडिटी (27GB डेटा)
₹319 का प्लान, 30 दिन की वैलिडिटी
₹799 का प्लान, 84 दिन की वैलिडिटी, JioSaavn Pro सब्सक्रिप्शन शामिल।

2GB डेली डेटा वाले जियो प्लान:

₹198 का प्लान, 14 दिन की वैलिडिटी
₹349 का प्लान, 28 दिन की वैलिडिटी
₹1299 का प्लान, जिसमें 2GB डेली डेटा और Netflix एक्सेस शामिल है।

2.5GB और 3GB डेली डेटा वाले जियो प्लान:

₹399 का प्लान, 28 दिन की वैलिडिटी, 2.5GB डेली डेटा
₹1799 का प्लान, 84 दिन की वैलिडिटी, 3GB डेली डेटा और Netflix Basic के साथ OTT एक्सेस।

यहाँ आपको जानकारी के लिए यह भी बता देते है कि इन सभी प्लांस में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS का भी एक्सेस मिलता है, इसके अलावा 2GB डेली और उसके ऊपर के डेली डेटा प्लांस के साथ आपको Unlimited 5G डेटा का भी एक्सेस मिलता है।

जियो डेटा बूस्टर प्लान्स:

Jio के पास ₹51 से ₹151 तक के बूस्टर पैक उपलब्ध हैं, जो अतिरिक्त 4G डेटा प्रदान करते हैं।

यह भी पढ़ें: लॉन्च के बाद पहली दफा बिक रहा इतना सस्ता, देखें क्या है Vivo V40e का नया प्राइस, 4 पॉइंट्स में समझें पूरी डील

]]>
Suchir Balaji की मौत पर Elon Musk ने भी दी प्रतिक्रिया, OpenAI पर खड़े किए थे सवाल https://www.digit.in/hi/news/general/elon-musk-also-reacted-to-suchir-balaji-death.html https://www.digit.in/hi/news/general/elon-musk-also-reacted-to-suchir-balaji-death.html Sat, 14 Dec 2024 12:41:00 +0530

OpenAI के खिलाफ आवाज उठाने वाले 26 साल के भारतीय-अमेरिकी इंजीनियर Suchir Balaji की मौत ने सबको चौंका दिया है. वह 26 नवंबर को सैन फ्रांसिस्को में अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए. हालांकि, अधिकारी इसको आत्महत्या बता रहे हैं. लेकिन, कई लोग इस मौत पर सवाल खड़े कर रहे हैं.

Elon Musk ने क्या कहा?

इस पर अब फेमस लोगों की प्रतिक्रिया भी आनी शुरू हो गई है. अब Elon Musk ने भी Suchir Balaji की मौत पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने Suchir Balaji की मौत वाली खबर पर 'Hmm' लिखकर ट्वीट किया है. यानी इस मौत ने सभी को झकझोर दिया है.

आपको बता दें कि OpenAI के भी कई कर्मचारियों ने Suchir Balaji की मौत पर रिएक्शन दिया है. Suchir Balaji ने OpenAI के साथ बी काम किया है. इसके बाद उन्हें कंपनी की पॉलिसी सही नहीं लगी. कंपनी पर उन्होंने अमेरिकी कॉपीराइट कानूनों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था.

OpenAI पर सवाल

उन्होंने बताया कि OpenAI AI मॉडल को प्रशिक्षित करने के लिए जिस डेटा का इस्तेमाल करती है उसमें भारी गड़बड़ी है. उन्होंने बताया था कि बिना किसी परमिशन के लोगों के डेटा का इस्तेमाल किया था. उन्होंने बताया कि शुरू-शुरू में उन्हें कॉपीराइट को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं थी. लेकिन उन्होंने इसको समझने की कोशिश की तो पता चला कंपनी कितनी बड़ी गड़बड़ी कर रही है.

उन्होंने इसके लिए कंपनी के खिलाफ दायर मुकदमों को भी देखा. मुकदमे देखने के बाद उनको समझ में आया कि कंपनी गलत तरीके से लोगों का डेटा इस्तेमाल कर रही है. आपको बता दें कि भारतीय मूल के बालाजी क्यूपर्टिनो में पले-बढ़े और University of California Berkeley से पढ़ाई की हैं.

उन्होंने कंप्यूटर साइंस में डिग्री ली है. उनका मकसद एआई के जरिए रोग दूर करने पर काम करने पर था. इसके अलावा वे कई समाजिक मुद्दो को भी एआई के जरिए सॉल्व करना चाहते थे. बालाजी Scale AI और Helia में इंटर्नशिप करने के बाद, वह 2020 में OpenAI में शामिल हुए थे.

यह भी पढ़ें: OpenAI के खिलाफ आवाज, फिर रहस्यमयी मौत ने चौंकाया..कौन हैं भारतीय मूल के Suchir Balaji?

]]>
OpenAI को घुटनों पर ला सकते थे Suchir Balaji..लेकिन हो गई रहस्यमयी मौत, जानें आखिरी पोस्ट में क्या लिखा https://www.digit.in/hi/news/general/suchir-balaji-last-social-media-post-all-about-openai.html https://www.digit.in/hi/news/general/suchir-balaji-last-social-media-post-all-about-openai.html Sat, 14 Dec 2024 12:14:00 +0530

26 वर्षीय भारतीय-अमेरिकी और OpenAI के पूर्व शोधकर्ता Suchir Balaji की मौत ने सबको चौंका दिया है. वह 26 नवंबर 2024 को सैन फ्रांसिस्को में अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए. San Francisco Office of the Chief Medical Examiner के अनुसार, उनकी मौत का कारण आत्महत्या है. उन्होंने इसमें किसी भी तरह की गड़बड़ी की संभावना से इन्कार किया है.

Balaji ने इससे पहले सुर्खियां बटोरी थीं जब उन्होंने ChatGPT के विकास में OpenAI पर अमेरिकी कॉपीराइट कानूनों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था. OpenAI पहले से ही मुकदमों का सामना कर रहा है और Balaji की जानकारी कंपनी के खिलाफ मुकदमों में एक बड़ी भूमिका निभाने वाली थी.

Balaji न केवल OpenAI के काम करने के तरीके को लेकर आलोचक थे, बल्कि वे कॉपीराइट कानूनों के लिए भी एक बड़े समर्थक थे. उन्होंने अपने साथी ML रिसर्चर से इसके बारे में और अधिक जानकारी हासिल करने का आग्रह किया था. उनका आखिरी ट्वीट अब वायरल हो रहा है.

आखिरी ट्वीट में क्या कहा

अपने आखिरी ट्वीट में भी उन्होंने OpenAI में होने वाली गलत कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी शेयर की थी. उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें भी शुरू में इसके बारे में नहीं पता था. अपने आखिरी ट्वीट में, उन्होंने कहा "मैंने हाल ही में उचित उपयोग और जेनेरेटिव AI के बारे में NYT की एक स्टोरी में भाग लिया, और मैं इस बात को लेकर संशय में क्यों हूं कि "उचित उपयोग" कई जेनेरेटिव AI उत्पादों के लिए एक प्रशंसनीय बचाव होगा. मैंने इसके बारे में एक ब्लॉग पोस्ट (suchir.net/fair_use.html) भी लिखी.

उन्होंने बताया कि वे लगभग 4 वर्षों तक OpenAI में था और उनमें से पिछले 1.5 वर्षों तक ChatGPT पर काम किया था. उन्होंने बताया कि उन्हें शुरुआत में कॉपीराइट, उचित उपयोग आदि के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी. लेकिन कंपनी पर दायर किए गए मुकदमे को देखने के बाद वह इसको लेकर उत्सुक हो गए.

इस मुद्दे को बेहतर तरीके से समझने के बाद वह इस नतीजे पर पहुंचे कि कई जेनेरेटिव AI कंटेंट का उचित तरीके से उपयोग नहीं करते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि जाहिर बात है कि वह वकील नहीं हैं लेकिन उन्हें ऐसा लगता है कि गैर-वकीलों के लिए भी कानून को समझना महत्वपूर्ण है.

दवाब को लेकर उठे सवाल

कई OpenAI कर्मचारियों ने भी सोशल मीडिया पर उनकी मौत पर शोक व्यक्त किया है. Balaji के मामले में गलत काम की संभावना को नकार दिया गया है, लेकिन इससे सुरक्षा और व्हिसलब्लोअर को सामना करना पड़ने वाले दबाव को लेकर चिंताएं पैदा हुई हैं.

यह भी पढ़ें: OpenAI का पर्दाफाश करने वाले Suchir Balaji की रहस्यमयी मौत, कंपनी पर खड़े हुए कई सवाल!

]]>
OpenAI के खिलाफ आवाज, फिर रहस्यमयी मौत ने चौंकाया..कौन हैं भारतीय मूल के Suchir Balaji? https://www.digit.in/hi/news/general/voice-against-openai-then-mysterious-death-know-who-is-indian-origin-engineer-suchir-balaji.html https://www.digit.in/hi/news/general/voice-against-openai-then-mysterious-death-know-who-is-indian-origin-engineer-suchir-balaji.html Sat, 14 Dec 2024 11:52:00 +0530

चौंकाने वाली घटना सामने आई है. 26 साल के भारतीय-अमेरिकी और OpenAI के पूर्व शोधकर्ता Suchir Balaji की रहस्यमयी तरीके से मौत हो गई है. वह 26 नवंबर को सैन फ्रांसिस्को में अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए. अधिकारियों ने बाद में पुष्टि की उनकी मौत आत्महत्या थी.

हालांकि, लोग अभी भी इस मौत को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं. उन्होंने OpenAI की नीति के खिलाफ आवाज उठाई थी. वह खबरों में तब आये थे जब उन्होंने ChatGPT के डेवलप होने में OpenAI पर अमेरिकी कॉपीराइट कानूनों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था. उन्होंने तर्क दिया था कंपनी के AI मॉडल को प्रशिक्षित करने के तरीके में भारी गड़बड़ी थी.

कंपनी को जरूरी परमिशन नहीं- बालाजी

उनके अनुसार, इसके लिए कंपनी ने बिना किसी परमिशन के लोगों के डेटा का इस्तेमाल किया था. उन्होंने बताया था कि इन डेटा का इस्तेमाल करके कंपनी ने अपने मॉडल को ट्रेनिंग दी थी. इसके लिए जरूरी परमिशन नहीं लिए गए थे. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया था कि शुरू में उन्हें कॉपीराइट वगैरह के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी.

लेकिन कंपनी के खिलाफ दायर मुकदमे को देखने के बाद उन्होंने इसको समझने की कोशिश की. इसके बाद वह इस नतीजे पर पहुंचे कि कई जेनेरेटिव AI प्रोडक्ट्स के लिए उचित उपयोग एक बहुत ही असंभव बचाव है. इस बुनियादी कारण से कि वे ऐसे विकल्प बना सकते हैं जो उस डेटा से प्रतिस्पर्धा करते हैं जिस पर उन्हें प्रशिक्षित किया गया है.

Suchir Balaji कौन थे?

Balaji क्यूपर्टिनो में पले-बढ़े और University of California, Berkeley से कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई की थी. वहां पर उन्होंने पढ़ाई के दौरान ही रोगों को ठीक करने और बुढ़ापे से लड़ने जैसी दिक्कतों को दूर करने के लिए AI पर काम करने का फैसला लिया था.

Scale AI और Helia में इंटर्नशिप करने के बाद, वह 2020 में OpenAI में शामिल हुए थे. Balaji का नजरिया 2022 में बदल गया जब उन्हें OpenAI के GPT-4 प्रोजेक्ट के लिए इंटरनेट डेटा एकत्र करने और विश्लेषण करने का काम सौंपा गया था. फिर उन्हें अहसास हुआ कि इस प्रोसेस में कॉपीराइट कानूनों का उल्लंघन किया गया है. इसने कंटेंट क्रिएटर्स के अधिकारों को कमजोर किया है.

OpenAI के खिलाफ़ मुकदमों में Balaji की आवाज भी काफी महत्वपूर्ण बन गई. उनकी चुनौती को अदालती फाइलिंग के मंजूर कर लिया गया था. जिसमें कहा गया था कि OpenAI ने बिना अनुमति के कॉपीराइट सामग्री का इस्तेमाल किया है.

यह भी पढ़ें: OpenAI का पर्दाफाश करने वाले Suchir Balaji की रहस्यमयी मौत, कंपनी पर खड़े हुए कई सवाल!

]]>
OpenAI का पर्दाफाश करने वाले Suchir Balaji की रहस्यमयी मौत, कंपनी पर खड़े हुए कई सवाल! https://www.digit.in/hi/news/general/suchir-balaji-a-former-openai-researcher-and-whistleblower-found-dead.html https://www.digit.in/hi/news/general/suchir-balaji-a-former-openai-researcher-and-whistleblower-found-dead.html Sat, 14 Dec 2024 11:25:00 +0530

OpenAI के एक पूर्व रिसर्चर और व्हिसलब्लोअर Suchir Balaji की रहस्यमयी तरीके से मौत हो गई है. वह 26 नवंबर को सैन फ्रांसिस्को में अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए. अधिकारियों ने उनकी मौत को आत्महत्या करार दिया है. 26 साल का यह युवा केवल 3 महीने पहले ही सुर्खियां बटोर रहे थे. उन्होंने AI टूल ChatGPT को डेवलप करते समय OpenAI पर अमेरिकी कॉपीराइट कानूनों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था.

Balaji के आरोप

Balaji के आरोपों ने कंपनी के खिलाफ पहले से चल रहे मुकदमों में और भी कई बातें जोड़ दी थी. कंपनी पर लेखकों, पत्रकारों और प्रोग्रामरों ने मुकदमा दायर किया था. मुकदमा करने वालों ने दावा किया था कि AI मॉडल को प्रशिक्षित करने के लिए उनकी कॉपीराइट सामग्री का गैरकानूनी रूप से इस्तेमाल किया गया था.

आपको बता दें कि क्यूपर्टिनो में पले-बढ़े बालाजी ने UC Berkeley से कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई की थी. वह साल 2020 में OpenAI में शामिल हुए थे. शुरुआत में, वे रोगों को ठीक करने और बुढ़ापे से लड़ने जैसी बड़ी सामाजिक समस्याओं को हल करने के लिए AI की क्षमता को लेकर आशावादी थे.

यह भी पढ़ें: मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में ये 3 मुस्लिम देश टॉप पर, दूर-दूर तक नहीं है टक्कर, चौंका देंगी लिस्ट

हालांकि, 2022 आते-आते उनका नजरिया बदल गया जब वे OpenAI के डेटा एकत्र करने के तरीकों को लेकर चिंतित हो गए. Balaji ने दावा किया कि GPT-4 प्रोग्राम के लिए बड़ी मात्रा में इंटरनेट डेटा एकत्र करना "फेयर उपयोग" क़ानूनों का उल्लंघन है.

मुकदमे में अहम भूमिका

The New York Times को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि "अगर आप मेरे विश्वास पर विश्वास करते हैं, तो आपको कंपनी छोड़नी होगी." उन्होंने तर्क दिया कि OpenAI का दृष्टिकोण इंटरनेट इकोसिस्टम के लिए टिकाऊ नहीं था. OpenAI के खिलाफ मुकदमों में Balaji की रिसर्च महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली थी.

18 नवंबर को एक अदालती फाइलिंग में The New York Times के वकीलों ने उनका नाम "यूनिक और संबंधित दस्तावेज" वाले व्यक्ति के रूप में लिया. जो उनके मामले का समर्थन करते हैं. वह कम से कम 12 मौजूदा और पूर्व OpenAI कर्मचारियों में से एक थे जिन्हें बयानों से पहले अदालती फाइलिंग में लिस्टिंग की गई थी.

Balaji ने सार्वजनिक रूप से भी अपनी चिंताएं शेयर की थीं. अपनी पर्सनल वेबसाइट पर उन्होंने एक विश्लेषण पोस्ट किया जिसमें कहा गया था कि कोई भी ज्ञात कारक "यह समर्थन नहीं करता है कि ChatGPT अपने ट्रेनिंग डेटा का उचित उपयोग है." अब उनकी मौत ने व्हिसलब्लोअर पर पड़ने वाले दबाव को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं.

यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी जल्द दे सकते हैं खुशखबरी! लॉन्च हो सकता नया सस्ता Jio फोन, फटाफट चेक कर लें डिटेल्स

]]>
औंधे मुंह गिरा 12GB RAM वाले वॉटरप्रूफ Motorola Edge 50 Fusion का दाम, ये खूबियाँ देख तुरंत खरीदने दौड़ेंगे https://www.digit.in/hi/news/mobile-phones/moto-edge-50-fusion-available-at-discounted-price-on-flipkart-check-full-deal.html https://www.digit.in/hi/news/mobile-phones/moto-edge-50-fusion-available-at-discounted-price-on-flipkart-check-full-deal.html Fri, 13 Dec 2024 21:19:00 +0530

अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने के लिए फ्लिपकार्ट सेल का फायदा उठाने से चूक गए तो तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं, क्योंकि इस समय बिना किसी खास सेल के ही मोटोरोला के दमदार 5G स्मार्टफोन पर अच्छा खास डिस्काउंट मिल रहा है। ऐसे में अगर आप भी अपने लिए नया स्मार्टफोन तलाश रहे हैं, तो यह आपके लिए एक बेहतरीन मौका हो सकता है।

Motorola Edge 50 Fusion उन बेस्ट स्मार्टफोन्स में से एक है जिन्हें आप अभी खरीद सकते हैं। इस समय यह कई बढ़िया डिस्काउंट्स और ऑफर्स के साथ उपलब्ध है, जिनके साथ आप इसे बहुत ही कम दाम में अपने घर ले जा सकते हैं। आइए देखते हैं इस पर मिल रहे सभी ऑफर्स…

Motorola Edge 50 Fusion पर फ्लिपकार्ट डिस्काउंट और ऑफर्स

इस स्मार्टफोन के 8GB रैम और 128GB वेरिएंट की कीमत असल में फ्लिपकार्ट पर 25,999 रुपए है। हालांकि, फ्लिपकार्ट इस समय आप इस पर 11 प्रतिशत की सीधी छूट पा सकते हैं। इस तरह यह डिवाइस वेबसाइट पर 22,999 रुपए में लिस्टेड है, यानि आप पूरे 3000 रुपए की बचत कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Vivo X200 Pro बनाम Oppo Find X8 Pro: DSLR को टक्कर देने वाले कैमरा से लैस दोनों फोन्स की तुलना, देखें, दोनों का डिजाइन, बैटरी और परफॉरमेंस

इसके अलावा Axis, IDFC और HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड्स पर आप 2250 रुपए तक का डिस्काउंट पा सकते हैं, जिससे इसकी कीमत घटकर 20,749 रुपए हो जाएगी। साथ ही फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5% कैशबैक भी मिल रहा है। इतना ही नहीं, अपना पुराना फोन एक्सचेंज करके आप 14,500 रुपए तक का डिस्काउंट और पा सकते हैं। आप इसे 3834 रुपए की नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन पर भी खरीद सकते हैं।

मोटोरोला एज 50 फ्यूजन के स्पेक्स और फीचर्स

यह फोन 6.7-इंच OLED डिस्प्ले के साथ आता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1600 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। इस डिवाइस को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से सुरक्षित किया गया है। इस स्मार्टफोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 SoC से पॉवर मिलती है, जिसे 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है।

जहां तक कैमरा की बात है, इसमें बैक पर एक ड्यूल कैमरा सेटअप है। इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है। फोन के फ्रन्ट पर सेल्फ़ी के लिए 32MP का कैमरा है। यह डिवाइस IP68 रेटिंग के साथ आता है। इसमें 5000mAh की पॉवरफुल बैटरी है जो 68W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़ें: भूल जाएंगे Fukrey के चूचा की मस्ती भरी कॉमेडी, जब OTT पर देख लेंगे ये वाली मज़ेदार फिल्में, चौथी वाली तो देखते ही बन जाएगी फेवरेट!

]]>
साल 2024 में YouTube पर ‘मैरून कलर सड़िया’ समेत इन Shorts का जलवा, इन चैनल्स का रहा दबदबा https://www.digit.in/hi/news/general/youtube-top-videos-of-the-year-check-out-full-list-here.html https://www.digit.in/hi/news/general/youtube-top-videos-of-the-year-check-out-full-list-here.html Fri, 13 Dec 2024 18:59:00 +0530

YouTube सबसे पॉपुलर वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है. इस पर रोज लाखों वीडियो अपलोड किए जाते हैं. साल 2024 खत्म होने वाला है, ऐसे में YouTube ने इस साल भारत में सबसे ज्यादा खोजे और देखे जाने वाले वीडियो के बारे में बताया है. YouTube ने उन क्रिएटर्स के बारे में बताया है जिनका इस साल दबदबा रहा.

YouTube की यह लिस्ट दिखाता है कि भारत में इस साल ICC Men's T20 वर्ल्ड कप, इंडियन प्रीमियर लीग और लोकसभा चुनाव जैसी प्रमुख घटनाओं को लोगों ने काफी सर्च किया और इससे जुड़े वीडियो को देखा. लोगों ने अनंत अंबानी की शादी के वीडियो देखने में भी काफी दिलचस्पी दिखाई.

YouTube पर साल 2024 में ये रहे ट्रेडिंग सब्जेक्ट:

  • ICC Men's T20 World Cup
  • इंडियन प्रीमियर लीग
  • मोये मोये (एक फेमस ट्रेंड)
  • भारत में लोकसभा चुनाव
  • अज्जू भाई (एक जाना-माना किरदार)
  • रतन नवल टाटा
  • अनंत अंबानी की शादी
  • Kalki 2898 AD (फिल्म)
  • दिलजीत दोसांझ (एक प्रसिद्ध गायक)
  • पेरिस 2024 में ओलंपिक खेल

यह भी पढ़ें: Maharaja जैसी खतरनाक है ये 5 मूवी, फाड़ देंगी दिमाग की नसें, टर्न और ट्विस्ट देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

2024 के टॉप YouTube क्रिएटर्स:

साल 2024 में फेमस YouTube क्रिएटर्स की लिस्ट ने चौंका दिया है. इसमें कई ऐसे क्रिएटर्स भी शामिल हैं जिनका नाम कई लोगों ने पहली बार सुना है. हालांकि, ये सभी इस साल टॉप क्रिएटर्स की लिस्ट में शामिल हैं. पॉपुलर कंटेंट क्रिएटर्स Mr. Beast ने भी भारत के लोगों का ध्यान अपनी ओर काफी खींचा.

  • Mr. Beast
  • फिल्मी सूरज (अभिनेता)
  • Sujal Thakkar
  • KL Bro Biju Ritwik
  • UR-Cristiano
  • Box of Vengeance
  • Stokes Twins
  • Priyal Kukhreja
  • Album Creations
  • Unknown Boy Varun

इन सब के अलावा YouTube ने साल के सबसे ज्यादा स्ट्रीम किए गए गाने भी बताए हैं. इसमें महेश बाबू का तेलुगु हिट "Kurchi Madathapetti" टॉप पर है. आइए आपको 2024 में सबसे ज्यादा स्ट्रीम किए गए गानों की लिस्ट बताते हैं.

  • Kurchi Madathapetti
  • JALE 2
  • आज की रात
  • Matak Chaalungi
  • Nimbu Kharbuja Bhail 2
  • तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया
  • O Mahi by Arijit Singh
  • Gulabi Sari
  • अपने लबर को धोका दो
  • आई नहीं

इस साल YouTube Shorts भी काफी हिट साबित हुए. कई यूजर्स ने छोटे वीडियो यानी शॉर्ट्स में म्यूजिक का जमकर इस्तेमाल किया. इस वजह से कंपनी ने YouTube Shorts के लिए पॉपुलर गानों की भी लिस्ट को शेयर किया है.

  • DHANA
  • Super Slowed
  • Jujalarim Funk
  • तौबा तौबा
  • Gulabi Sari
  • तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया
  • Jale 2
  • Masha Ultrafunk
  • आज की रात
  • Maroon Colour Sadiya

इस साल के ट्रेंड ने दिखाया कि लोगों ने राजनीति से लेकर मनोरंजन तक में अपनी दिलचस्पी दिखाई. गानों में भोजपुरी गाने को भी लोगों ने काफी स्ट्रीम किया. इस वजह से टॉप गाने स्ट्रीमिंग में कई भोजपुरी गाने भी शामिल हैं. राजनीति में भी लोगों ने इस साल चुनाव होने की वजह से काफी दिलचस्पी दिखाई.

यह भी पढ़ें: मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में ये 3 मुस्लिम देश टॉप पर, दूर-दूर तक नहीं है टक्कर, चौंका देंगी लिस्ट

]]>
भूल जाएंगे बढ़िया से बढ़िया डील, जब इतना सस्ता मिल जाएगा iPhone 16 Pro, यहाँ लगी पड़ी है खरीदने वालों की भीड़, आप भी लग लो लाइन में https://www.digit.in/hi/news/mobile-phones/iphone-16-pro-cheapest-price-deal-check-offer-and-discount.html https://www.digit.in/hi/news/mobile-phones/iphone-16-pro-cheapest-price-deal-check-offer-and-discount.html Fri, 13 Dec 2024 17:31:00 +0530

एप्पल ने सितंबर में iPhone 16 सीरीज़ लॉन्च की थी, जिसमें चार मॉडल्स कंपनी की ओर से पेश किए गए थे, यह फोन iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max के तौर पर लॉन्च हुए थे। iPhone 16 Pro की शुरूआत Rs 1,19,900 की कीमत से हुई थी। हालांकि, आपको जानकारी के लिए बता देते है कि यह प्राइस iPhone के 128GB वेरिएंट का है, इस समय इतना महंगा ये फोन आपको Rs 80,500 में खरीदने के लिए मिल रहा है। अब ऐसी डील में अगर आपने इस फोन को नहीं खरीदा यह ऑफर आपको फिर से कभी नहीं मिलने वाला है।

इतना सस्ता कैसे मिलेगा iPhone 16 Pro?

अगर आप सोच रहे हैं कि आखिर 1 लाख 20 रुपये की कीमत में आने वाला फोन आपको 80 हजार में कैसे मिल सकता है। आइए जानते है कि यह डील आपको कैसे मिलने वाली है। Flipkart कुछ बेहतरीन डिस्काउंट्स दे रहा है। तो, अगर आप एक नया हाई-एंड iPhone खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो यह सही समय है। ध्यान दें कि इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपके पास एक अच्छे कंडीशन वाला पुराना स्मार्टफोन होना चाहिए जिसे आप एक्सचेंज ऑफर में दे सकें। अगर आपके पास एक बेहतरीन कंडीशन वाला पुराना फोन है तो आपको इस डील का लाभ उठा लेना चाहिए, नहीं तो अभी आपके लिए यह जानकारी किसी काम की नहीं है।

यह भी पढ़ें: Box Office ही नहीं दर्शकों को भी हिला चुकी हैं 2024 की ये 8 बेस्ट फिल्में, नहीं देखी तो अभी बना लें प्लान, पॉपकॉर्न भी खरीद ले आयें

iPhone 16 Pro पर डिस्काउंट और ऑफर

जैसा कि मैंने ऊपर बताया, iPhone 16 Pro लॉन्च के समय Rs 1,19,900 में लॉन्च किया गया था, इस समय भी इस फोन का लिस्टिंग प्राइस फ्लिपकार्ट पर यही है। अब, Flipkart ने इस स्मार्टफोन पर ₹38,150 तक का एक्सचेंज डिस्काउंट दिया है। हालांकि, इसके लिए जैसे कि मैंने आपको पहले भी बताया है कि एक अच्छी कंडीशन वाला पुराना फोन होना चाहिए। इस पुराने फोन को एक्सचेंज करके आप नए फोन को सस्ते में खरीद सकते हैं। अगर आपको फुल एक्सचेंज मिल जाए तो आप Phone 16 Pro को केवल और केवल Rs 81,750 में खरीद सकते हैं। इसके साथ-साथ कुछ बैंक ऑफर्स का भी आप लाभ उठा सकते हैं। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं:

  • HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 12 महीने की EMI करवाने पर आपको 1000 रुपये के आसपास का डिस्काउंट मिल सकता है।
  • HDFC बैंक पिक्सल क्रेडिट कार्ड के द्वारा 12 महीने की EMI करवाने पर आपको ₹1,500 तक का डिस्काउंट दिया जा सकता है।
  • Federal बैंक क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजेक्शन से लेनदेन करने पर आपको ₹1,250 तक का डिस्काउंट मिल सकता है।

अगर आपको दोनों ही डिस्काउंट मिल जाते हैं तो इन दोनों को जोड़ दिया जाए तो इसके बाद आप iPhone 16 Pro को केवल और केवल Rs 80,250 में खरीद सकते हैं।

iPhone 16 Pro के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर

iPhone 16 Pro में 6.3 इंच की LTPO OLED डिस्प्ले है, जो HDR10, Dolby Vision और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। इस फोन में एप्पल की ओर से A18 Pro चिप रखा गया है, साथ ही साथ इसमें 8GB RAM और 1TB तक की स्टोरेज भी आपको दी जा रही है। यह iOS 18 पर काम करता है और इसमें Apple Intelligence भी है। फोन में 48MP का मेन कैमरा, 12MP का पेरिस्कोप लेंस और 48MP का अल्ट्रावाइड लेंस है। इसके अलावा इसमें 3582mAh की बैटरी है जो 25-वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़ें: Vivo X200 Pro बनाम Oppo Find X8 Pro: DSLR को टक्कर देने वाले कैमरा से लैस दोनों फोन्स की तुलना, देखें, दोनों का डिजाइन, बैटरी और परफॉरमेंस

]]>
Airtel-Jio के खिलाफ BSNL ने खोला मोर्चा.. केवल 333 रुपये में हर महीने 1300GB डेटा और अनलिमिटेड कॉल https://www.digit.in/hi/news/telecom/bsnl-offers-massive-1300gb-monthly-data-for-rs-333.html https://www.digit.in/hi/news/telecom/bsnl-offers-massive-1300gb-monthly-data-for-rs-333.html Fri, 13 Dec 2024 14:15:00 +0530

BSNL के ज्यादातर प्लान्स Airtel और Jio से बेहतर होते हैं. इस वजह से लोग BSNL की ओर शिफ्ट हो रहे हैं. अब BSNL ने फिर से एक धमाका किया है. कंपनी इंटरनेट यूजर्स के लिए Winter Bonanza ऑफर लेकर आई है. इस बार सरकारी कंपनी BSNL 6 महीने के लिए बंपर डेटा दे रही है.

इस प्लान के तहत यूजर्स को हर महीने 1300GB हाई-स्पीड डेटा मिलेगा. यह प्लान डेटा स्ट्रीमिंग, ब्राउजिंग और दूसरे इंटरनेट संबंधित कामों के लिए काफी अच्छा है. हालांकि, इस ऑफर का फायदा दिल्ली और मुंबई के यूजर्स को नहीं मिलेगा. देश के ज्यादातर हिस्सों में यह ऑफर काम कर रहा है.

हम बात कर रहे हैं BSNL के ₹1999 वाले फाइबर प्लान की. केवल ₹1,999 में आप 6 महीने के लिए BSNL की Bharat Fiber ब्रॉडबैंड सर्विस का फायदा ले सकते हैं. आपको हर महीने पहले 1300GB डेटा के लिए 25Mbps तक की गति से इंटरनेट एक्सेस मिलेगा. इसके बाद स्पीड कम होकर 4Mbps हो जाती है. इस दौरान यूजर्स लैंडलाइन फोन का इस्तेमाल करके अनलिमिटेड कॉल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में ये 3 मुस्लिम देश टॉप पर, दूर-दूर तक नहीं है टक्कर, चौंका देंगी लिस्ट

BSNL का 599 रुपये वाला प्लान

आपको बता दें कि इसके अलावा BSNL ने ₹599 मोबाइल प्लान भी शुरू किया है. यह प्लान यूजर्स को 84 दिन के लिए सर्विस देता है. इससे डेली 3GB हाई-स्पीड डेटा यूजर्स के लिए उपलब्ध करवाया जाता है. इस प्लान की पूरी वैलिडिटी के दौरान कुल 252GB डेटा दिया जाता है.

इसके अलावा इस प्लान के साथ यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर देशभर में अनलिमिटेड कॉल कर सकते हैं. यूजर्स को डेली 100SMS भेजने का भी सुविधा भी कंपनी देती है. इस प्लान की कीमत लगभग 200 रुपये मंथली पड़ती है. यानी इस अफोर्डेबल प्लान के साथ रोज 3GB हाई-स्पीड डेटा दिया जाता है.

Jio और Airtel यूजर्स के लिए भी नए प्लान

आपको बता दें कि हाल ही में Jio ने New Year प्लान पेश किया है. इसके अलावा Airtel ने भी ₹398 रुपये वाला प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान के साथ यूजर्स को 28 दिन के लिए अनलिमिटेड कॉल, अनलिमिटेड 5G डेटा और 2GB हाई-स्पीड डेटा दिया जाता है. इस प्लान के साथ Disney+ Hotstar Mobile का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है.

यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी जल्द दे सकते हैं खुशखबरी! लॉन्च हो सकता नया सस्ता Jio फोन, फटाफट चेक कर लें डिटेल्स

]]>
काल बन रहा गूगल मैप, रास्ते से भटकाया और फिर उतारा मौत के घाट, देखें कहाँ हुआ ये हादसा, इस्तेमाल करते समय रखें ये सावधानी https://www.digit.in/hi/news/general/google-maps-ones-again-misled-the-way-one-young-man-dead-one-critically-injured.html https://www.digit.in/hi/news/general/google-maps-ones-again-misled-the-way-one-young-man-dead-one-critically-injured.html Fri, 13 Dec 2024 13:20:00 +0530

Google Maps को लेकर हाल ही में कुछ ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि यह ऐप लोगों को गलत रास्ता दिखा रहा है। पिछले हफ्ते उत्तर प्रदेश के दो मामले सामने आए थे कि गूगल मैप्स के गलत रास्ते पर ले जाने के कारण कार एक्सिडेंट में लोगों की मौत हुई। उसके बाद हाल में दिल्ली से धामपुर जा रहे एक युवक को भी गूगल मैप्स के ही कारण मौत का सामना करना पड़ा।

एक महीने में तीसरा मामला

आज हम आपको जिस मामले के बारे में बताने जा रहे हैं वह एक महीने के अंदर तीसरा केस है, जिसमें इस ऐप के गलत रास्ता बताने के कारण व्यक्ति को अपनी जान देनी पड़ी।

गूगल मैप्स ने भटकाया रास्ता

बीते दिनों बरेली के बाद अब बिजनौर से एक मामला सामने आया है जिसमें बाइक पर सवार दो युवक मैप के बताए गए रास्ते पर जाने के कारण भटक गए और उनमें से एक की जान चली गई, तो वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। यह दर्दनाक हादसा उनके साथ बुधवार को बिजनौर के नहटौर क्षेत्र में हुआ। घायल युवक से पता चला कि वे बिजनौर के धामपुर के रहने वाले हैं और उस रात दिल्ली से घर लौट रहे थे।

इस हादसे में नाजिर नाम के युवक की मौत हो गई जिसकी उम्र केवल 23 साल थी। उसका घायल हुआ साथी अमन 21 साल का है। पुलिस के मुताबिक, ये दोनों जिला बिजनौर के कस्बा धामपुर के मोहल्ला बंदूकचियान के रहने वाले हैं और दिल्ली में एल्यूमिनियम फ्रेमिंग का काम किया करते थे। बाइक पर धामपुर लौटते समय उन्होंने गूगल मैप का सहारा लिया और रास्ता भटक गए।

यह भी पढ़ें: देसी कंपनी Lava ने चुपके से लॉन्च कर दिया ये वाला सस्ता फोन, खरीदना चाहते हैं तो 5 पॉइंट्स में समझ लें सही रहेगा या नहीं

नाजिर और अमन को नए रास्ते का सही अंदाज़ा नहीं हुआ जिसके कारण उनकी बाइक सड़क के किनारे पर लगे एक खंभे से टकरा गई। दोनों बुरी तरह घायल हो चुके थे, जो देखकर लोग उन्हें CHC ले गए। लेकिन डॉक्टरों ने बताया कि नाजिर की मौत हो चुकी है। पुलिस ने नाजिर की बॉडी उसके घरवालों को सौंप दी, क्योंकि उसके परिवार ने कानूनी कार्रवाई करने से इनकार कर दिया।

Google Maps इस्तेमाल करते समय रखें ये सावधानी

  • हमेशा अपने आसपास का और सड़क पर ध्यान रखें।
  • गाड़ी चलाते समय बार-बार फोन न देखें।
  • समय से पहले अपने रास्ते को ध्यान में रखें।
  • जब भी संभव हो, वॉइस कमांड का इस्तेमाल करें।
  • दिशाओं की पुष्टि करने के लिए सड़क के संकेतों को डबल-चेक करें, खासकर अनजान क्षेत्रों में।

यह भी पढ़ें: नया सीज़न नए ट्विस्ट; Mismatched Season 3 आज हो रहा रिलीज़, देखें प्लॉट, कास्ट और अन्य डिटेल्स

]]>
WhatsApp ने चुपके से बढ़ा दी कॉल क्वालिटी, ऐप से बातचीत के दौरान दिखेंगे ये बदलाव, मजा होगा दोगुना! https://www.digit.in/hi/news/apps/whatsapp-just-improved-calling-experience-with-this-latest-update.html https://www.digit.in/hi/news/apps/whatsapp-just-improved-calling-experience-with-this-latest-update.html Fri, 13 Dec 2024 12:55:00 +0530

WhatsApp इस साल भी सबसे पॉपुलर मैसेजिंग ऐप रहा. इसकी लोकप्रियता को देखते हुए लग रहा है कि अगले कई सालों तक इसका इस्तेमाल किया जाएगा. WhatsApp यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के नए-नए अपडेट भी जारी करता रहता है. अब कंपनी ने WhatsApp कॉल के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए एक अपडेट पेश किया है.

WhatsApp ने हाल ही में कई अपडेट्स पेश किया है. इसमें एक अपडेट डेस्कटॉप और मोबाइल पर ऑडियो और वीडियो कॉलिंग एक्सपीरियंस को बढ़ाना भी है. कंपनी नए अपडेट के जरिए वीडियो कॉल के लिए 10 इफैक्ट्स का एक सेट भी पेश किया है. इसमें यूजर्स को पपी ईयर, अंडरवाटर सीन्स जैसे इफैक्ट्स मिलेंगे.

इसके अलावा कंपनी ने एक और फीचर जारी किया है. इससे आप ग्रुप में सबको परेशान किए बिना ही खास यूजर्स को कॉल कर सकते हैं. पहले ग्रुप कॉल करने पर सभी यूजर्स के पास कॉल जाने लगता था. अब यूजर्स कॉल करने से पहले ग्रुप में से कॉल करने वाले यूजर्स को सेलेक्ट कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: WhatsApp में आया Apple जैसा फीचर! जानकर नाचने लगेंगे यूजर्स, चैटिंग होगी काफी मजेदार

डेस्कटॉप टैब में ऐड किए गए ज्यादा ऑप्शन्स

WhatsApp ने डेस्कटॉप कॉल को भी अपडेट किया है. कंपनी ने कॉल टैब में ज्यादा ऑप्शन को जोड़कर अपने डेस्कटॉप ऐप को भी बेहतर बनाया है. इस अपडेट से अब आप ऐप से सीधे कॉल शुरू कर सकते हैं, कॉल लिंक बना सकते हैं या नंबर डायल कर सकते हैं. कंपनी ने कॉल क्वालिटी को भी बेहतर बनाने के लिए अपडेट दिया है.

WhatsApp कॉल अब ज्यादा बेहतर

इससे डेस्कटॉप या मोबाइल पर कॉल अब ज्यादा विश्वसनीय हैं. WhatsApp के वन-टू-वन और ग्रुप कॉल दोनों ही अब हाई-रेज्योलूशन वीडियो और बेहतर पिक्चर क्वालिटी के साथ काम करेंगे. यह सभी फीचर्स WhatsApp के लेटेस्ट अपडेट के साथ ऐड किए गए हैं. इस महीने की शुरुआत में भी कंपनी ने एक फीचर पेश किया था.

इस फीचर से वॉट्सऐप चैटिंग के दौरान रियल-टाइम अपडेट के लिए टाइपिंग इंडिकेटर फीचर को पेश किया गया है. इस फीचर से टाइप कर रहे यूजर की प्रोफाइल फोटो के साथ विज़ुअल क्यू दिखाई देते हैं, जो वन-टू-वन और ग्रुप चैट दोनों चैटिंग कम्युनिकेशन को बेहतर बनाता है. आपको बता दें कि पिछले महीने वॉट्सऐप ने वॉयस मैसेज को भेजना ज्यादा सुविधाजनक बना दिया था. इसके लिए कंपनी ने मैसेज ट्रांसक्रिप्ट फीचर को रोल आउट किया था

यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी जल्द दे सकते हैं खुशखबरी! लॉन्च हो सकता नया सस्ता Jio फोन, फटाफट चेक कर लें डिटेल्स

]]>
देसी कंपनी Lava ने चुपके से लॉन्च कर दिया ये वाला सस्ता फोन, खरीदना चाहते हैं तो 5 पॉइंट्स में समझ लें सही रहेगा या नहीं https://www.digit.in/hi/news/mobile-phones/lava-o3-pro-launched-in-india-check-price-and-top-5-specs.html https://www.digit.in/hi/news/mobile-phones/lava-o3-pro-launched-in-india-check-price-and-top-5-specs.html Fri, 13 Dec 2024 12:33:00 +0530

Lava ने इंडिया के बाजार में चुपके से एक नए फोन Lava O3 Pro को लॉन्च कर दिया गया है, यह फोन 7000 रुपये के अंदर की कीमत में आता है। इस प्राइस में लावा के इस देसी फोन में आपको काफी कुछ मिलता है। अब ऐसे में आपको यह भी जान लेना जरूरी है कि क्या आपको इस फोन को खरीदना चाहिए। अगर आप इसे सस्ते में खरीदना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले इस फोन के बारे में कुछ बातों को जान लेना बेहद जरूरी है। आइए 5 पॉइंट्स में समझते हैं कि आखिर लावा का यह सस्ता फोन आपके कैसा होने वाला है।

Lava O3 Pro का इंडिया प्राइस क्या है?

Lava O3 Pro स्मार्टफोन को इंडिया में कंपनी ने 4GB रैम और 128GB स्टॉरिज के साथ लॉन्च किया है, इस फोन का प्राइस देश में केवल 6,999 रुपये के आसपास है। आप इस फोन को Amazon India से खरीद सकते हैं, आप इसे ग्लॉसी ब्लैक, ग्लॉसी पर्पल और ग्लॉसी व्हाइट कलर में खरीद सकते हैं। अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो आइए इसके बारे में एक एक चीज को देखते और जानते हैं। अभी के लिए आपको बता देते है कि lava के इस फोन को Amazon India पर सेल के लिए भी लाया जा चुका है, आप इसे यहीं से खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Oppo Reno 13 बनाम Oppo Reno 13 Pro: कौन सा फोन रहेगा बेस्ट, खरीदने से पहले देख लें दोनों की तुलना

5 पॉइंट्स में समझ लें क्यों खरीदना चाहिए lava का ये फोन?

अगर आप Lava के इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो आपको इस फोन के स्पेक्स के बारे में जानकारी ले लेना जरूरी है। हम आपको इसके स्पेक्स को अलग अलग बताने वाले हैं, जिससे आपको यह जानकारी मिल जाने वाली है कि आपके लिए यह फोन कैसा होने वाला है।

Lava O3 Pro स्मार्टफोन सबसे पहले तो इतना सस्ता है कि इसे कोई भी एंट्री-लेवल फोन खरीदने वाला व्यक्ति खरीद सकता है। इसकी कीमत मात्र 6,999 रुपये है। हालांकि Amazon India पर आप कई ऑफर के साथ इस फोन को बेहद ही सस्ते में खरीद सकते हैं। आइए अब इसे खरीदने वाले कुछ अन्य पॉइंट्स भी बताते हैं।

  • Lava O3 Pro स्मार्टफोन में एक 6.56-इंच की LCD HD+ डिस्प्ले मिलती है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट से लैस है।
  • फोन में आपको Unisoc T606 प्रोसेसर भी मिलता है, इसके अलावा फोन में आपको 4GB रैम और 128GB स्टॉरिज भी मिलती है। आपको फोन में वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी मिलता है। इसके अलावा आपको स्टॉरिज को बढ़ाने का ऑप्शन भी मिल रहा है।
  • Lava के इस फोन को कंपनी ने एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च किया है, जो आपको एक बेहतरीन सॉफ्टवेयर अनुभव देता है।
  • फोन में एक 5000mAh की बैटरी भी मिलती है, जो 10W के चार्जिंग क्षमता से लैस है। आइए अब फोन के कैमरा के बारे में जानते हैं।
  • लावा के इस फोन में आपको एक 50MP का मेन कैमरा मिलता है। इसमें एक AI Lens भी है। इसके अलावा फोन में आपको LED फ्लैश लाइट भी मिलती है।
  • इसके अलावा फोन में एक 8MP का सेल्फ़ी कैमरा भी है। फोन में एक साइड-फेसिंग फिंगरप्रिन्ट सेन्सर मिलता है। इसमें फेस अनलॉक भी है।

यह भी पढ़ें: Redmi Note 14 5G की पहली सेल आज; क्यों खरीदना चाहिए 4 पॉइंट्स में समझें और 4 ऑल्टरनेटिव फोन भी देखें

]]>
नया सीज़न नए ट्विस्ट; Mismatched Season 3 आज हो रहा रिलीज़, देखें प्लॉट, कास्ट और अन्य डिटेल्स https://www.digit.in/hi/news/entertainment/mismatched-season-3-release-date-in-india-plot-cast-when-and-where-to-watch.html https://www.digit.in/hi/news/entertainment/mismatched-season-3-release-date-in-india-plot-cast-when-and-where-to-watch.html Fri, 13 Dec 2024 12:02:00 +0530

Mismatched Season 3 OTT Release Today: नेटफ्लिक्स की पॉपुलर रोमांटिक सीरीज़ में प्यार और कनेक्शन की तरह कोल्ड कॉफ़ी एक बार फिर से पक रही है। भारत के पसंदीदा ऑन-स्क्रीन कपल डिम्पल (प्राजक्ता कोली) और ऋषि (रोहित सराफ) एक बार फिर हमें याद दिलाने आ रहे हैं कि हमें एक ही बार में उनसे प्यार क्यों हुआ। Mismatched Season 3 आज, 13 दिसंबर को OTT प्लेटफॉर्म Netflix पर रिलीज हो रहा है।

Mismatched Season 3 से क्या उम्मीद की जा सकती है?

ऋषि और डिम्पल की बढ़ती हुई लव स्टोरी

मिसमैच्ड के पिछले सीज़न में हमने प्यार और सारी चुनौतियों के बीच डिम्पल और ऋषि के बीच बढ़ती हुई केमिस्ट्री को देखा। सीज़न 3 उस आइकॉनिक कोल्ड कॉफी सीन से शुरू होता है जो सबसे पहले उन्हें एक साथ लाई थी। अब वो अरावली इंस्टीट्यूट से हैदराबाद में एक नए कैम्पस में आ गए हैं, जहां ऋषि वह जिंदगी गुजार रहा है जिसके बारे में डिम्पल ने सपना देखा था। यह नया सीज़न उनके विकसित हो रहे रिश्ते पर केंद्रित है, जो दो जिंदगी जीने के आइडिया -- एक असली और एक वर्चुअल -- को एक्सप्लोर करता है, साथ ही उनके असली इरादों का भी खुलासा होता है।

अब सवाल यह उठता है कि क्या उनकी लव स्टोरी इस "बेटरवर्स" में और बेहतर होगी?

यह भी पढ़ें: iPhone 15 पर मिल रहा छप्परफाड़ डिस्काउंट, देखें खरीदने के 4 बड़े कारण, न खरीदने का बस एक

सिद्धार्थ और ज़ीनत की नई शुरुआत + अनमोल और विनी का बढ़ता हुआ बॉन्ड

डिम्पल और ऋषि के अलावा इसमें आपको एक और लव स्टोरी देखने को मिलने वाली है जो सिड सर (रणविजय सिंह) और ज़ीनत (विद्या मालवडे) की है। अतीत में चुनौतियों का सामना करने के बाद अब वो पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों तरह से एक नई शुरुआत कर रहे हैं। साथ ही हम अनमोल (तारुक रैना) और विनी (एहसास चन्ना) के बीच खिलता हुआ रोमांस भी देखेंगे। उनकी इस यात्रा में हम उभरते हुए यंग लव की मुश्किलों को देखने की उम्मीद कर सकते हैं।

Mismatched Season 3 की कास्ट और क्रू

यह सीरीज RSVP Movies द्वारा बनाई गई है और यह संध्या मेनन की किताब "When Dimple Met Rishi" पर आधारित है, जो एक यंग-एडल्ट सीरीज है जो और भी गहरे कनेक्शंस, नए साथियों और दिल टूटने के साथ लौटती है। मिसमैच्ड सीज़न 3 में अभिनव शर्मा, मुस्कान जाफरी, लॉरेन रॉबिनसन, गरिमा याज्ञनिक, क्षिती जोग, जतिन सियाल, दीपानिता शर्मा और अक्षत सिंह भी हैं। इसे गजल धालीवाल द्वारा, आर्श वोरा, सुनैना कुमारी, नंदिनी गुप्ता और अक्षय झुंझुनवाला द्वारा लिखा गया है।

यह भी पढ़ें: Oppo Reno 13 बनाम Oppo Reno 13 Pro: कौन सा फोन रहेगा बेस्ट, खरीदने से पहले देख लें दोनों की तुलना

]]>
OnePlus 13 के लॉन्च से पहले ही सस्ता हुआ 65000 रुपये वाला OnePlus 12, अब मिल रहा इतना सस्ता कि दौड़ कर खरीद लेंगे https://www.digit.in/hi/news/mobile-phones/oneplus-12-available-with-huge-discount-on-amazon-sale-check-discounted-price.html https://www.digit.in/hi/news/mobile-phones/oneplus-12-available-with-huge-discount-on-amazon-sale-check-discounted-price.html Fri, 13 Dec 2024 10:32:00 +0530

हम जानते है कि OnePlus 13 का ग्लोबल लॉन्च अब बेहद ही करीब है, हालांकि, इस लॉन्च से पहले ही कंपनी का OnePlus 12 अब Amazon पर डिस्काउंटेड प्राइस पर दिया जा रहा है। OnePlus 12 को इस साल जनवरी में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया था, और इसे एक बेहतरीन Android फ्लैगशिप स्मार्टफोन माना जाता है। वनप्लस का फोन एक शानदार डिस्प्ले, फ्लैगशिप-लेवल कैमरा और अन्य काफी कुछ के साथ आता है।

अगर आप अपने लिए एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हैं, लेकिन iPhone नहीं लेना चाहते, तो OnePlus 12 आपके लिए बेस्ट चॉइस हो सकता है, हालांकि अगर आप OnePlus 13 के लॉन्च का इंतज़ार कर रहे हैं, तो आप कर सकते हैं, लेकिन इस समय OnePlus 12 आपको सस्ते में मिल रहा है, इस कारण आप इस फोन को भी ले सकते हैं। असल में वनप्लस 12 को आप इस समय 50,000 रुपये से कम कीमत में खरीद सकते हैं। Amazon पर यह स्मार्टफोन इंस्टेंट डिस्काउंट, बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर के साथ उपलब्ध है। OnePlus 12 को 50,000 रुपये से कम में कैसे खरीदें? आइए आपको इस बारे में ही पहले बताते हैं।

यह भी पढ़ें: Jio New Year Offer: बेटे की शादी पर भी मुकेश अंबानी ने नहीं दिया था ऐसा तोहफा, डिटेल्स देख खुशी से झूम उठेंगे

Amazon पर OnePlus 12 पर डिस्काउंट

OnePlus ने इस हाई-एंड स्मार्टफोन को भारत में 64,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था। हालांकि, यह अब Amazon पर 58,999 रुपये में उपलब्ध है। इसका मतलब यह है कि बिना किसी ऑफर के भी यह स्मार्टफोन पहले की तुलना में 6,000 रुपये सस्ता मिल रहा है। इसके अलावा, आप ICICI और RBL क्रेडिट कार्ड के साथ एक बैंक ऑफर का लाभ भी उठा सकते हैं, इन बैंक की ओर से आपको 7,000 रुपये का डिस्काउंट मिल जाने वाला है। इसके बाद आप OnePlus 12 को केवल 51,999 रुपये की कीमत में ही खरीद सकते हैं। हालांकि, रुकिए आप इस फोन को और भी ज्यादा सस्ते में खरीद सकते हैं, आइए जानते हैं कैसे?

Amazon पर OnePlus 12 के लिए एक एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है, जो आपको 48,100 रुपये तक का डिस्काउंट दे सकता है। तो, अगर आप अपना पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करके नया OnePlus 12 खरीदते हैं, तो इसकी कीमत 50,000 रुपये से भी कम हो सकती है। इस ऑफर का लाभ लेकर आप इस फोन को बेहद ही कम प्राइस में अपने घर ले सकते हैं।

OnePlus 12 के स्पेसिफिकेशन्स और मुख्य फीचर

OnePlus 12 में 6.82 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 10-बिट कलर और Dolby Vision सपोर्ट के साथ आता है। यह Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर पर चलता है और इसमें Android 14-आधारित OxygenOS 14 है, जिसे Android 15-आधारित OxygenOS 15 तक अपग्रेड किया जा सकता है। फोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 64 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस शामिल है। अंत में, वनप्लस फोन में एक 5400mAh की बैटरी है, जो 100-वाट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़ें: Mirzapur से लेकर Tanaav तक, बेहद पसंद आएंगी खून-खराबे और क्राइम से लबालब भरी ये OTT Web Series, पहली ही फुरसत में देख डालें

]]>
Airtel का Jio को मुंह तोड़ जवाब; New Year से पहले लॉन्च कर दिया नया प्लान, फ्री में दे रहा Hotstar सब्स्क्रिप्शन https://www.digit.in/hi/news/telecom/airtel-take-on-jio-by-launching-new-rs-398-plan-with-free-subscription-to-hotstar.html https://www.digit.in/hi/news/telecom/airtel-take-on-jio-by-launching-new-rs-398-plan-with-free-subscription-to-hotstar.html Fri, 13 Dec 2024 07:00:00 +0530

भारतीय टेलिकॉम्यूनिकेशन सर्विस प्रोवाइडर Bharti Airtel ने एक नया 398 रुपए का प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है, जिसे ग्राहकों की बढ़ती हुई डिजिटल और मनोरंजन की जरूरतों को पूरा करने के लिए बनाया गया है। यह प्लान अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंग कॉल्स, 2GB डेली डेटा और प्रतिदिन 100 SMS के साथ आता है। इसमें 28 दिनों की सर्विस वैलिडीटी मिलती है।

अनलिमिटेड डेटा बेनेफिट

प्रतिदिन का 2GB डेली डेटा कंज़्यूम करने के बाद यूजर्स 64 Kbps तक की घटी हुई स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा का इस्तेमाल जारी रख सकते हैं। यह प्लान ग्राहकों को अनलिमिटेड 5G डेटा भी प्रदान करता है, जिसे प्लान की डेटा लिमिट के अलावा अलग से ऑफर किया जाता है और यह केवल 5G नेटवर्क कवरेज वाले क्षेत्रों में उपलब्ध होता है।

OTT बेनेफिट और अन्य रिवॉर्ड्स

इसके अलावा, रिवॉर्ड्स के तहत इस प्लान में Hotstar Mobile का 28 दिनों का सब्स्क्रिप्शन शामिल है, जो यूजर्स को लाइव स्पोर्ट्स, फिल्में और वेब सीरीज का एक्सेस देता है। इसी के साथ ग्राहकों को फ्री हैलो ट्यून्स भी मिलती हैं, जिससे वे हर महीने मुफ़्त में एक ट्यून सेट कर सकते हैं।

एयरटेल ने अपने ग्राहकों को नोटिफ़ाई करना शुरू कर दिया है कि हैलो ट्यून्स को अब एयरटेल थैंक्स ऐप के जरिए एक्टिवेट किया जा सकता है। इसके अलावा, एयरटेल अपने "स्पैम फाइटटिंग नेटवर्क इनीशिएटिव" के तहत इनकमिंग स्पैम कॉल्स और एसएमएस के लिए एक सस्पेक्टेड स्पैम अलर्ट देता है।

यह भी पढ़ें: Airtel के इस प्लान ने Jio-BSNL को दी पटखनी, मात्र 99 रुपए में मिल रहा अनलिमिटेड डेटा

प्लान एक्टिवेशन

ग्राहक इस प्लान को आसानी से Airtel Thanks ऐप, एयरटेल की वेबसाइट या किसी भी रिटेल आउटलेट के जरिए एक्टिवेट कर सकते हैं।

Jio भी लाया न्यू ईयर वेलकम प्लान

एयरटेल से पहले हाल ही में जियो ने भी अपना न्यू ईयर वेलकम प्लान लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 2025 रुपए है। यह प्लान 200 दिनों की लंबी वैलिडिटी के साथ आया है, जिसमें यूजर्स को 2.5GB डेली डेटा, रोजाना 100 एसएमएस और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा सक्षम ग्राहक अनलिमिटेड 5G डेटा का भी लाभ उठा सकेंगे।

इतना ही नहीं, यहाँ ग्राहकों को JioCinema, JioTV और JioCloud का एक्सेस भी मिलेगा। इसके अलावा अगर आप Ajio से 2,999 रुपए की खरीदारी करते हैं तो उस पर 500 रुपए का सीधा डिस्काउंट मिलेगा। वहीं EaseMyTrip.com पर फ्लाइट बुक करने पर 1500 रुपए का डिस्काउंट दिया जाएगा। आखिर में Swiggy से कम से कम 499 रुपए के ऑर्डर पर 150 रुपए की छूट भी पा सकेंग।

ऐसे में Airtel ने भी अपना यह नया रिचार्ज प्लान पेश करके यूजर्स को अच्छा-खास न्यू ईयर गिफ्ट दिया है, और साथ ही यह Jio को आमने-सामने का मुकाबला भी दे रहा है।

यह भी पढ़ें: 200MP कैमरा, 6000mAh बैटरी के साथ आया नया नवेला Vivo X200 Pro, ये 5 फोन देते हैं कड़ी टक्कर

]]>
Airtel के इस प्लान ने Jio-BSNL को दी पटखनी, मात्र 99 रुपए में मिल रहा अनलिमिटेड डेटा https://www.digit.in/hi/news/telecom/airtel-rs-99-recharge-plan-offering-unlimited-internet-data-full-details-here.html https://www.digit.in/hi/news/telecom/airtel-rs-99-recharge-plan-offering-unlimited-internet-data-full-details-here.html Thu, 12 Dec 2024 22:06:00 +0530

जब से जुलाई में मोबाइल रिचार्ज प्लांस की कीमतें बढ़ी हैं, तब से Jio, Airtel और Vodafone Idea के ग्राहकों ने या तो अपने फोन नंबर्स सरेंडर कर दिए या फिर BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) पर स्विच कर लिया। ऐसे में बढ़ती लागतों के कारण एक बहुत बड़े पैमाने पर लोगों ने एयरटेल को भी छोड़ दिया था। यह देखते हुए एयरटेल ने अपने लाखों यूजर्स के लिए कुछ रोमांचक प्लांस पेश किए थे। उनमें से एक खास प्लान की कीमत 100 रुपए से भी कम है और वह अनलिमिटेड इंटरनेट डेटा ऑफर करता है।

100 रुपए के अंदर Airtel का किफायती प्लान

एयरटेल ने अपने ग्राहकों को बनाए रखने के लिए हाल ही में कुछ आकर्षक ऑफर्स रोल आउट किए थे, जिनमें से एक ऐसा प्लान है जो केवल 99 रुपए में आता है। इस प्लान के साथ यूजर्स केवल 2 दिनों की कम वैलिडिटी के लिए अनलिमिटेड इंटरनेट एक्सेस का आनंद ले सकते हैं। हालांकि, इसके इस्तेमाल में कुछ सीमाएं हैं।

इस प्लान में आपको कुल हर दिन 20GB इंटरनेट डेटा मिलता है, जो एक दिन के लिए बहुत है। अच्छी बात यह है कि अगर आपके पास पहले से ही कोई मौजूदा प्लान है तो आप उस एक्टिव प्लान के साथ इस प्लान को शामिल कर सकते हैं। तो अगर आपके नंबर पर पहले से ही कोई दूसरा प्लान एक्टिव है, फिर भी आप इस अतिरिक्त ऑफर को चुन सकते हैं। एयरटेल ने इस प्लान को इंटरनेट यूजर्स को ध्यान में रखते हुए बनाया है।

यह भी पढ़ें: 200MP कैमरा, 6000mAh बैटरी के साथ आया नया नवेला Vivo X200 Pro, ये 5 फोन देते हैं कड़ी टक्कर

Jio का ऑफर

इसी तरह जियो ने भी एक कम कीमत वाला प्लान पेश किया है। यहाँ केवल 86 रुपए में जियो यूजर्स भी अनलिमिटेड इंटरनेट डेटा का आनंद ले सकते हैं। एयरटेल प्लान की तरह इस जियो ऑफर में भी 20GB डेटा की डेली लिमिट शामिल है। बढ़ती कीमतों के बीच दोनों ही कम्पनियाँ ग्राहकों को आकर्षित करने और बनाए रखने के लिए किफायती विकल्प प्रदान करने का प्रयास कर रही हैं।

अन्य खबरों में प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय सरकार स्कैम्स के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। हाल ही में डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकॉम्यूनिकेशन (DoT) ने अंतर्राष्ट्रीय फ्रॉड कॉल्स को लेकर सार्वजनिक चेतावनी जारी की थी। उन्होंने लोगों से अनजान कंट्री कोड्स, जैसे कि +77, +89, +85, +86, और +84 से आए कॉल्स पर बात करते समय सावधान रहने का आग्रह किया, क्योंकि ये स्कैमर्स से जुड़े हो सकते हैं।

DoT और टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) इस तरह के कॉल्स नहीं करते, और उन्होंने नागरिकों को कोई भी संदिग्ध कॉल्स को संचार साथी नाम के पोर्टल पर रिपोर्ट करने के लिए भी प्रोत्साहित किया। यह पहला DoT की इन नंबरों को ब्लॉक करने में मदद करती है, ताकि दूसरों को ऐसे घोटालों से बचाया जा सके।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Ultra vs S24 Ultra: कीमत, डिजाइन और अन्य डिटेल्स की तुलना, नए फोन में क्या कुछ होगा खास?

]]>
‘दादी के मरने से पहले लाखों कमाने का तरीका’..इस साल पाकिस्तान में Google पर सर्च हुई अजीबोगरीब चीज https://www.digit.in/hi/news/general/what-pakistanis-searched-the-most-on-google-in-2024-you-will-be-amazed.html https://www.digit.in/hi/news/general/what-pakistanis-searched-the-most-on-google-in-2024-you-will-be-amazed.html Thu, 12 Dec 2024 15:34:00 +0530

Google ने 2024 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च किए गए टॉपिक्स के बारे में जानकारी दे दी है. इसमें इवेंट्स, टॉपिक्स और सेलिब्रिटी का डेटा शामिल है. डेटा को गूगल ने 6 कैटेगरी में शेयर किया है. Google ने 2024 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च किए डेटा को क्रिकेट, लोग, फिल्में और ड्रामा, कैसे करें, रेसिपी और टेक्नोलॉजी कैटेगरी के अनुसार शेयर किया है.

कुछ ऐसे सर्च भी पाकिस्तानियों ने किए जिनके बारे में आम लोगों ने कल्पना भी नहीं की होगी. सर्च रिजल्ट देखकर आप हैरान हो सकते हैं. यह डेटा खुद गूगल ने शेयर किया है. साल 2024 में पाकिस्तानियों के सर्च रिजल्ट को देखकर आप हैरान हो सकते हैं. पहले बाकी कैटेगरी की बात कर लेते हैं.

क्रिकेट का रहा दबदबा

गूगल का डेटा बताता है कि साल 2024 में क्रिकेट का दबदबा रहा. फैन्स ने PSL 2024 शेड्यूल के साथ-साथ शोएब मलिक और साजिद खान जैसे पाकिस्तानी क्रिकेटरों को भी सर्च किया. इस साल पेरिस 2024 में गोल्ड जीतने वाले पाकिस्तानी खिलाड़ी अरशद नदीम ने भी पाकिस्तानियों का ध्यान अपनी ओर काफी खींचा.

यह भी पढ़ें: WhatsApp में आया Apple जैसा फीचर! जानकर नाचने लगेंगे यूजर्स, चैटिंग होगी काफी मजेदार

एंटरटेनमेंट सेक्शन में ARY डिजिटल का ड्रामा "Kabhi Main Kabhi Tum" काफी सर्च किया गया. इसके अलावा भारतीय फिल्म 12th Fail, Heeramandi, "Animal," "Dunki" और "Bhool Bhulaiyaa 3" को भी पाकिस्तानियों ने जमकर सर्च किया. जबकि पाकिस्तानी टीवी स्टार Sana Javed के अलावा लोगों ने मुकेश अंबानी, areem Shah और Minahil Malik को भी गूगल पर खूब खोजा.

'कैसे करें' कैटेगरी में अजीबोगरीब सर्च टर्म

हैरान कर देने वाली कैटेगरी 'कैसे करें' रही. इस कैटेगरी में एक सर्च को देखकर आपका भी दिमाग घूम जाएगा. इसमें सबसे ज्यादा सर्च टर्म 'पॉलिंग स्टेशन को कैसे चेक करें' रहा. 'दादी के मरने से पहले लाखों रुपये कैसे बनाएं' दूसरा सबसे ज्यादा सर्च टर्म रहा. यानी पाकिस्तानियों ने इसको काफी सर्च किया. इसके अलावा पाकिस्तानियों ने 'बिना इनवेस्टमेंट के कैसे कमाएं' भी खूब सर्च किया.

पाकिस्तान में 'How to buy a used car' यानी 'इस्तेमाल कार को कैसे खरीदें' Term को भी गूगल पर जमकर खोजा गया. इसके अलावा 'फूल को कैसे लंबे समय तक रखें' भी पाकिस्तान में काफी सर्च किया गया. रेसिपी की बात करें तो Banana bread रेसिपी पाकिस्तान में टॉप सर्च में रहा. इसके बाद Malpura रेसिपी को लोगों ने खूब सर्च किया.

टेक्नोलॉजी कैटेगरी में लोगों ने Chatgpt login, Bing image creator, Infinix note 30, Vivo y100, Gemini, Inifinix hot 50 pro, Redmi note 13, iPhone16 pro max, Infinix note 40 और Remaker ai जैसे टर्म्स को खूब सर्च किया.

यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी जल्द दे सकते हैं खुशखबरी! लॉन्च हो सकता नया सस्ता Jio फोन, फटाफट चेक कर लें डिटेल्स

]]>
PF को लेकर अगले महीने से बदल रहा नियम, बिना फॉर्म-ऑफिस का चक्कर लगाए होगा ये काम, फटाफट जानें https://www.digit.in/hi/news/general/pf-withdrawals-via-atms-likely-from-2025-know-how-will-it-work.html https://www.digit.in/hi/news/general/pf-withdrawals-via-atms-likely-from-2025-know-how-will-it-work.html Thu, 12 Dec 2024 14:12:00 +0530

EPFO के सब्सक्राइबर्स के लिए बड़ी खबर है. अगले महीने यानी जनवरी 2025 से एक रूल बदलने वाला है. इससे EPFO सब्सक्राइबर्स को काफी फायदा पहुंचेगा. अगले साल से कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के सब्सक्राइबर्स ATM से सीधे अपनी भविष्य निधि (PF) बचत निकाल सकते हैं.

श्रम सचिव सुमिता डावरा ने समाचार एजेंसी ANI को इसकी जानकारी दी. उन्होंने न्यूज एजेंसी को बताया कि श्रम और रोजगार मंत्रालय PF निकासी को सुव्यवस्थित करने और सेवा वितरण को बेहतर बनाने के लिए अपने IT सिस्टम को अपग्रेड कर रहा है.

डावरा के अनुसार, अगले साल IT 2.1 अपग्रेड के लाइव होने के बाद EPFO का IT इन्फ़्रास्ट्रक्चर बैंकिंग सिस्टम के बराबर होगा. इससे दावेदार, लाभार्थी और बीमाकृत व्यक्ति कम से कम मानवीय हस्तक्षेप के साथ अपने PF फंड तक पहुंच पाएंगे. उन्होंने कहा कि IT सिस्टम को बेहतर बनाया जा रहा है. ATM के जरिए PF निकासी जल्द ही एक हकीकत होगी.

यह भी पढ़ें: Solar Eclipse: साल 2025 में पहली बार कब लगेगा सूर्य ग्रहण? नोट कर लें डेट और टाइम

कैसे करेगा काम?

सिस्टम बेहतर हो जाने के बाद ATM कार्ड के समान ही एक PF विड्रॉ कार्ड दिया जाएगा. हालांकि, पैसे निकालने पर लिमिट होगी. कुल PF बैलेंस के 50% तक ही सीमित होगी. उन्होंने कहा कि IT सुधार के साथ अनावश्यक प्रोसेस को खत्म कर दिया गया है. आपको बता दें कि अभी EPFO में 7 करोड़ से ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं.

फंड की निकासी को लेकर अभी नियम वही है कि नौकरी करते समय कर्मचारी PF नहीं निकाल सकते हैं. अगर वे एक महीने के लिए बेरोजगार हैं तो वे अपने बैलेंस का 75% निकाल सकते हैं. हालांकि, दो महीने के बाद पूरी राशि उपलब्ध हो जाती है.

इस पहल से भारत के करोड़ों लोगों को फायदा होगा जिनका अकाउंट EPFO में हैं. इससे बिना ज्यादा परेशानी के वे अपने फंड तक पहुंच सकते हैं. हालांकि, इसको पूरी तरह से लागू होने में थोड़ा समय लग सकता है. जिसके लिए उन्हें इंतजार करना होगा.

यह भी पढ़ें: WhatsApp में आया Apple जैसा फीचर! जानकर नाचने लगेंगे यूजर्स, चैटिंग होगी काफी मजेदार

]]>
Vivo के सबसे पावरफुल फोन भारत में लॉन्च, कैमरा क्वालिटी उड़ा देंगे होश! जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स https://www.digit.in/hi/news/mobile-phones/vivo-x200-and-vivo-x200-pro-launched-in-india-know-price-and-specs.html https://www.digit.in/hi/news/mobile-phones/vivo-x200-and-vivo-x200-pro-launched-in-india-know-price-and-specs.html Thu, 12 Dec 2024 13:10:00 +0530

Vivo ने भारत में अपनी फ्लैगशिप Vivo X200 सीरीज लॉन्च कर दी है. इस लाइनअप में दो स्मार्टफोन शामिल हैं. इस सीरीज में कंपनी ने Vivo X200 और Vivo X200 Pro को लॉन्च किया है. दोनों स्मार्टफोन टॉप-ऑफ-द-लाइन कैमरों से लैस हैं और अच्छे परफॉर्मेंस के साथ आने का दावा करते हैं.

आपको बता दें कि Vivo X200 और X200 Pro दोनों फोन में Mediatek के लेटेस्ट फ्लैगशिप Dimensity 9400 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. दोनों ही फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. Vivo X200 Pro में स्मार्टफोन में पहला 200-मेगापिक्सेल पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस दिया गया है.

Vivo X200 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

Vivo X200 Pro में एल्युमीनियम फ्रेम के साथ ग्लास फ्रंट और ग्लास बैक है. यह धूल और पानी से सुरक्षा के लिए IP69 रेटिंग के साथ आता है. डिस्प्ले के मामले में, इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.78-इंच की LTPO AMOLED स्क्रीन है. इसमें आपको 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ HDR10+ और Dolby Vision सपोर्ट भी मिलता है.

यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी जल्द दे सकते हैं खुशखबरी! लॉन्च हो सकता नया सस्ता Jio फोन, फटाफट चेक कर लें डिटेल्स

कैमरों के लिए, हमें Zeiss-ट्यून्ड ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50-मेगापिक्सेल का मेन कैमरा, 200-मेगापिक्सेल का पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर और 50-मेगापिक्सेल का अल्ट्रावाइड लेंस है. इस फोन के फ्रंट में 32-मेगापिक्सेल का सेल्फी शूटर दिया गया है. बैटरी की बात करें तो, X200 Pro में 90-Watt फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 30-Watt वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी दी गई है.

Vivo X200 के स्पेसिफिकेशन्स

Vivo X200 अपने बड़े भाई की तुलना में साइज में थोड़ा छोटा है. डिज़ाइन के मामले में, इसमें भी एल्युमीनियम फ्रेम के साथ ग्लास फ्रंट और ग्लास बैक है. यह धूल और पानी से सुरक्षा के लिए IP69 रेटिंग के साथ आता है. डिस्प्ले की बात करें को इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ सपोर्ट और 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ 6.67-इंच की AMOLED स्क्रीन दी गई है.

फोटोग्राफी की बात करें तो इसमें Zeiss-ट्यून्ड ट्रिपल कैमरा सेटअप है. जिसमें 50-मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 50-मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर और 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस है. इसमें भी फ्रंट में 32-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर है. इस फोन में आपको 90-Watt फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5800mAh की बैटरी मिलती है.

सॉफ्टवेयर और प्रोसेसर

आपको बता दें कि दोनों फोन एंड्रॉयड 15-आधारित Funtouch OS 15 पर चलते हैं. कंपनी इन दोनों फोन के साथ 4 साल का एंड्रॉयड सॉफ्टवेयर अपडेट देने का वादा कर रही है. जैसा ही ऊपर बताया गया है, दोनों ही फोन में Dimensity 9400 चिपसेट दिया गया है.

Vivo X200 सीरीज की कीमत:

भारत में वैनिला Vivo X200 Pro की कीमत 94,999 रुपये रखी गई है. इस कीमत में 16GB RAM और 512GB स्टोरेज दिया जाएगा. जबकि Vivo X200 की कीमत 16GB RAM और 512GB स्टोरेज के लिए 71,999 रुपये रखी गई है. इसके 12GB RAM और 256GB स्टोरेज की कीमत 65,999 रुपये रखी गई है. इन फोन की बिक्री 19 दिसंबर से शुरू होगी. जबकि इन फोन को प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध करवा दिया गया है.

यह भी पढ़ें: WhatsApp में आया Apple जैसा फीचर! जानकर नाचने लगेंगे यूजर्स, चैटिंग होगी काफी मजेदार

]]>
फोन को बार-बार चार्ज करने का झंझट खत्म! 7,000mAh बैटरी के साथ Realme Neo 7 लॉन्च, जानें कीमत https://www.digit.in/hi/news/mobile-phones/realme-neo-7-with-7000mah-battery-launched-know-price-and-specs.html https://www.digit.in/hi/news/mobile-phones/realme-neo-7-with-7000mah-battery-launched-know-price-and-specs.html Thu, 12 Dec 2024 11:28:00 +0530

Realme ने अपने नए स्मार्टफोन Realme Neo 7 को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस फोन को मिड रेंज में पेश किया है. इस फोन में 7,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है. इसके साथ 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. फोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है.

कंपनी ने इस फोन को फिलहाल चीनी मार्केट में पेश किया है. फोन को तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध करवाया गया है. इसके भारत लॉन्च को लेकर अभी कोई बात नहीं कही गई है. लेकिन, माना जा रहा है कि इस फोन को भारतीय बाजार में भी कंपनी जल्द पेश कर सकती है. Realme Neo 7 फोन Realme GT Neo 6 का अगला वर्जन है. हालांकि, इसके साथ कंपनी ने GT ब्रांडिंग नहीं दी है.

Realme Neo 7 की कीमत

Realme Neo 7 की कीमत 12GB RAM + 256GB और स्टोरेज वैरिएंट के लिए CNY 2,099 (लगभग ₹24,000) है. जबकि 12GB + 512GB की कीमत CNY 2,499 (लगभग ₹29,000) है. इसके 16GB + 512GB वैरिएंट की कीमत CNY 2,799 (लगभग ₹32,000) और इसके 16GB + 1TB वैरिएंट की कीमत CNY 3,299 (लगभग ₹38,000) रखी गई है. जबकि 16GB + 256GB वर्जन की कीमत CNY 2299 (लगभग ₹26,000) है. यह फोन Meteorite Black, Starship और Submersible कलर ऑप्शन में आता है.

यह भी पढ़ें: WhatsApp में आया Apple जैसा फीचर! जानकर नाचने लगेंगे यूजर्स, चैटिंग होगी काफी मजेदार

Realme Neo 7 स्पेसिफिकेशन्स

डुअल सिम (nano) के साथ आने वाला Realme Neo 7 एंड्रॉयड 15 पर आधारित Realme UI 6.0 पर चलता है. इसमें 6.78-इंच 1.5K(1,264x,2,780 पिक्सल) 8T LTPO डिस्प्ले है. इसकी पीक ब्राइटनेस 6,000 nits तक की है. इसमें 2,600Hz टच सैंपलिंग रेट और 93.9 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो दिया गया है.

डिस्प्ले DCI-P3 कलर गेमट का 100 प्रतिशत कवरेज, 2160Hz हाई-फ़्रीक्वेंसी PWM डिमिंग और 1Hz से 120Hz तक रिफ्रेश रेट के साथ आता है. यह फोन 16GB तक RAM और 1TB तक स्टोरेज के साथ आता है. इसमें ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 9300+ चिपसेट दिया गया है. फोन 12GB तक वर्चुअल RAM को सपोर्ट करता है.

फोटोग्राफी की बात करें तो Realme Neo 7 में एक डुअल रियर कैमरा यूनिट है. जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सेल का Sony IMX882 कैमरा और 8 मेगापिक्सेल का सेकेंडरी वाइड-एंगल कैमरा शामिल है. सेल्फी के लिए इस फोन में 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. बेहतर नेटवर्क कनेक्टिविटी के लिए फोन में Sky Communication System 2.0 फीचर दिया गया है. इसमें 7,700mm वर्ग का VC हीट डिस्सिपेशन क्षेत्र शामिल है.

फोन में 7,000mAh की बैटरी

Realme Neo 7 में 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7,000mAh की बैटरी दी गई है. इस हैंडसेट एक बार चार्ज करने पर 21 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम और 14 घंटे तक का वीडियो कॉलिंग टाइम देने का दावा कंपनी करती है. इसमें धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए IP68 और IP69 रेटिंग है.

Realme Neo 7 के कनेक्टिविटी ऑप्शन में 5G, Beidou, Bluetooth 5.4, GPS, Galileo, GLONASS, QZSS, NavIC, NFC, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/ax/be शामिल हैं. सिक्योरिटी के लिए इसमें अंडर-स्क्रीन फ़िंगरप्रिंट सेंसर हैं. हैंडसेट में OReality ऑडियो साउंड सपोर्ट और Hi-Res ऑडियो सर्टिफिकेशन वाले डुअल स्पीकर हैं.

यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी जल्द दे सकते हैं खुशखबरी! लॉन्च हो सकता नया सस्ता Jio फोन, फटाफट चेक कर लें डिटेल्स

]]>
6000mAh वाला सस्ता Realme 14x इस दिन भारत में होगा लॉन्च, ये सबसे बड़ी खूबी देख भूल जाएंगे महंगा Opp F27 Pro+ https://www.digit.in/hi/news/mobile-phones/realme-14x-5g-with-ip69-rating-to-launch-in-india-on-18th-december-under-rs-15000.html https://www.digit.in/hi/news/mobile-phones/realme-14x-5g-with-ip69-rating-to-launch-in-india-on-18th-december-under-rs-15000.html Thu, 12 Dec 2024 10:57:00 +0530

रियलमी ने हाल ही में भारत में अपनी अपकमिंग Realme 14 Pro सीरीज के लॉन्च की पुष्टि की थी, जिसमें हमेशा की तरह दो स्मार्टफोन्स: Realme 14 Pro और Realme 14 Pro+ शामिल हैं। Realme 14 Pro सीरीज की लॉन्च डेट का अब तक खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि, उससे बस कुछ ही दिन पहले कंपनी ने नए Realme 14x की लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है, जो 18 दिसंबर को होने वाला है। यह अभी साफ नहीं है कि ये दोनों लॉन्च एक ही समय पर होंगे या फिर अलग-अलग तारीखों पर।

Realme 14x के कन्फर्म स्पेसिफिकेशन्स

Realme 14x के लॉन्च से पहले ही रियलमी ने इस स्मार्टफोन के बारे में और भी कई सारी डिटेल्स की पुष्टि कर दी है। कंपनी का दावा है कि यह भारत में IP69 सर्टिफिकेशन रेटिंग के साथ 15000 रुपए के अंदर आने वाला पहला स्मार्टफोन होगा। जबकि IP69 रेटिंग के साथ भारत का पहला फोन Oppo F27 Pro+ था, जिसकी कीमत तकरीबन 30 हजार के आसपास है। जो लोग इसके बारे में नहीं जानते उनके लिए बता दें कि IP69 रेटिंग यह बताती है कि एक डिवाइस में धूल और पानी के खिलाफ बहुत हाई-लेवल का प्रोटेक्शन है।

रियलमी ने यह भी खुलासा किया कि इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट के जरिए सेल किया जाएगा। इसका लॉन्च इवेंट दोपहर 12 बजे शुरू होगा। इसके अलावा, नए Realme 14x के लिए X पर रियलमी का टीज़र यह भी पुष्टि करता है कि इस फोन को तीन कलर ऑप्शंस: Jewel Red, Golden Glow और Crystal Black में उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़ें: ChatGPT Down: WhatsApp-Instagram के बाद ChatGPT भी ठप! लोग शेयर कर रहे मज़ेदार मीम्स, हंस-हंस कर हो जाएंगे लोटपोट

Realme 14x की भारत में कीमत

जहां तक बात है Realme 14x की कीमत की, तो कंपनी द्वारा अभी कोई भी आधिकारिक जानकारी देना बाकी है, लेकिन कंपनी ने यह संकेत जरूर दे दिया है कि इस स्मार्टफोन की कीमत 15000 रुपए के अंदर रखी जाएगी।

पिछली जनरेशन से इसकी तुलना करें तो Realme 12x स्मार्टफोन, जो इस साल की शुरुआत में भारत में लॉन्च हुआ था, इसकी शुरुआती कीमत भारत में 11,999 रुपए रखी गई थी, और इसके हाई वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपए थी। इस तरह हम Realme 14x की कीमत भी इतनी ही होने की उम्मीद कर सकते हैं।

Realme 14x के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

हालांकि, रियलमी 14x के बाकी स्पेसिफिकेशंस तो अब तक आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आए हैं, लेकिन लीक्स ने इस हैंडसेट की संभावित डिस्प्ले, बैटरी, रैम और स्टोरेज स्पेसिफिकेशन्स के बारे में ढेरों संकेत दे दिए हैं। लीक्स के अनुसार, यह डिवाइस 6.67-इंच HD+ LCD डिस्प्ले और 6000mAh बैटरी के साथ आएगा।

इसके अलावा, लीक्स से यह भी पता चला है कि Realme 14x तीन मेमोरी कान्फ़िगरेशंस में आएगा, जिनमें से बेस वेरिएंट 6GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑफर करेगा, इसके बाद इसमें 8GB रैम और 128GB स्टोरेज हो सकती है और सबसे हाई वेरिएंट 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आएगा।

यह भी पढ़ें: iPhone का लेटेस्ट मॉडल इतने सस्ते में.. फौरन उठा लें सुनहरे मौके का फायदा, बार-बार नहीं मिलती ऐसी डील

]]>
ChatGPT Down: WhatsApp-Instagram के बाद ChatGPT भी ठप! लोग शेयर कर रहे मज़ेदार मीम्स, हंस-हंस कर हो जाएंगे लोटपोट https://www.digit.in/hi/news/apps/chatgpt-outage-for-users-globally-here-is-what-openai-said.html https://www.digit.in/hi/news/apps/chatgpt-outage-for-users-globally-here-is-what-openai-said.html Thu, 12 Dec 2024 08:53:00 +0530

पॉप्युलर AI चैटबॉट ChatGPT को इस समय ग्लोबल आउटेज का सामना करना पड़ रहा है। दुनियभर से लोग इस सर्विस को एक्सेस करने में दिक्कत के बारे में रिपोर्ट कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग सोशल मीडिया के जरिए अपनी निराशा जता रहे हैं।

आर्टिकल लिखने के दौरान एक ऑनलाइन आउटेज ट्रैकर Downdetector पर ChatGPT समस्या की 25,430 से ज्यादा रिपोर्ट्स देखने को मिली हैं। उनमें से ज्यादातर रिपोर्ट्स (87%) जनरल सर्विस डिसरप्शन के बारे में हैं, जबकि 8% और 5% क्रमश: वेबसाइट एक्सेस और लॉगिन समस्याओं से जुड़ी हैं।

OpenAI ने क्या कहा?

ChatGPT की मूल कंपनी OpenAI ने X पर इस आउटेज को स्वीकार किया है। एक हालिया पोस्ट में कंपनी ने कहा, "हम अभी एक आउटेज का अनुभव कर रहे हैं। हमने समस्या को पहचान लिया है और इसे ठीक करने के लिए काम कर रहे हैं। माफी चाहते हैं और हम आपको अपडेटेड रखेंगे।"

यह भी पढ़ें: iPhone का लेटेस्ट मॉडल इतने सस्ते में.. फौरन उठा लें सुनहरे मौके का फायदा, बार-बार नहीं मिलती ऐसी डील

यह पहली बार नहीं है कि चैटजीपीटी को डाउनटाइम का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन ऐसा लगता है कि इस आउटेज का पैमाना और अधिक बढ़ता जा रहा है।

सोशल मीडिया पर मज़ेदार मीम्स शेयर कर रहे लोग

सोशल मीडिया इस समय चैटजीपीटी के आउटेज के कारण लोगों के रिएक्शंस से भरा पड़ा है। चुटकुलों से लेकर मज़ाक तक, और ह्यूमर से लेकर चिड़चिड़ेपन तक, सोशल मीडिया पर बहुत बड़े पैमाने पर नेटिज़न्स के रिएक्शंस देखने को मिल रहे हैं। कुछ लोगों ने इसे बढ़ा-चढ़ाकर बखान किया, जबकि कुछ ने मीम्स पोस्ट किए और एआई चैटबॉट पर भरोसा करने वाली छोटी कंपनियों के समस्या में होने का मजाक उड़ाया। आइए देखते हैं ऐसे ही कुछ मज़ेदार मीम्स…

यहाँ देखें यूजर्स के रिएक्शंस

]]>
iPhone का लेटेस्ट मॉडल इतने सस्ते में.. फौरन उठा लें सुनहरे मौके का फायदा, बार-बार नहीं मिलती ऐसी डील https://www.digit.in/hi/news/mobile-phones/superb-discount-offer-on-latest-iphone-16-pro-how-to-grab-the-deal.html https://www.digit.in/hi/news/mobile-phones/superb-discount-offer-on-latest-iphone-16-pro-how-to-grab-the-deal.html Thu, 12 Dec 2024 07:00:00 +0530

अगर आप नए iPhone 16 Pro को खरीदने की सोच रहे थे लेकिन अब तक नहीं खरीदा है, तो अब बिल्कुल सही समय है। यह स्मार्टफोन बेहतरीन परफॉर्मेंस और जबरदस्त कैमरे ऑफर करता है और यह एप्पल इंटेलिजेंस के लिए भी तैयार है। iPhone 16 Pro का 256GB वेरिएंट अभी अमेज़न पर 128GB वेरिएंट की कीमत पर उपलब्ध है। बस कुछ आसान तरीकों से इसकी कीमत को बेहद कम किया जा सकता है, बेस्ट डील पाई जा सकती है और कुछ पैसे बचाए जा सकते हैं। इस तरह आप आईफोन 16 प्रो के 256GB वेरिएंट को 1,21,030 रुपए में खरीद सकते हैं।

iPhone 16 Pro पर तोडू डील

इस डील के साथ आप आईफोन 16 प्रो के 256GB वेरिएंट पर तकरीबन 8000 रुपए बचा सकते हैं। इसके लिए आपको अमेज़न पर जाना होगा। आईफोन 16 प्रो का 256GB वेरिएंट अमेज़न पर 1,29,900 रुपए में लिस्टेड है। अगर आप एक ICICI Pay क्रेडिट कार्ड यूजर हैं, तो आप 2500 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट भी पा सकते हैं। इससे स्मार्टफोन की कीमत घटकर 1,27,400 रुपए हो जाएगी।

इसके बाद, अगर आप एक अमेज़न प्राइम यूजर हैं और पूरी रकम एक ही बार में चुकाना (EMI को नहीं चुन रहे हैं) चाहते हैं, तो आपको 5% का कैशबैक भी मिल सकता है। इसका मतलब है कि आपको 6,370 रुपए का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा, जो कुछ प्रभावी कीमत को घटाकर 1,21,030 रुपए पर ले आएगा। इस तरह यह इसी फोन के 128GB वेरिएंट से केवल 1000 रुपए ज्यादा का है।

यह भी पढ़ें: इंडिया लॉन्च से पहले POCO M7 Pro और POCO C75 के स्पेक्स कन्फर्म, कम दाम में शानदार होंगे दोनों फोन

ICICI पे क्रेडिट कार्ड अभी के लिए उपलब्ध है, लेकिन हम यह नहीं जानते कि यह कब तक वैलिड रहेगा। तो जल्द से जल्द इसे घर ले आएं। भले ही कार्ड ऑफर नीचे क्यों न चला जाए, आप फिर भी प्राइम मेंबर होने के नाते 5% कैशबैक पा सकते हैं। इसलिए, इसका ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाएं।

iPhone 16 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

आईफोन 16 प्रो एक 6.3-इंच LTPO OLED डिस्प्ले के साथ आता है जो HDR10, डॉल्बी विजन और 120Hz तक रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। यह एप्पल के A18 प्रो चिप पर चलता है, जिसे 8GB रैम और 1TB तक स्टोरेज के साथ पेयर किया गया ह। यह स्मार्टफोन iOS 18 पर काम करता है और इसमें एप्पल इंटेलिजेंस फीचर्स भी मिलते हैं।

इसके अलावा फोटोग्राफी के लिए इसमें 48MP मेन कैमरा, 12MP पेरिस्कोप लेंस और 48MP अल्ट्रावाइड लेंस मिलता ह। आखिर में iPhone 16 Pro को एक 3582mAh की बैटरी के साथ पैक किया गया है जो 25-वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़ें: Stree 2 से लेकर Maharaja तक, 2024 में इन 10 फिल्मों ने जीता सबसे ज्यादा लोगों का दिल, फुरसत मिलते ही देख डालें

]]>
आधी रात Facebook-Instagram समेत WhatsApp भी डाउन, Meta के सर्वर में आई बड़ी दिक्कत, शिकायतों की झड़ी https://www.digit.in/hi/news/general/facebook-instagram-whatsapp-outage-peoples-are-not-able-to-access-it.html https://www.digit.in/hi/news/general/facebook-instagram-whatsapp-outage-peoples-are-not-able-to-access-it.html Wed, 11 Dec 2024 23:52:00 +0530

Facebook, Instagram और WhatsApp सब डाउन हो गए हैं. लोगों को इन प्लेटफॉर्म को एक्सेस में करने में दिक्कत आ रही है. इसकी शिकायत लोग सोशल मीडिया पर भी कर रहे हैं. Facebook-Instagram पर फीड लोड नहीं हो रहा है. किसी भी प्रोफाइल या पेज को ओपन करने पर एरर का मैसेज यूजर्स को दिख रहा है.

यानी एक बार फिर से Meta के सभी प्लेटफॉर्म आउटेज का शिकार हुए हैं. यूजर्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसको लेकर शिकायत कर रहे हैं. X पर अभी WhatsApp Down ट्रेंड भी चल रहा है. कई लोगों ने कहा कि उन्हें लगा केवल उनके साथ दिक्कत आ रही है लेकिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पता चला कि ये प्लेटफॉर्म आउटेज का शिकार हुए हैं.

Outage को रिपोर्ट करने वाली साइट डाउन डिटेक्टर के अनुसार, यह वॉट्सऐप आउटेज रात 11:25 बजे से शुरू हुआ. हालांकि, शुरुआत में इसको लेकर कम रिपोर्ट थी. लेकिन, 11:45 होते-होते ज्यादातर यूजर्स के लिए ये काफी बढ़ गया. शिकायत करने वालों की झड़ी लग गई. हालांकि, कई यूजर्स ने कह रहे हैं कि रात 11 बजे के बाद से ही उनके मोबाइल में वॉट्सऐप काम नहीं कर रहा है.

यह भी पढ़ें: Solar Eclipse: साल 2025 में पहली बार कब लगेगा सूर्य ग्रहण? नोट कर लें डेट और टाइम

दुनियाभर के यूजर्स को आ रही दिक्कत

यूजर्स की शिकायतों को देखकर लग रहा है कि यह आउटेज ग्लोबली हुआ है. यानी दुनियाभर के यूजर्स इससे प्रभावित हुए हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि Meta के सर्वर में किसी गड़बड़ी की वजह से फेसबुक-इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप काम नहीं कर रहे हैं. हालांकि, अभी तक कंपनी का इस पर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है.

WhatsApp यूजर्स की बात करें तो उन्हें मैसेज भेजने या रिसीव करने में दिक्कत आ रही है. इसके अलावा वॉयस या वीडियो कॉल भी वॉट्सऐप से करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, कई यूजर्स के लिए यह सही से काम भी कर रहा है. लेकिन, ज्यादातर लोग इसको लेकर शिकायत कर रहे हैं.

WhatsApp के साथ Facebook-Instagram डाउन होने की वजह से यूजर्स को ज्यादा दिक्कत आ रही है. लोग इस पर मीम भी बना रहे हैं. यह पहली बार नहीं है जब मेटा की सर्विस डाउन हुई है. इससे पहले भी कई बार मेटा की सर्विस डाउन हो चुकी है. इस वजह से लोग WhatsApp के अल्टरनेटिव पर भी बात कर चुके हैं क्योंकि सर्विस डाउन होने के बाद कई काम अटक जाते हैं. अब देखना होगा मेटा की सर्विस वापस कब तक रिस्टोर होती है.

यह भी पढ़ें: मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में ये 3 मुस्लिम देश टॉप पर, दूर-दूर तक नहीं है टक्कर, चौंका देंगी लिस्ट

]]>
Jio New Year Offer: बेटे की शादी पर भी मुकेश अंबानी ने नहीं दिया था ऐसा तोहफा, डिटेल्स देख खुशी से झूम उठेंगे https://www.digit.in/hi/news/telecom/jio-new-year-welcome-offer-plan-launched-by-mukesh-ambani-with-huge-benefit-and-free-gift.html https://www.digit.in/hi/news/telecom/jio-new-year-welcome-offer-plan-launched-by-mukesh-ambani-with-huge-benefit-and-free-gift.html Wed, 11 Dec 2024 17:20:00 +0530

Reliance Jio के Mukesh Ambani की ओर से ग्राहकों को एक बेहतरीन तोहफा दिया गया है, असल में इसे आप Jio New Year Welcome Plan वाला धमाका ऑफर भी कह सकते हैं। असल में कंपनी ने के नए New Year Plan को लॉन्च किया है, इस प्लान में 200 दिन की वैलिडीटी के साथ ग्राहकों को 500GB डेटा मिलता है। हालांकि, यह प्लान SMS भी ऑफर कर रहा है, हालांकि कितने इसके बारे में अभी के लिए जानकारी नहीं है। इसके अलावा कंपनी इस प्लान के साथ 2150 रुपये के Free Gift भी दे रही है। आइए जानते है कि Reliance Jio के इस प्लान में आखिर आपको क्या मिलता है। यहाँ हम इस New Year Jio Plan की फुल डिटेल्स आपको देने वाले हैं।

2025 रुपये के प्लान में क्या ऑफर कर रहा मुकेश अंबानी का Jio

हम जानते है कि 2024 के बाद हम सभी 2025 में अपने कदम रखने वाले हैं। ऐसे में Reliance Jio ने 2025 साल के शुरू होने से पहले ही अपने ग्राहकों को एक ऐसा तोहफा दे दिया है, जो यूजर्स शायद ही कभी भूलने वाले हैं। असल में कंपनी ने 2025 आने की खुशी में 2025 रुपये की कीमत वाला ही एक रिचार्ज प्लान पेश कर दिया है। इस प्लान को मोबाइल यूजर्स की जरूरत को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया है। हालांकि, प्लान को लॉन्च करने के साथ ही Mukesh Ambani की Reliance Jio अपने ग्राहकों को इसके साथ कई फ्री गिफ्ट भी दे रही है। आइए देखते हैं क्या मिल रहा है आपको!

यह भी पढ़ें: Redmi Note 14 Pro बनाम Redmi Note 13 Pro; दोनों में क्या अंतर और कौन सा मोबाइल सस्ते में है बेस्ट, देखें फुल डिटेल्स

200 दिन की वैलिडीटी देता है ये प्लान

Reliance Jio के इस प्लान को कंपनी ने नए साल के तर्ज पर 2025 रुपये की कीमत में लौजनच किया है। इस प्लान मेंआपको 200 दिन की वैलिडीटी मिलती है, इसके अलावा आपको इतने ही दिन के लिए इस रिचार्ज में Mukesh Ambani की कंपनी की ओर से Unlimited 5G भी ऑफर किया जा रहा है। प्लान में Unlimited Calling का भी प्रावधान है। इसके अलावा यह प्लान आपको डेली 2.5GB डेटा प्रदान करता है। इसका मतलब है कि प्लान में आपको कुल 500GB 4G डेटा मिलता है। ऐसे में प्लान में बेहद सारा 4G डेटा और Unlimited 5G डेटा का भी एक्सेस मिलता है।

नोट: कंपनी ने यह भी बताया है कि यह ऑफर आपको केवल 11 दिसम्बर 2024 से शुरू होकर केवल 11 जनवरी 2025 तक ही मिलने वाला है। इसके बाद आप इस ऑफर का लाभ नहीं ले पाएंगे। हालांकि, हो सकता है कि कंपनी अपने इस प्लान के इस ऑफर को कुछ आगे बढ़ा दे, लेकिन अभी के लिए यह ऑफर आपको केवल 30 दिनों के लिए ही मिल रहा है।

रिलायंस जियो रिचार्ज प्लांस के लिए यहाँ क्लिक करें!

Mukesh Ambani के Jio New Year Plan के फ्री बेनेफिट

कंपनी अपने इस प्लान के साथ आपको 2150 रुपये के फ्री गिफ्ट और बेनेफिट भी दे रही है। असल में अगर आप इस प्लान को खरीदते हैं तो आपको 2500 रुपये की शॉपिंग पर AJIO की ओर से 500 रुपये के कूपन को रिडीम करने का मौका मिलने वाला है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए क्लिक करें!

इतना ही नहीं, अगर आप Swiggy पर लगभग लगभग 499 रुपये का फूड ऑर्डर करते हैं तो आपको 150 रुपये का ऑफ मिलने वाला है। इसके अलावा अगर आप EaseMyTrip.com पर जाकर Flight Booking करते हैं तो आपको लगभग लगभग 1500 रुपये का ऑफ मिलने वाला है। इस ऑफर के साथ यह प्लान एक दंडर New year Welcome Gift बन जाता है, जिसे Mukesh Ambani की Reliance Jio की ओर से पेश कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: 1GB से लेकर 3GB तक, सस्ते से लेकर महंगे तक… लिस्ट में देखें 2025 के लिए Mukesh Ambani की Jio के बेस्ट रिचार्ज प्लान, 2024 में ही चुन लें सबसे तोडू रिचार्ज

]]>
इंडिया लॉन्च से पहले POCO M7 Pro और POCO C75 के स्पेक्स कन्फर्म, कम दाम में शानदार होंगे दोनों फोन https://www.digit.in/hi/news/mobile-phones/poco-m7-pro-and-poco-c75-specs-confirm-ahead-of-launch.html https://www.digit.in/hi/news/mobile-phones/poco-m7-pro-and-poco-c75-specs-confirm-ahead-of-launch.html Wed, 11 Dec 2024 16:45:00 +0530

POCO M7 Pro और POCO C75 स्मार्टफोन्स को दिसम्बर 17 को इंडिया में लॉन्च किया जाने वाला है। हालांकि, अभी तक इन फोन्स को लेकर कंपनी ने केवल और केवल टीजर ही जारी किए थे। हालांकि, अब इन दोनों ही फोन्स के स्पेक्स भी कन्फर्म हो चुके हैं। इन दोनों ही फोन्स को मिड-रेंज और बजट में दमदार कहा जा सकता है। आइए अब जानते हैं कि दोनों ही फोन्स में आपको कौन से स्पेक्स मिलने वाले हैं।

POCO M7 Pro

POCO M7 Pro 5G स्मार्टफोन को दमदार फोटोग्राफी फोन के तौर पर देखा जा रहा है, इस फोन में एक 50MP का Sony LYT 600 सेन्सर होने वाला है। यह कैमरा f/1.5 अपर्चर के साथ आएगा। इस फोन के साथ यूजर्स का कैमरा अनुभव बेहतर होने वाला है, कम कीमत में आपको यह फोन बेहतरीन कैमरा के साथ मिलने वाला है?

यह भी पढ़ें: Redmi Note 14 Pro बनाम Redmi Note 13 Pro; दोनों में क्या अंतर और कौन सा मोबाइल सस्ते में है बेस्ट, देखें फुल डिटेल्स

फोन में कुछ AI Feature भी कैमरा के साथ आपको मिलने वाले हैं, इसमें AI Zoom AI Night Mode के अलावा अन्य कई फोटो एडिटिंग फीचर भी मिलनेवाले हैं।

POCO C75 में क्या मिलने वाला है?

अगर POCO C75 की बात की जाए तो इस फोन में कम कीमत में दमदार परफॉरमेंस मिल सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि फोन को 4nm प्रोसेस पर निर्मित स्नैपड्रैगन 4s Gen 2 प्रोसेसर पर लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा फोन में 8GB तक की रैम सपोर्ट आपको मिल सकती है, आपको फोन में 4GB वर्चुअल रैम का भी ऑप्शन दिया जा रहा है। इसके अलावा फोन में 128GB स्टॉरिज मिल रही है, आप इसे बढ़ा भी सकते हैं।

फोन में साइड-फेसिंग फिंगरप्रिन्ट सेन्सर और MIUI की स्किन मिल रही है। इस फोन में आपको 2 साल का OS अपग्रेड और 4 साल का सिक्युरिटी अपडेट मिलने वाला है, इसके अलावा फोन को 7000 रुपये के अंदर एक बेहतरीन 5G एंट्री लेवल फोन के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: 2025 में कौन बनेगा बेस्ट एंड्रॉयड फ्लैगशिप मोबाइल, देखें Samsung Galaxy S25 Ultra और OnePlus 13 की टक्कर, कौन जीतेगा खिताब?

]]>
वॉटरप्रूफ Vivo X200 Series का इंडिया लॉन्च कल, फीचर्स देख हो जाएंगे नए विवो फोन्स के दीवाने, क्या होगा प्राइस? https://www.digit.in/hi/news/mobile-phones/vivo-x200-series-india-launch-tomorrow-expected-price-specs-and-how-to-watch-live-stream.html https://www.digit.in/hi/news/mobile-phones/vivo-x200-series-india-launch-tomorrow-expected-price-specs-and-how-to-watch-live-stream.html Wed, 11 Dec 2024 15:14:00 +0530

विवो के अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स, Vivo X200 Series कल भारत में लॉन्च होने वाली है। इस सीरीज में विवो X200 और विवो X200 प्रो मॉडल्स शामिल होंगे जो प्रोफेशनल-ग्रेड के कैमरा फीचर्स और आकर्षक हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन्स के साथ आने की उम्मीद है। Vivo X200 Pro एक 200MP APO टेलीफ़ोटो सेंसर के साथ आएगा, जबकि X200 में फ्लैगशिप कैमरा फीचर्स शामिल होने की उम्मीद है। आइए इस अपकमिंग विवो X200 सीरीज की लॉन्च डेट, कीमत, लाइवस्ट्रीम, फीचर्स और बाकी सभी जरूरी चीजों के बारे में जानते हैं।

Vivo X200 Series की लॉन्च डेट और लाइव स्ट्रीमिंग की डिटेल्स

विवो X200 सीरीज 12 दिसंबर को एक लाइव इवेंट में दोपहर 12 बजे लॉन्च होगी। फैंस इस इवेंट का लाइव स्ट्रीम कंपनी के अधकारिक यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया हैंडल्स पर देख सकते हैं।

विवो X200 सीरीज की कीमत (अनुमानित)

विवो X200 की कीमत भारत में 60000 रुपए के आसपास होने की उम्मीद है, जबकि विवो X200 प्रो 90000 रुपए से भी ज्यादा का हो सकता है। हालांकि, ये कीमतें चीनी वेरिएंट्स से ज्यादा हैं। विवो X200 प्रो की कीमत CNY 5,999 (लगभग 63000 रुपए) से शुरू होती है, जबकि विवो X200 की कीमत CNY 4300 (लगभग 51000 रुपए) है।

यह भी पढ़ें: Squid Game 2 के रिलीज से पहले देख डालें ये वाली सर्वाइवल फिल्में और वेब सीरीज, आखिरी वाली देख रूह कांप जाएगी

विवो X200 सीरीज के स्पेसिफिकेशन्स

Vivo X200 स्मार्टफोन 6.67इंच क्वाड-कर्व्ड LTPO AMOLED डिस्प्ले के साथ आने की उम्मीद है जो 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करेगी। फोन के अंदर मीडियाटेक डायमेंसिटी 9400 चिपसेट लगा हो सकता है जिसे 16GB तक LPDDR5x रैम और 1TB तक UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज के साथ पेयर किया जा सकता है। यह स्मार्टफोन एक 5700mAh की बैटरी के साथ आ सकता है जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। यह IP69 और IP68 दोनों रेटिंग ऑफर कर सकता है।

यह डिवाइस 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आने की उम्मीद है जिसमें अल्ट्रावाइड सेंसर और 3x ऑप्टिकल ज़ूम वाले टेलीफ़ोटो सेंसर शामिल हो सकता है। सेल्फ़ी के लिए यह स्मार्टफोन 32MP फ्रन्ट-फेसिंग कैमरा के साथ आ सकता है।

अब बात करें विवो X200 प्रो की, तो यह स्मार्टफोन 6.78-इंच क्वाड-कर्व्ड 8T LTPS AMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है। इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 9400 प्रोसेसर दिया जा सकता है और इसे भी 16GB तक LPDDR5x रैम और 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज के साथ पेयर किया जा सकता है। इसमें एक बड़ी 6000mAh की बैटरी दी जा सकती है जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

इसके अलावा इसमें 200MP APO टेलीफ़ोटो पेरिस्कोप सेंसर के साथ एक 50MP Sony LYT-818 प्राइमरी सेंसर और 50MP अल्ट्रावाइड सेंसर मिलने की पुष्टि हो गई है। सेल्फ़ी के लिए इसमें वनीला मॉडल की तरह 32MP फ्रन्ट कैमरा मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: Redmi Note 14 Pro बनाम Redmi Note 13 Pro; दोनों में क्या अंतर और कौन सा मोबाइल सस्ते में है बेस्ट, देखें फुल डिटेल्स

]]>
तगड़े फीचर्स वाला ये 5G फोन मिल रहा कौड़ियों के दाम, ऑफर्स देख खुशी से झूम उठे ग्राहक, आपको क्यों खरीदना चाहिए? https://www.digit.in/hi/news/mobile-phones/poco-m6-plus-5g-available-at-a-staggering-discount-on-amazon-why-you-should-buy-it.html https://www.digit.in/hi/news/mobile-phones/poco-m6-plus-5g-available-at-a-staggering-discount-on-amazon-why-you-should-buy-it.html Wed, 11 Dec 2024 10:45:00 +0530

क्या आप एक फीचर्स से भरे बजट स्मार्टफोन की तलाश में हैं? तो Poco M6 Plus आपके लिए एकदम सही स्मार्टफोन हो सकता है। यह एक ग्लास बैक के साथ एक रिंग फ्लैश डिजाइन के साथ आता है, जो इसे दिखने में प्रीमियम और आकर्षक बनाता है। यह एक बजट 5G स्मार्टफोन है, इसलिए यूजर्स के पास सबसे फास्ट इंटरनेट कनेक्शन होगा। Poco M6 Plus आकर्षक डिजाइन और 5G कनेक्टिविटी के साथ-साथ एक पॉवरफुल चिपसेट के साथ दमदार परफॉर्मेंस भी ऑफर करता है।

अब, अच्छी खबर यह है कि यह स्मार्टफोन इस समय Amazon पर डिस्काउंट की कीमत पर उपलब्ध है, जिससे ग्राहक इसे बहुत ही सस्ते में खरीद सकते हैं। तो चलिए इस पर मिल रही पूरी डील के बारे में जान लेते हैं।

Poco M6 Plus पर तगड़ा डिस्काउंट और ऑफर्स

पोको M6 प्लस के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत अमेज़न पर असल में 13,499 रुपए है, हालांकि, अभी ग्राहक इसे अमेज़न से केवल 11,499 रुपए में घर ले जा सकते हैं, जो इस पर सीधे 15% की छूट है।

इतना ही नहीं, इस स्मार्टफोन की कीमत और भी घटाने के लिए ई-कॉमर्स कंपनी बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स भी दे रही है। बैंक ऑफर के तहत SBI और ICICI बैंक कार्ड्स पर 1000 रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: iQOO 13 की पहली सेल आज, खरीदने से पहले देख लें टॉप 3 ऑल्टरनेटिव्स

आखिर में, ग्राहक एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा उठा सकते हैं और Poco M6 Plus पर 10,924 रुपए तक की छूट पा सकते हैं। इस तरह इस डिवाइस को 10000 रुपए से भी काफी कम दाम में खरीदा जा सकता है।

आपको Poco M6 Plus क्यों खरीदना चाहिए?

Poco M6 Plus एक 6.79-इंच अडाप्टिव सिंक FHD+ डिस्प्ले के साथ आता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट देती है। यह स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 एक्सेलरेटेड एडीशन प्रोसेसर से लैस है जिसे 8GB तक रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में एक ड्यूल कैमरा सेटअप है जिसमें 3x इन-सेंसर ज़ूम के साथ 108MP मेन कैमरा और आगे की तरफ एक 13MP का सेल्फ़ी कैमरा है।

यह एक 5030mAh बैटरी पर चलता है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। सॉफ्टवेयर के मामले में यह Xiaomi HyperOS पर काम करता है और कुछ अडवांस्ड फीचर्स जैसे कि AI नाइट मोड आदि के साथ आता है। इसलिए 10000 रुपए के अंदर खरीदने के लिए यह एक दमदार फोन है।

यह भी पढ़ें: Heeramandi-Mirzapur ही नहीं; ये भी हैं साल 2024 की सबसे धमाकेदार और रोमांच से भरी Web-Series, आखिरी वाली का तो नाम सुनते देखने बैठ जाएंगे

]]>
Squid Game 2 इस दिन होगा रिलीज, मौत के खेल में क्या प्लेयर नंबर 456 के पैंतरे बचा पाएंगे लोगों की जान? https://www.digit.in/hi/news/entertainment/squid-game-season-2-release-on-december-26-details-about-plot-cast-and-season-3.html https://www.digit.in/hi/news/entertainment/squid-game-season-2-release-on-december-26-details-about-plot-cast-and-season-3.html Wed, 11 Dec 2024 08:00:00 +0530

Squid Game वेब सीरीज जब पहली बार रिलीज हुई थी तो यह कुछ ऐसा था जो लोगों ने पहले कभी नहीं देखा और इसके चलते इसने एक विशाल सफलता हासिल की। पहला सीज़न इतना लोकप्रिय हो गया कि इसने Netflix रियेलिटी स्पिन-ऑफ Squid Game: The Challenge को भी प्रेरित किया। इसे केवल तीन हफ्तों में 224 मिलियन से ज्यादा घंटे देखा गया।

इसी बात पर स्क्विड गेम एक और सीज़न लेकर लौट रहा है। इस पॉप्युलर नेटफ्लिक्स सीरीज के दूसरे सीज़न का प्रीमियर 26 दिसंबर, 2024 को होगा। यह कोरियन सरवाइवल ड्रामा नए ट्विस्ट, बढ़ाई गई कास्ट और ज्यादा डार्क स्टोरीलाइन के साथ अपनी आकर्षक कहानी को जारी रखेगा।

Squid Game 2 का प्लॉट

Squid Game Season 2, Seong Gi-hun (Lee Jung-jae) द्वारा इन जानलेवा खेलों को जीतने के तीन साल बाद वापस आ रहा है। अब Gi-hun का लक्ष्य बदला लेना है और वह इस डरावने खेल को खत्म करने के एक मिशन के साथ इस प्रतियोगिता में फिर से हिस्सा लेता है। वह नए प्रतियोगियों को पिछले ग्रुप जैसा नतीजा मिलने से बचाना चाहता है।

ट्रेलर में Gi-hun, जिसे अब प्लेयर 456 के तौर पर जाना जाता है, और रहस्यमयी फ्रन्ट मैं (Lee Byung-hun) के बीच एक एक तनाव भरा माहौल दिखाया गया है। इस सीज़न में जासूस Hwang Jun-ho भी वापस आएगा, जिसे पिछले सीज़न में मरा हुआ मान लिया गया था। पिछले सीज़न की तरह नए सीज़न की स्टोरीलाइन भी आपको आपकी सीटों से बांधे रखने का वादा करती है।

यह भी पढ़ें: Realme 14x 5G को इंडिया में मिलेगी धामाकेदार एंट्री, देखें क्या खास होगा इस नए रियलमी फोन में

Squid Game 2 की कास्ट

सीज़न 2 के कलाकारों में Lee Jung-jae, Lee Byung-hun, Wi Ha-joon, और Gong Yoo शामिल होंगे। इनके अलावा हमें इस सीज़न में Yim Si-wan, Kang Ha-neul, Park Gyu-young, और Park Sung-hoon जैसे नए अभिनेता भी देखने को मिलेंगे।

आगे क्या होगा?

नेटफ्लिक्स ने पुष्टि की है कि स्क्विड गेम का एक और नया सीज़न लाया जाएगा। हालांकि, यह सबसे अच्छी खबर नहीं है, क्योंकि स्ट्रीमिंग जायंट ने बताया कि यह लोकप्रिय साउथ कोरियन सरवाइवल शो अपने तीसरे और फाइनल सीज़न के साथ खत्म हो जाएगा। यह भी 2025 में ही आने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: iQOO 13 की पहली सेल आज, खरीदने से पहले देख लें टॉप 3 ऑल्टरनेटिव्स

]]>
ठप हुई Microsoft 365 की सर्विस, Outlook-OneDrive चलाने में आ रही दिक्कत, Teams भी नहीं कर रहा काम https://www.digit.in/hi/news/general/microsoft-365-outage-hits-outlook-and-teams-users.html https://www.digit.in/hi/news/general/microsoft-365-outage-hits-outlook-and-teams-users.html Tue, 10 Dec 2024 20:10:00 +0530

अब Microsoft 365 आउटेज का शिकार हो गई है. इसकी वजह से यूजर्स Outlook और OneDrive जैसी सर्विस को एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं. इस डाउन की शिकायत दोपहर में ही आई थी. लेकिन, शाम होते-होते ज्यादातर यूजर्स को इस परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

आउटेज को रिपोर्ट करने वाली साइट Downdetector पर भी डाउन होने की शिकायत दोपहर 2:34 बजे के आसपास आनी शुरू हुई. लेकिन, शाम 6:19 बजे के आसपास शिकायतें काफी ज्यादा बढ़ गईं. भारत में Downdetector ने रिपोर्ट किया कि दोपहर 3:19 बजे काफी ज्यादा शिकायतें दर्ज करवाई जा रही थी.

Microsoft ने भी किया कन्फर्म

यूजर्स माइक्रोसॉफ्ट के ऐप्स Outlook, OneDrive के साथ दिक्कत को लेकर रिपोर्ट कर रहे थे. हालांकि, The Verge की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि Microsoft Teams ऐप भी आउटेज से प्रभावित हुआ है. Microsoft ने अपने Microsoft 365 Status पेज पर इस दिक्कत को कन्फर्म किया है. कंपनी ने ऐप के साथ आ रही दिक्कतों को लेकर भी कन्फर्मेशन दिया है.

Microsoft ने अपने Microsoft 365 Status पेज पर इस दिक्कत को लेकर कहा कि वे ऐसी समस्या की जांच कर रहे हैं जहां यूजर्स को वेब के लिए Microsoft 365 ऐप्स तक पहुँचने में दिक्कत आ रही है. कंपनी ने आगे बताया कि वे इसका कारण खोजने और इसके लिए सॉल्यूशन देने पर काम कर रहे हैं. ज्यादा जानकारी के लिए कंपनी ने एडमिन सेंटर देखने की बात कही है.

कंपनी ने सुझाया उपाय

कंपनी ने इस दिक्कत का सामना कर रहे यूजर्स के लिए एक सॉल्यूशन बताया है जो ज्यादातर यूजर्स के लिए काम कर सकता है. कंपनी ने बताया है कि जब तक वे मूल दिक्कत का पता लगा रहे हैं तब तक यूजर्स डेस्कटॉप एप्लीकेशन के जरिए अपने Microsoft 365 ऐप्स और डॉक्यूमेंट को एक्सेस कर सकते हैं.

आपको बता दें कि यह दो हफ्ते में दूसरा Microsoft 365 आउटेज है. पिछले आउटेज में Outlook और Teams जैसी मुख्य सर्विस हजारों यूजर्स के लिए प्रभावित हुई थी. कई घंटे के बाद सबकुछ ठीक हुआ है.हालांकि, बाद में कंपनी ने कहा कि उन्होंने उस समस्या का पता लगा लिया है जिसके कारण आउटेज हुआ था. इस बार भी आउटेज के कई घंटे तक समस्या ठीक नहीं हुई है. उम्मीद की जा रही जल्द कंपनी दिक्कत को दूर कर लेगी.

]]>
Realme 14x 5G को इंडिया में मिलेगी धामाकेदार एंट्री, देखें क्या खास होगा इस नए रियलमी फोन में https://www.digit.in/hi/news/mobile-phones/realme-14x-5g-is-launching-in-india-soon-with-50mp-camera-and-other-specs.html https://www.digit.in/hi/news/mobile-phones/realme-14x-5g-is-launching-in-india-soon-with-50mp-camera-and-other-specs.html Tue, 10 Dec 2024 17:47:00 +0530

अभी हाल ही में अपने Flagship Smartphone Realme GT 7 Pro को इंडिया में लॉन्च करने के बाद कंपनी इंडिया में अपनी Realme 14 Pro Series को भी बढ़ाने की योजना बना रही है। ऐसा सामने आ रहा है कि रियलमी की ओर से इंडिया में अपने एक नए फोन यानि Realme 14x को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। रियलमी की ओर से इस फोन के इंडिया लॉन्च को लेकर आधिकारिक वेबसाइट पर एक आधिकारिक टीजर के माध्यम से जानकारी दी है। एक माइक्रोसाइट पर फोन को स्पॉट किया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि यह Realme 12X 5G सीरीज के अंतर्गत ही लॉन्च किया जा सकता है। फोन के साथ साथ कंपनी ने इसके कुछ स्पेक्स भी फैंस को बता दिए हैं, आइए इनके बारे में जानते हैं।

कैसा हो सकता है Realme 14x 5G का डिजाइन?

अगर डिजाइन आदि को देखते हैं तो रियलमी की ओर से ऐसी जानकारी दी गई है कि आगामी फोन में एक फ्लैट-फ्रेम डिजाइन होने वाला है। इसके अलावा इसमें आपको एक साइड-फेसिंग फिंगरप्रिन्ट सेन्सर भी नजर आने वाला है। इसे आप पावर बटन में देख सकते हैं। हालांकि, कुछ अन्य जानकारी भी आई है, असल में टीजर से यह भी जानकारी मिल रही है कि Realme 14x 5G स्मार्टफोन में ग्रेडिएन्ट बैक पैनल मिल सकता है। हालांकि, यह आपको डायमंड-कट डिजाइन में नजर आने वाला है। बैक पैनल पर आपको एक रेक्टैंगूलर कैमरा आइलैंड भी नजर आ जाएगा, जिसमें रियलमी फोन के दो कैमरा और LED फ्लैश देखी जा सकती है।

यह भी पढ़ें: Realme ने कर दी सबसे दमदार सेल की घोषणा, इस समय पर कौड़ियों के दाम मिलेंगे रियलमी फोन? नोट कर लें ये वाली डेट्स

Realme 14x 5G को लेकर अन्य जानकारी

आपको बता देते है कि रियलमी के इस आगामी फोन में आपको एक 50MP का प्राइमेरी कैमरा मिलने वाला है। इस फोन को तीन कलर ऑप्शन, Gold, Red और Black में लॉन्च किया जा सकता है। इतना ही नहीं, इस फोन में आपको तीन ही स्टॉरिज ऑप्शन भी मिलेंगे। Realme 14x 5G स्मार्टफोन 6GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल में आएगा, यह फोन 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल में खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा रियलमी के आगामी फोन में एक 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल भी मिलने वाला है। फोन में IP69 रेटिंग के साथ साथ 6000mAh की बैटरी भी मिलने वाली है।

अन्य जानकारी अभी तक नहीं आई है सामने

Realme Phone को लेकर अन्य जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। हालांकि, अगर आप ज्यादा जानकारी चाहते हैं तो आपको फोन के आधिकारिक लॉन्च तक का इंतज़ार करना होगा। ऐसा माना जा रहा है कि फोन को 18 दिसम्बर से Flipkart और अन्य प्लेटफॉर्म आदि के माध्यम से सेल किया जा सकता है।

क्या हो सकता है Realme 14x 5G का इंडिया प्राइस

अगर प्राइस को देखें तो स्पेक्स आदि से अंदाजा लगाया जा सकता है कि Realme 14x 5G को बजट ग्राहकों के लिए पेश किया जा सकता है। अगर Realme 12x 5G को देखते हैं तो पता चलता है कि यह फोन केवल 10,999 रुपये में लॉन्च था। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि Realme 14x 5G को भी इसी प्राइस के आसपास लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, रियलमी फोन के प्राइस को लेकर अभी तक आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

जल्द हो सकती है लॉन्चिंग?

अब जब फोन को लेकर कंपनी ने आधिकारिक टीजर को जारी कर दिया है तो ऐसा माना जा सकता है कि आने वाले कुछ दिनों या हफ्तों में फोन को लॉन्च किया जा सकता है। अभी के लिए इतनी ही जानकारी उपलब्ध है, रियलमी 12एक्स 5जी को लेकर अगर कुछ अन्य सामने आता है तो हम आपको सबसे पहले इसकी जानकारी देने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: Best OTT Releases of the Week: Prime Video और Netflix पर आज ही देख लें ये वाली खतरनाक एक्शन ड्रामा

]]>
2024 में Google पर सबसे ज्यादा ये सब हुआ सर्च, नाम जानकार दंग रह जाएंगे https://www.digit.in/hi/news/general/top-10-trending-searches-on-google-in-2024-for-overall-india.html https://www.digit.in/hi/news/general/top-10-trending-searches-on-google-in-2024-for-overall-india.html Tue, 10 Dec 2024 17:04:00 +0530

Google ने आज उन ट्रेंड्स और इवेंट्स की कई लिस्ट्स रिलीज की हैं जिन्हें 2024 में इसके सर्च इंजन पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया। इस लिस्ट में ढेरों टॉपिक शामिल हैं जिनमें से कुछ टॉप ट्रेंडिंग सर्चेज़, स्पोर्ट्स इवेंट्स, रेसिपीज, ट्रैवल डेस्टिनेशंस मूवीज़ और शोज भी हैं।

इस साल भारत के सर्च में एक आकर्षक स्पेक्ट्रम फैला हुआ है। यह स्पोर्ट्स के उत्साह (IPL से ओलंपिक तक) और कई भाषाओं में मनोरंजन के लिए प्यार (स्त्री 2 से के-ड्रामा तक) का एक शानदार मिश्रण है। साथ ही यहाँ इंडी म्यूज़िक हिट मीम्स और विचित्र इंगो को भी एक्सप्लोर किया गया है।

2024 में भारत के लिए गूगल के टॉप ट्रेंडिंग सर्च दिखाते हैं कि इस साल देश ने किस चीज में सबसे ज्यादा दिलचस्पी दिखाई।

गूगल द्वारा साझा किए गए डेटा से यह पता चला है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) लिस्ट में टॉप पर है, जिसके बाद दूसरा स्थान T20 वर्ल्ड कप ने हासिल किया है। इस बार राजनीति पर भी एक बड़ा फोकस रहा, जिसके तहत भारतीय जनता पार्टी (BJP), इंडियन नेशनल कॉंग्रेस (INC) और इलेक्शन रिज़ल्ट 2024 को खूब सर्च किया गया।

इसके अलावा लोगों ने ओलंपिक्स, हद से ज्यादा गर्मी के बारे में भी सर्च किया और स्वर्गीय रतन टाटा की भी प्रशंसा की। लोकप्रिय लीग्स जैसे कि प्रो कबड्डी लीग और इंडियन सुपर लीग भी इस लिस्ट में शामिल हुए।

यह भी पढ़ें: Ohh! इसलिए जरूरी है Aadhaar Card को अपडेट करना! अभी कर लें, कहीं हो न जाए बड़ा नुकसान, यहाँ पर फ्री में हो रहा काम

पूरे भारत में टॉप ट्रेंडिंग सर्च

  1. इंडियन प्रीमियर लीग -- Indian Premier League (IPL)
  2. T20 वर्ल्ड कप -- T20 World Cup
  3. भारतीय जनता पार्टी -- Bharatiya Janata Party (BJP)
  4. इलेक्शन रिज़ल्ट्स -- Election Results 2024
  5. ओलंपिक्स -- Olympics
  6. बेहद गर्मी -- Excessive Heat
  7. रतन टाटा -- Ratan Tata
  8. इंडियन नेशनल कॉंग्रेस -- Indian National Congress (INC)
  9. प्रो कबड्डी लीग -- Pro Kabaddi League
  10. इंडियन सुपर लीग -- Indian Super League

गूगल ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, "हमने स्वर्गीय रतन टाटा को याद करते हुए अपने एथलीट्स (विनेश फोगाट से हार्दिक पंड्या तक) का जश्न मनाया। हमने इस साल घूमने-फिरने के शौकीनों के पसंदीदा अज़रबैजान के बारे में सपना देखा। हम सभी तरह की प्रैक्टिकल हेल्प के लिए भी गूगल पर निर्भर रहे, जिसमें "how to vote" के बारे में जानकारी से लेकर "AQI near me" चेक करना और दुनिया के बारे में हमारी जिज्ञासा को संतुष्ट करना, जैसे कि "All Eyes on Rafah" तक बहुत कुछ शामिल है।"

"We celebrated our athletes (Vinesh Phogat to Hardik Pandya), while remembering the late Ratan Tata. We dreamt about the wanderlust favorite this year, Azerbaijan. We also relied on Google for all sorts of practical help, from information about “how to vote” to checking on “AQI near me”, and to satisfy our curiosity about the world, such as the meaning of "All Eyes on Rafah"

यह भी पढ़ें: सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा Vs गैलेक्सी S25 अल्ट्रा: इन 10 कारणों से बेहतर है ये वाला फोन, खरीदने से पहले जान लें पूरा चिट्ठा

]]>
सावधान! फिर आया Pegasus, अब खास ही नहीं..सभी निशाने पर, रिपोर्ट में खुलासा https://www.digit.in/hi/news/general/dangerous-pegasus-spyware-could-have-been-used-to-attack-commoun-man.html https://www.digit.in/hi/news/general/dangerous-pegasus-spyware-could-have-been-used-to-attack-commoun-man.html Tue, 10 Dec 2024 16:32:00 +0530

आपने खबरों में Pegasus का नाम सुना होगा. इसका इस्तेमाल करके कुछ सालों से सेलेक्टेड लोगों को टारगेट किया जा रहा है. अब एक नई रिपोर्ट चौंकाने वाली है. रिपोर्ट में बताया गया है कि इससे आम लोग भी सेफ नहीं है. Pegasus का इस्तेमाल करके आम लोगों को भी टारगेट किया जा रहा है.

इसको लेकर iVerify ने रिपोर्ट किया है. iVerify ऐसे वायरस के बारे में पता लगाने में माहिर कंपनी है. इसके लिए इस सुरक्षा फर्म ने हजारों डिवाइस को स्कैन किया. हैरान कर देने वाली बात यह रही कि अनुमान से कहीं अधिक डिवाइस स्पाइवेयर से इंफैक्टेड पाए गए. पहले यह स्पाईवेयर चुनिंदा व्यक्तियों को निशाना बनाने के लिए खबरों में था.

यूजर की हर एक्टिविटी पर रहती है नजर

पहले यह भी माना जाता था कि इसे उच्च-स्तरीय सरकारी संस्थाएं चलाती हैं. लेकिन, अब Pegasus को शायद अटैकर्स ने सभी के लिए ओपन कर दिया है. इससे लोगों की चिंता बढ़ गई है. यह स्पाईवेयर काफी खतरनाक है. यह चुपके से यूजर्स के डिवाइस में इंस्टॉल होकर यूजर की एक्टिविटी पर नजर रख सकता है.

यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी जल्द दे सकते हैं खुशखबरी! लॉन्च हो सकता नया सस्ता Jio फोन, फटाफट चेक कर लें डिटेल्स

Pegasus की पहुंच फोन के कैमरे से लेकर मैसेज तक हो सकती है. इससे ही यह यूजर के हर एक्टिविटी का पता लगाने के लिए तैयार रहता है. सबसे चिंता वाली बात है कि Android और iPhone दोनों यूजर्स इस स्पाइवेयर से सुरक्षित नहीं हैं. इसके अलावा आप अपने डिवाइस पर इस स्पाईवेयर की मौजूदगी का आसानी से पता नहीं लगा सकते हैं.

2500 डिवाइस की टेस्टिंग में मिले सबूत

सुरक्षा फर्म ने अपने नए सुरक्षा टूल के साथ लगभग 2,500 डिवाइस की टेस्टिंग की. फर्म ने पाया कि उनमें से सात में Pegasus के माध्यम से संक्रमित होने के संकेत थे. इनमें से कुछ साल 2021 तक थे. पिछले कुछ सालों में स्पाइवेयर के बारे काफी खबरें आईं लेकिन फिर भी सभी लोगों तक यह पहुंच नहीं पाईं.

Pegasus काफी हाई लेवल का स्पाईवेयर माना जाता है. अब जब इससे आम लोगों को टारगेट करने की खबर आई है तो लोगों के बीच चिंता पैदा होना लाजिमी है. सरकार के लिए भी इससे निपटना काफी बड़ी चुनौती होने वाली है. इस वजह से यूजर्स को अपनी सेफ्टी के लिए ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है.

यह भी पढ़ें: मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में ये 3 मुस्लिम देश टॉप पर, दूर-दूर तक नहीं है टक्कर, चौंका देंगी लिस्ट

]]>
Best OTT Releases of the Week: Prime Video और Netflix पर आज ही देख लें ये वाली खतरनाक एक्शन ड्रामा https://www.digit.in/hi/news/entertainment/best-ott-releases-of-the-week-check-full-list-for-binge-watch.html https://www.digit.in/hi/news/entertainment/best-ott-releases-of-the-week-check-full-list-for-binge-watch.html Tue, 10 Dec 2024 15:21:00 +0530

इस हफ्ते की OTT Releases में मनोरंजन का एक आने ही तड़का आपको देखने को मिलने वाला है, इस हफ्ते आपको देखने के लिए कुछ न कुछ जरूर मिल जाने वाला है, फिर चाहे वह कॉमेडी हो, एक्शन हो या ड्रामा हो। OTT Platforms जैसे Netflix, Prime Video, Disney+ Hotstar, और अन्य हर हफ्ते नई फिल्में और वेब सीरीज़ रिलीज़ करते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है, अगर आप इस हफ्ते OTT पर आने वाली बेस्ट फिल्मों का आनंद लेना चाहते हैं तो यहाँ इनकी लिस्ट हम आपको दे रहे हैं। आप इन सभी फिल्मों को अपनी वॉचलिस्ट में देखने के साथ साथ अभी इस समय भी इन्हें देख सकते हैं।

Thangalaan

यह एक जानी मानी और प्रसिद्ध तमिल एक्शन-ड्रामा है, जिसे आप इस समय Netflix पर स्ट्रीम कर सकते हैं। शानदार कास्ट और शानदार विजुअल्स के साथ, यह फिल्म फैंस के बीच तहलका मचा चुकी है।

कहाँ देखें: Netflix
IMDb Rating:
7.0

Kanakarajyam

मलयालम सिनेमा प्रेमियों के लिए, कनकराज्यम Prime Video पर देखी जा सकती है, यह एक दमदार और शानदार फिल्म है, जिसकी परफॉरमेंस की बात करें तो इसने फैंस के दिल जीते हैं। यह क्षेत्रीय सिनेमा के शौक़ीनों के लिए एकदम सही चॉइस हो सकती है।

कहाँ देखें: Amazon Prime Video
IMDb Rating: 7.5

Dune Prophecy

साइ-फाई प्रेमी JioCinema पर ड्यून प्रॉफ़ेसी के लेटेस्ट एपिसोड देख सकते हैं। यह सीरीज़ अपनी जटिल कहानी और शानदार विजुअल्स के साथ फैंस को अपनी और आकर्षित करती है। इसे एक दमदार और बेहतरीन सीरीज के तौर पर देखा जा सकता है।

कहाँ देखें: JioCinema
IMDb Rating:
7.4

Venom: The Last Dance

Venom: The Last Dance को इस समय आप Prim Video पर जाकर देख सकते हैं, हालांकि, अभी के लिए यह रेंट पर उपलब्ध है, यह फिल्म डार्क सुपरहीरो सागा Marvel के प्रशंसकों के लिए एक शानदार तोहफा है। वेनम के साथ इस एक्शन-पैक्ड सफर को आप किसी भी तरह से मिस नहीं कर सकते हैं।

कहाँ देखें: Amazon Prime Video
IMDb Rating:
6.2

]]>
50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी वाला नया नवेला Moto G35 5G स्मार्टफोन मात्र 10 हजार में भारत में लॉन्च, देखें टॉप 7 फीचर्स https://www.digit.in/hi/news/mobile-phones/moto-g35-5g-launched-in-india-for-just-rs-9999-check-top-7-features.html https://www.digit.in/hi/news/mobile-phones/moto-g35-5g-launched-in-india-for-just-rs-9999-check-top-7-features.html Tue, 10 Dec 2024 13:20:00 +0530

Motorola G35 5G को आज भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया था। यह हैंडसेट Unisoc चिपसेट से लैस है और वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस के लिए इसे IP रेटिंग भी मिली हुई है। इस फोन में 50MP कैमरा और एक बड़ी फुल HD+ स्क्रीन है जिसे गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन भी दिया गया है। यह ध्यान देने वाली बात है कि इससे पहले इसे अगस्त में Moto G55 के साथ कुछ युरोपियन बाजारों में पेश किया गया था। कंपनी द्वारा अभी Moto G55 के भारत में आने की पुष्टि करना बाकी है। आइए नए लॉन्च हुए Moto G35 की भारत में कीमत, उपलब्धता, स्पेसिफिकेशन्स और टॉप फीचर्स पर एक नजर डालते हैं।

Moto G35 5G की भारत में कीमत

मोटोरोला का नया नवेला स्मार्टफोन भारत में एकमात्र 4GB रैम और 128GB ऑप्शन के लिए 9,999 रुपए में आया है। यह देश में फ्लिपकार्ट और आधिकारिक मोटोरोला इंडिया स्टोर के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध है। इस फोन को ग्वावा रेड, लीफ ग्रीन और मिडनाइट ब्लैक कलर वेरिएंट्स में पेश किया गया है।

Moto G35 5G के स्पेसिफिकेशन्स और टॉप फीचर्स

शानदार डिस्प्ले

मोटोरोला जी35 5जी एक 6.72-इंच फुल HD+ स्क्रीन के साथ आता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। इस स्क्रीन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की सुरक्षा दी गई है। इसके अलावा इसमें विजन बूस्टर और नाइट विजन मोड का सपोर्ट भी मिलता है।

दमदार परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयर

यह हैंडसेट एक Unisoc T760 चिपसेट से लैस है जिसे 4GB LPDDR4x रैम और 128GB UFS 2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह डिवाइस Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित Hello UI स्किन पर काम करता है।

यह भी पढ़ें: सस्पेंस थ्रिलर देखने के हैं शौकीन, तो OTT पर देख डालें ये वाली वेब सीरीज, रेटिंग देख चाहकर भी मिस नहीं कर सकेंगे

फोटोग्राफी के लिए कैसा है?

ऑप्टिक्स के लिए स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा यूनिट दिया गया है जो 50-मेगापिक्सल क्वाड-पिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर और एक 8-मेगापिक्सल के अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर के साथ आता है। सेल्फ़ी लेने और वीडियो कॉल्स करने के लिए फोन में एक 16-मेगापिक्सल का फ्रन्ट कैमरा मौजूद है।

बैटरी और चार्जिंग

नया Moto G35 5G एक 5000mAh की बैटरी पर लॉन्च हुआ है और यह 20W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

कनेक्टिविटी ऑप्शंस

कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में 5G, ड्यूल-बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.0, GPS, A-GPS, LTEPP, GLONASS, Galileo, QZSS, a 3.5mm ऑडियो जैक और एक USB Type-C पोर्ट जैसे ऑप्शंस शामिल हैं। इसके अलावा यह फोन साइज़ में 166.29 x 75.98 x 7.79mm और वज़न में 185 ग्राम का है।

अन्य फीचर्स भी जबरदस्त

मोटोरोला ने Moto G35 में डॉल्बी एटमॉस वाले स्टीरियो स्पीकर्स को शामिल किया है। इसमें धूल और पानी के छींटों से बचाव के लिए IP52-रेटेड बिल्ड के साथ लाया गया है और इसमें वीगन लेदर फिनिश भी मिलता है।

तगड़ी सिक्योरिटी

यह हैंडसेट एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। इसके अलावा डिवाइस में प्रॉक्सीमिटी, एक्सेलेरोमीटर, एम्बिएन्ट लाइट, गाइरोस्कोप, SAR सेंसर और ई-कम्पास सेंसर्स भी हैं।

यह भी पढ़ें: सबसे सस्ता, सबसे दमदार; सुनहरी डील में मिल रहा मोटोरोला का तोडू स्मार्टफोन, डिस्काउंट कर देगा एकदम खुश

]]>
सबसे सस्ता, सबसे दमदार; सुनहरी डील में मिल रहा Motorola G85 5G, डिस्काउंट कर देगा एकदम खुश https://www.digit.in/hi/news/mobile-phones/superb-discount-offer-on-motorola-g85-5g-how-to-grab-the-deal-new-price-features.html https://www.digit.in/hi/news/mobile-phones/superb-discount-offer-on-motorola-g85-5g-how-to-grab-the-deal-new-price-features.html Tue, 10 Dec 2024 12:42:00 +0530

अगर आप कम पैसों में एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो हम आपके लिए एक बढ़िया विकल्प लेकर आए हैं। हम बात कर रहे हैं Motorola G85 5G की, जो 20000 रुपए के अंदर दमदार स्पेसिफिकेशन्स के साथ आता है। फ्लिपकार्ट इस फोन पर तगड़े बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स भी दे रहा है, जिसके बाद आप इसे और भी कम दाम पर घर ले जा सकते हैं।

अगर आप इस हैंडसेट को खरीदने की सोच रहे हैं तो अभी आप इसे कई ऑफर्स और डिस्काउंट्स के साथ 18000 रुपए से भी कम में खरीद सकते हैं। आइए आपको इसकी नई कीमत के बारे में डिटेल में बताते हैं।

Motorola G85 5G डिस्काउंट और नया प्राइस

इस मोटोरोला स्मार्टफोन की कीमत 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के लिए 20,999 रुपए है। लेकिन इस समय यह फ्लिपकार्ट पर 14% की सीधी छूट के साथ उपलब्ध है। आप इस डिवाइस को इस डील के दौरान 17,999 रुपए में खरीद सकते हैं। हालांकि, अन्य ऑफर्स के साथ आप इसकी प्रभावी कीमत को और भी कम कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25+ का प्राइस, डिजाइन, डिस्पले, कैमरा और बैटरी डिटेल्स लीक, लॉन्च से पहले ही 5 पॉइंट्स में समझ लें कैसा होगा फोन

बाकी ऑफर्स की बात करें तो फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड्स पर 5% कैशबैक मिल रहा है। इसी के साथ आप HDFC, Axis या IDFC बैंक कार्ड्स के जरिए खरीदारी करके इस पर 1500 रुपए तक की अतिरिक्त छूट भी पा सकते हैं। इसके अलावा यहाँ 12000 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है। इसे आप 3000 रुपए प्रतिमाह की शुरुआती नो-कॉस्ट EMI पर भी खरीद सकते हैं।

Motorola G85 5G के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले 6.67-इंच की है और FHD+ रिज़ॉल्यूशन ऑफर करती है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1600 निट्स पीक ब्राइटनेस भी मिलती है। यह हैंडसेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6s 3G चिपसेट से लैस है जो 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ आता है।

जहां तक बात है कैमरा की, तो इसमें पीछे की तरफ ड्यूल कैमरा सेटअप है जिसमें 50MP प्राइमरी कैमरा और 8MP का दूसरा कैमरा है। फोन के फ्रन्ट पर 32MP का सेल्फ़ी कैमरा दिया है। इसके अलावा यह डिवाइस एक 5000mAh बैटरी से अपनी पॉवर लेता है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़ें: सस्पेंस थ्रिलर देखने के हैं शौकीन, तो OTT पर देख डालें ये वाली वेब सीरीज, रेटिंग देख चाहकर भी मिस नहीं कर सकेंगे

]]>
OpenAI का Sora लॉन्च, टेक्स्ट लिखकर लोग बना रहे वीडियो, क्या आपने किया इस्तेमाल? https://www.digit.in/hi/news/general/openai-brings-sora-ai-video-generator-for-everyone.html https://www.digit.in/hi/news/general/openai-brings-sora-ai-video-generator-for-everyone.html Tue, 10 Dec 2024 12:19:00 +0530

अब बस आपको कमांड देना है और वीडियो तैयार. OpenAI ने अपने AI वीडियो जनरेटर प्लेटफॉर्म Sora को लॉन्च कर दिया है. इससे लोग इस टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं. Sora को कंपनी ने कुछ महीनों पहले पेश किया था. अब इसको पब्लिक के लिए जारी कर दिया गया है.

Sora में प्रॉम्ट देने के बाद रियल की तरह दिखने वाले वीडियो तैयार हो जाते हैं. Sora का जापानी में मतलब आकाश होता है. कंपनी ने बताया कि Sora कई कैरेक्टर, स्पेशल टाइप की स्पीड, विषय और पृष्ठभूमि के सटीक विवरण के साथ जटिल सीन को जनरेट करने में सक्षम है. आपको बता दें कि इस साल फरवरी में कंपनी Sora पेश किया था. हालांकि, इसको सेलेक्टेड लोगों के लिए उपलब्ध करवाया गया था.

अब कंपनी इसको ज्यादा लोगों को इस्तेमाल के लिए उपलब्ध करवा चुकी है. इससे आप किसी खास सीन के लिए एक प्रॉम्प्ट लिख सकते हैं. उदाहरण के तौर पर आपने प्रॉम्प्ट लिखा अंतरिक्ष में एक बिल्ली डांस कर रही है. Sora इस प्रॉम्प्ट का इस्तेमाल करके इसको वीडियो में कन्वर्ट कर देगा.

यह भी पढ़ें: Maharaja जैसी खतरनाक है ये 5 मूवी, फाड़ देंगी दिमाग की नसें, टर्न और ट्विस्ट देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

1080p तक वीडियो हो सकता है जनरेट

कंपनी ने यह भी दावा किया है कि यह मॉडल न केवल यह समझता है कि यूजर ने प्रॉम्प्ट में क्या पूछा है, बल्कि यह भी समझता है कि ये चीजें फिजिकल वर्ल्ड में कैसे मौजूद हैं. Sora से यूजर्स 1080p वीडियो क्वालिटी जनरेट कर सकते हैं. हालांकि, अभी यूजर्स केवल 20 सेकंड तक का वीडियो ही जनरेट कर सकते हैं.

अच्छी बात है कि यूजर्स वीडियो को वाइडस्क्रीन या वर्टिकल फॉर्मेट में बना सकते हैं. कंटेंट को और ज्यादा पर्सनलाइज्ड बनाने के लिए आप बाहर से म्यूजिक फाइल ऐड कर सकते हैं. आपको बता दें कि OpenAI ने Sora कम्युनिटी में दूसरों के कंटेंट तक पहुँचने के लिए एक Recent और Featured टैब भी जोड़ा है.

ChatGPT Plus यूजर्स के लिए उपलब्ध

अभी Sora फ्री में ChatGPT Plus सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है. उन्हें 480p क्वालिटी में 50 वीडियो बनाने की सुविधा मिलती है. अगर वे 720p या HD रेज़ोल्यूशन में वीडियो चाहते हैं तो वीडियो के नंबर कम हो जाते हैं. OpenAI का एक नया ChatGPT Pro मॉडल भी है जो 10 गुना यूजफुल, हाई रेज्योलूशन सपोर्ट और ज्यादा समय के लिए क्लिप जनरेट कर सकते हैं.

सिक्योरिटी के लिए कंपनी सभी वीडियो में वॉटरमार्क का इस्तेमाल करेगी. इससे वीडियो से ही पता चल जाएगा उसे Sora की मदद से बनाया गया है. अभी Sora को नए यूजर्स के लिए बंद कर दिया गया है. अगर आपने पहले से इसमें अकाउंट नहीं बनाया था तो आपको इसके इस्तेमाल के लिए कुछ हफ्तों का इंतजार करना होगा.

यह भी पढ़ें: मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में ये 3 मुस्लिम देश टॉप पर, दूर-दूर तक नहीं है टक्कर, चौंका देंगी लिस्ट

]]>
अब झट से दे पाएंगे WhatsApp Voice Messages का जवाब! जल्द आ रहा ये वाला तोडू फीचर, है बड़े ही काम का https://www.digit.in/hi/news/mobile-phones/whatsapp-voice-messages-quick-reply-button-check-full-details-of-the-new-whatsapp-feature.html https://www.digit.in/hi/news/mobile-phones/whatsapp-voice-messages-quick-reply-button-check-full-details-of-the-new-whatsapp-feature.html Tue, 10 Dec 2024 12:15:00 +0530

व्हाट्सएप यूजर्स के लिए एक बेहतरीन खबर आ चुकी है। मेटा की ओर से इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफ़ॉर्म व्हाट्स एप के लिए एक नए फीचर को पेश कर दिया गया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स अब आसानी से वॉयस मैसेज का जवाब दे सकेंगे। पहले, यूजर्स को वॉयस मैसेज पर स्वाइप करना पड़ता था या उसे चुनकर 'जवाब दें' पर टैप करना पड़ता था, इसके बाद वे वॉयस नोट के लिए अपने जवाब या मैसेज को रिकॉर्ड करके भेज सकते थे। हालांकि, नए शॉर्टकट के साथ, अब आपको कुछ भी करने की जरूरत नहीं है, यह ऑटोमैटिक तौर पर हो जाने वाला है। ऐसा होने से व्हाट्सएप पर वॉयस मैसेज का जवाब देना और भी फास्ट और आसान हो जाने वाला है।

"WABetaInfo" वेबसाइट की एक रिपोर्ट से जानकारी मिलती है या इसे ऐसे भी कह सकते है कि इसे ऐसा लगता है कि, व्हाट्सएप लगातार नए फीचर्स की टेस्टिंग कर रहा है, जिससे यूजर्स के किसी भी काम को सरल किया जा सकता है। इसे ऐसे भी कह सकते है कि व्हाट्सएप को यूजर्स के लिए बेहद आसान बनाने के लिए भी यह काम किए जाते हैं। एंड्रॉइड के व्हाट्सएप बीटा 2.24.26.6 अपडेट में आप इस फीचर को इस्तेमाल कर सकते है, अभी के लिए यह एंड्रॉयड पर ही दिया जा रहा है, आप गूगल प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं। इसके बाद आप इस फीचर को बीटा में इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Fukrey के चूचा, लाली और हन्नी की कॉमेडी पसंद करते हैं तो ये वाली 15 फिल्में भी कर देंगी लोटपोट, अभी के अभी फ्री में देख डालें, OTT पर पैसे खर्च करने की जरूरत ही नहीं!

कहाँ मिलने वाला है ये नया बटन?

वीडियो मैसेज के लिए पहले पेश किए गए रिप्लाई बटन की तरह, अब व्हाट्सएप यूजर्स को वॉयस नोट्स के बगल में एक नया बटन दिखाई देने वाला है। यह नया बटन यूजर्स को तुरंत वॉयस रिप्लाई रिकॉर्ड और भेजने में मदद करेगा।

कैसे काम करेगा ये बटन?

रिपोर्ट में कहा गया कि यह बटन केवल उस समय नजर आने वाला है, जब यूजर्स वॉयस मैसेज को सुनेंगे, इसके पहले आपको यह बटन नजर नहीं आने वाला है। इस बटन की सहायता से आप बेहद ही तेजी से इस सुने जा रहे वॉयस मैसेज का रिप्लाई दे सकते हैं।

केवल एक टैप में हो जाएगा काम?

केवल और केवल एक ही टैप से, WhatsApp Users अपनी प्रतिक्रिया रिकॉर्ड करना शुरू कर सकते हैं, जिससे बातचीत में किसी भी तरह की कोई रुकावट न आए। इससे आपका फ्लो बना रहने वाला है।

कैसे यूजफुल है ये बटन?

इस बटन का उपयोग करने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि जवाब सीधे ओरिजिनल वॉयस मैसेज से जुड़ा होता है, जिससे पूरी इंटरएक्शन प्रक्रिया और ज्यादा बेहतर हो जाती है।

क्या करेगा ये नया बटन?

"WABetaInfo" की रिपोर्ट कहती है कि यह फीचर किसी भी गैरजरूरी स्टेप को खत्म कर देने वाला है। ऐसा करने से वॉयस मैसेज का जवाब देना ज्यादा आसान और सरल हो जाने वाला है, यह फीचर उन लोगों के लिए बेस्ट है, जो बड़े पैमाने पर वॉयस मैसेज पर ही निर्भर रहते हैं।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25+ का प्राइस, डिजाइन, डिस्पले, कैमरा और बैटरी डिटेल्स लीक, लॉन्च से पहले ही 5 पॉइंट्स में समझ लें कैसा होगा फोन

]]>
Samsung Galaxy S25+ का प्राइस, डिजाइन, डिस्पले, कैमरा और बैटरी डिटेल्स लीक, लॉन्च से पहले ही 5 पॉइंट्स में समझ लें कैसा होगा फोन https://www.digit.in/hi/news/mobile-phones/samsung-galaxy-s25-plus-price-and-specs-details-leak-ahead-of-launch.html https://www.digit.in/hi/news/mobile-phones/samsung-galaxy-s25-plus-price-and-specs-details-leak-ahead-of-launch.html Tue, 10 Dec 2024 11:34:00 +0530

सैमसंग फैंस का उत्साह बढ़ रहा है क्योंकि 2025 अब बेहद ही करीब आ चुका है, और 2025 की शुरुआत के साथ ही कंपनी अपने यूजर्स को एक नई स्मार्टफोन सीरीज से रूबरू करवाने वाली है। असल में ऐसा कहा जा रहा है कि सैमसंग जनवरी 2025 में अपनी नई गैलेक्सी S25 सीरीज़ लॉन्च करेगी, इस सीरीज में तीन स्मार्टफोन होंगे - गैलेक्सी S25, गैलेक्सी S25+ और गैलेक्सी S25 अल्ट्रा। सैमसंग ने इस आगामी लाइनअप के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन इंटरनेट पर इस समय लीक और रुमर्स का सिलसिला जोरों से चल रहा है। अगर इन अफवाहों पर विश्वास किया जाए, तो तीनों स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 एलिट प्रोसेसर पर लॉन्च होने वाले हैं, इसके अलावा फोन सीरीज में काफी कुछ नया होने वाला है।

आज हम आपको यहाँ गैलेक्सी S25+ के बारे में वह सारी जानकारी देने वाले हैं, जो अभी तक सामने आई अफवाह और लीक आदि से मिल रही है। जैसा कि हम सभी जानते हैं, वैनिला मॉडल और प्लस मॉडल में समान स्पेसिफिकेशन होते हैं, केवल बैटरी साइज और डिस्प्ले साइज में फर्क होता है। अब देखना होगा कि आखिर क्या इस सीरीज के साथ भी ऐसा होता है या नहीं।

यह भी पढ़ें: लॉन्च के बाद पहली दफा बिक रहा इतना सस्ता, देखें क्या है Vivo V40e का नया प्राइस, 4 पॉइंट्स में समझें पूरी डील

सैमसंग गैलेक्सी S25+ के संभावित स्पेक्स और फीचर

डिज़ाइन: गैलेक्सी S25+ और गैलेक्सी S25 का डिज़ाइन अपनी ही पीढ़ी के पिछले फोन्स के जैसा होने वाला है। यानि इन फोन्स का डिजाइन सैमसंग गेलेक्सी एस24 सीरीज से मेल खाने वाला है। स्क्रीन फ्लैट हो सकती है और सेल्फी कैमरे के लिए फोन में आपको एक पंच-होल कटआउट भी दिया जा सकता है। फोन के बैक पर एक ग्लास पैनल होगा, यहीं पर फोन के तीन कैमरा भी आपको नजर आने वाले हैं।

डिस्प्ले: गैलेक्सी S25+ में 6.7-इंच का QHD+ LTPO AMOLED पैनल हो सकता है, जिसमें HDR10+ सपोर्ट और 120Hz रिफ्रेश रेट की सुविधा भी दी जाने वाली है, ऐसे में यह फोन एक दमदार फोन है। डिस्प्ले को लेकर भी इस फोन को बढ़िया कहा जा सकता है, हालांकि अभी यह जानकारी केवल लीक आदि से ही मिल रही है।

प्रोसेसर: इसे गैलेक्सी S25+ में भी कंपनी कई अन्य फोन्स के जैसे ही स्नैपड्रैगन 8 एलिट प्रोसेसर मिल सकता है। इस फोन में आपको 12GB तक RAM और 512GB तक स्टोरेज भी दी जाने वाली है। फोन में इस सेटअप के साथ आपको दमदार परफॉरमेंस मिलने वाली है।

कैमरा: फोन में एक बढ़िया कैमरा सेटअप हो सकता है, आइए जानते है कि सैमसंग के इस फोन का कैमरा कैसा होने वाला है। इस फोन में एक 50-मेगापिक्सल का मेन सेन्सर मिल सकता है, इसके अलावा सैमसंग फोन में एक 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस, और 10-मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ दिया जा सकता है। बैटरी की बात करें तो ऐसा माना जा रहा है कि गैलेक्सी S25+ में लगभग 5,000mAh की बैटरी हो सकती है।

यह भी पढ़ें: Fukrey के चूचा, लाली और हन्नी की कॉमेडी पसंद करते हैं तो ये वाली 15 फिल्में भी कर देंगी लोटपोट, अभी के अभी फ्री में देख डालें, OTT पर पैसे खर्च करने की जरूरत ही नहीं!

सैमसंग गैलेक्सी S25+ की संभावित कीमत

जहां तक कीमत की बात आती है, ऐसी उम्मीद की जा सकती है कि यह गैलेक्सी S24+ की कीमत के जैसी ही कीमत पर आ सकता है। इसका मतलब है कि सैमसंग गैलेक्सी S25+ को ₹99,999 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।

]]>
WhatsApp का जबरदस्त फीचर, नहीं छूट पाएगा कोई जरूरी मैसेज, ऐप बार-बार देगा अलर्ट! https://www.digit.in/hi/news/apps/whatsapp-will-notify-you-if-you-forget-to-reply-to-someone-know-how-it-will-work.html https://www.digit.in/hi/news/apps/whatsapp-will-notify-you-if-you-forget-to-reply-to-someone-know-how-it-will-work.html Tue, 10 Dec 2024 09:08:00 +0530

WhatsApp अभी काफी जरूरी कम्युनिकेशन टूल बन गया है. इस वजह से ज्यादातर लोग WhatsApp मैसेजिंग ऐप का ही इस्तेमाल प्राइमरी मैसेजिंग और कॉल के लिए करते हैं. हालांकि, कई बार ज्यादा मैसेज आने की वजह से हम किसी जरूरी मैसेज को मिस कर जाते हैं. कई बार तो ऐसा भी होता है कि किसी काम में फंस जाने ती वजह से हम जवाब देना पूरी तरह से भूल जाते हैं.

ऐसे में रिश्तों पर तो असर पड़ता ही है साथ की काम संबंधित भी कई मैसेज हम सही समय पर देख नहीं पाते हैं. ऐसी चीजों से आप भी परेशान हैं तो आप चिंता की बात नहीं है. WhatsApp इसके लिए एक सॉल्यूशन लेकर आने वाला है. इस फीचर की बीटा टेस्टिंग शुरू भी हो चुकी है. अगर सब सही रहा तो जल्द सभी यूजर्स के लिए इसे जारी भी कर दिया जाएगा.

बातचीत की प्रथामिकता के आधार पर नोटिफिकेशन

WABetaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी इस नए फीचर पर काम कर रही है. इससे आप जरूरी मैसेज मिस नहीं कर पाएंगे. रिपोर्ट में बताया गया है कि यह फीचर एंड्रॉयड के लिए WhatsApp बीटा वर्जन 2.24.0.25.29 में उपलब्ध है. इस फीचर से उन मैसेज या अपडेट के बारे में नोटिफिकेशन अलर्ट भेजा जाता है जिन्हें यूजर्स ने मिस कर दिया है.

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि यह फीचर इंटरनल एल्गोरिदम पर आधारित है. आपने किसी कॉन्टैक्ट से कितनी बार बातचीत करते हैं उसके आधार यह फीचर अलर्ट देगा. अगर आप किसी से ज्यादा बातचीत करते हैं तो यह उसको लेकर अलर्ट देगा. जबकि यह कम या न के बराबर बातचीत वाले यूजर्स के लिए अलर्ट नहीं देगा.

यह भी पढ़ें: मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में ये 3 मुस्लिम देश टॉप पर, दूर-दूर तक नहीं है टक्कर, चौंका देंगी लिस्ट

Android बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध

प्राइवेसी का ध्यान में रखते हुए वॉट्सऐप इस डेटा को लोकल डिवाइस पर ही स्टोर करेगा. जैसा की ऊपर बताया गया है यह फीचर फिलहाल सेलेक्टेड Android बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध करवाया गया है. कंपनी किसी भी नए फीचर को रोलआउट करने से पहले उसे बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध करवाती है.

इस फीचर का इंतजार काफी लोगों को था. अब फाइनली कंपनी इसको सेलेक्टेड लोगों के उपलबध करवा रही है. बाकी यूजर्स के लिए कंपनी जल्द इस फीचर को उपलब्ध करवा सकती है. अगर आप भी WhatsApp बीटा वर्जन इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप इसके लिए साइनअप कर सकते हैं. हालांकि, बीटा वर्जन में बग्स ज्यादा होते हैं जिसकी वजह से ऐप स्टेबल नहीं होता है.

यह भी पढ़ें: Maharaja जैसी खतरनाक है ये 5 मूवी, फाड़ देंगी दिमाग की नसें, टर्न और ट्विस्ट देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

]]>
50MP सेल्फ़ी कैमरा वाला वॉटरप्रूफ फोन हुआ बेहद सस्ता, 4 मिनट में होगा फुल चार्ज, ऑफर्स देख खुशी से उछल पड़े ग्राहक https://www.digit.in/hi/news/mobile-phones/motorola-edge-50-pro-gets-rs-9000-cheaper-on-flipkart-check-incredible-offers.html https://www.digit.in/hi/news/mobile-phones/motorola-edge-50-pro-gets-rs-9000-cheaper-on-flipkart-check-incredible-offers.html Tue, 10 Dec 2024 08:00:00 +0530

अगर आप एक मोटोरोला ग्राहक हैं और एक नया शानदार फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो Motorola Edge 50 Pro इस समय आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। यह स्मार्टफोन 50-मेगापिक्सल सेल्फ़ी कैमरा के साथ आता है। अभी फ्लिपकार्ट पर चल रही एंड-ऑफ-सीज़न सेल के दौरान आप इस फोन को बेस्ट डील में खरीद सकते हैं।

मोटोरोला के इस हैंडसेट को फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर एक भारी डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है। अभी इसे 24% डिस्काउंट के साथ सेल किया जा रहा है। आइए देखते हैं कि आप इस फोन को बेहद सस्ते दाम पर कैसे खरीद सकते हैं।

Motorola Edge 50 Pro डिस्काउंट और नया प्राइस

मोटोरोला एज 50 प्रो के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत असल में 36,999 रुपए है, लेकिन फिल्हाल यह फ्लिपकार्ट पर सीधे 9000 रुपए की छूट के साथ 27,999 रुपए में मिल रहा है। बैंक ऑफर्स के बारे में बात करें तो यहाँ फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5% अनलिमिटेड कैशबैक उपलब्ध है। इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर में भी आप 17,450 रुपए तक की छूट पा सकते हैं। इसके अलावा आप इस फोन को 4667 रुपए प्रतिमाह की नो-कॉस्ट EMI पर भी ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें: OTT पर लेटेस्ट हिंदी कॉमेडी वेब सीरीज: देखें Call Me Bae, Panchayat S3, Gullak S4 और ये धुआंधार सीरीज, हंस-हंस कर हो जाएंगे लोटपोट

इसके अलावा, ई-कॉमर्स कंपनी कुछ अतिरिक्त ऑफर्स भी दे रही है। इस डील के तहत मोबाइल के साथ कोई दूसरा प्रोडक्ट खरीदने (कॉम्बो) पर 10% की अतिरिक्ति छूट मिलेगी। साथ ही नथिंग केबल पर 100 रुपए की सीधी छूट मिलेगी। इतना ही नहीं, CMF चार्जर पर पूरे 700 रुपए की अतिरिक्त छूट भी दी जा रही है।

Motorola Edge 50 Pro के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

कंपनी ने इस फोन में एक 6.7-इंच 1.5K pOLED डिस्प्ले दी है जो 2712 x 1220 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन के साथ आती है। यह डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है और इसमें सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 भी दिया गया है। यह मोटोरोला फोन 12GB तक रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। यह हैंडसेट स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर पर चलता है।

फोटोग्राफी के लिए डिवाइस में LED के साथ तीन कैमरे हैं। इस सेटअप में एक 50MP प्राइमरी लेंस, 13MP अल्ट्रावाइड एंगल लेंस और एक 10MP टेलीफ़ोटो लेंस शामिल है। सेल्फ़ी के लिए इस फोन में एक 50MP का फ्रन्ट कैमरा मिलता है। इस फोन में एक 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 125W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। साथ ही यह फोन 50W वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि यह 4 मिनट में फुल चार्ज हो सकता है। ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में यह फोन एंड्रॉइड 14 पर काम करता है। इसके अलावा यह पानी और धूल से बचाव के लिए IP68-रेटेड भी है।

यह भी पढ़ें: OnePlus 13R को लेकर सबसे बड़ा लीक! जानें लॉन्च डेट, कीमत, कैमरा और भी बहुत कुछ!

]]>
OnePlus 13R को लेकर सबसे बड़ा लीक! जानें लॉन्च डेट, कीमत, कैमरा और भी बहुत कुछ! https://www.digit.in/hi/news/mobile-phones/latest-leaks-about-oneplus-13r-date-price-display-and-more-details.html https://www.digit.in/hi/news/mobile-phones/latest-leaks-about-oneplus-13r-date-price-display-and-more-details.html Mon, 09 Dec 2024 20:43:00 +0530

OnePlus ने हाल ही में कन्फर्म किया है कि यह जनवरी 2025 में भारत में अपना नया फ्लैगशिप डिवाइस, OnePlus 13 लॉन्च करेगा। इसके साथ ही, कंपनी OnePlus 13R को भी पेश करने की उम्मीद कर रही है, जो फ्लैगशिप का एक सस्ता ऑप्शन होगा। OnePlus 13R पहले ही चीन में OnePlus Ace 5 के नाम से लॉन्च हो चुका है, और कई लीक ने हमें इसके संभावित फीचर्स के बारे में जानकारी दी है। आइए OnePlus 13R के बारे में भारत में लॉन्च से पहले ही कुछ डिटेल्स जान लेते हैं।

डिस्प्ले की जानकारी

OnePlus 13R में 6.78 इंच की एमोलेड डिस्प्ले होने की उम्मीद है, जिसकी रेज़ोल्यूशन 1264 x 2780 पिक्सल होगा। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 450 PPI के साथ आ सकता है। इसके अलावा, इसमें OnePlus 12R की तुलना में हाई पीक ब्राइटनेस भी हो सकती है।

प्रोसेसर और परफॉर्मेंस

OnePlus 13R से उम्मीद है कि यह क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8 Gen 3 se चलेगा। तो हम इसे बेहतरीन परफॉर्मेंस की उम्मीद कर सकते है।

बेहतरीन कैमरा

फोटोग्राफी के मामले में, OnePlus 13R में ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप होने की उम्मीद है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और इसके अलावा 50MP सेंसर शामिल हो सकता है। फ्रंट में 16MP का सेल्फी शूटर हो सकता है।

यह भी पढ़ें: Despatch OTT Release: मनोज बाजपेयी करेंगे भारत के सबसे बड़े स्कैम का पर्दाफाश? इस दिन देखने के लिए तैयार हो जाएं

बैटरी और चार्जिंग

OnePlus 13R में 6,000mAh बैटरी होने की उम्मीद है, जो लगभग 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। यह OnePlus 12R में पाए जाने वाले 100W सपोर्ट से थोड़ा कम है।

सॉफ्टवेयर और अन्य फीचर्स

यह फोन OxygenOS 15.0 के साथ आएगा, जो Android 15 पर आधारित होगा। इसमें ब्ल्यूटूथ 5.4, NFC सपोर्ट, USB Type-C कनेक्टिविटी, और यहां तक कि इन्फ्रारेड रिमोट कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मिल सकते हैं।

संभावित कीमत

हालांकि, OnePlus 13R भारत में अभी लॉन्च नहीं हुआ है, लेकिन उम्मीद है कि इसकी कीमत लगभग 40,000 रुपए हो सकती है।

यह भी पढ़ें: iPhone 17 Air हो सकता है iPhone 16 Pro से और भी पतला: 2025 में Apple के नए बदलावों पर एक नजर

]]>
iPhone 17 Air हो सकता है iPhone 16 Pro से और भी पतला: 2025 में Apple के नए बदलावों पर एक नजर https://www.digit.in/hi/news/mobile-phones/major-changes-expected-from-apple-in-iphone-17-air-compared-to-iphone-16-pro.html https://www.digit.in/hi/news/mobile-phones/major-changes-expected-from-apple-in-iphone-17-air-compared-to-iphone-16-pro.html Mon, 09 Dec 2024 20:18:00 +0530

2025 के आने के साथ ही, iPhone 17 सीरीज़ के बारे में लीक और अफवाहें सामने आने लगी हैं। कई रिपोर्ट्स ने यह संकेत दिया है कि Apple iPhone 17 मॉडल्स में बड़े बदलाव कर सकता है, जो सितंबर 2025 में लॉन्च हो सकते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, Apple iPhone 17 Air या स्लिम वेरिएंट के साथ iPhone 17 Plus को बदलने की योजना बना रहा है। इसका मतलब है कि 2025 में हमें iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max देखने को मिल सकते हैं। iPhone 17 Air की थिकनेस केवल 5mm से 6mm के बीच हो सकती है, जो इसे अब तक का सबसे पतला iPhone बना सकता है।

iPhone 17 Air लीक्स

हाल ही में एक रिपोर्ट में Bloomberg के Mark Gurman ने यह भी खुलासा किया गया कि iPhone 17 Air अभी के iPhone 16 Pro से लगभग दो मिलीमीटर पतला होगा। iPhone 16 Pro की मोटाई 8.25mm है, तो अगर iPhone 17 दो मिलीमीटर पतला है, तो इसकी मोटाई लगभग 6.25mm होगी। 6.25mm पर, iPhone 17 Air अब तक का सबसे पतला iPhone बन जाएगा।

अब तक का सबसे पतला iPhone 6 था, जिसकी मोटाई 6.9mm थी। iPhone X के बाद से iPhones मोटे हो गए हैं, क्योंकि Apple ने बड़े बैटरी, बेहतर कैमरे, Face ID हार्डवेयर और कई फीचर्स के लिए साइज बढ़ा दिया था।

यह भी पढ़ें: महाराजा के क्लाइमेक्स से इम्प्रेस हुए? OTT पर देखिए ये 5 बेहतरीन फिल्में, मज़ा ही आ जाएगा!

MacRumors के अनुसार, Cupertino बेस्ड कंपनी ‌iPhone 17‌ Air में अपना कस्टम डिज़ाइन किया हुआ 5G मोडेम चिप लगाएगी, जो क्वालकॉम के 5G modem चिप्स से छोटा होगा।

Gurman ने यह भी कहा कि Apple ने इस चिप को अपने दूसरे डिज़ाइन किए गए कंपोनेंट्स के साथ अच्छे से जोड़ने पर ध्यान दिया, ताकि ‌iPhone‌ के अंदर ज्यादा जगह बचाई जा सके। यही वजह है कि ‌iPhone 17‌ Air को पतला बनाया जा रहा है, बिना बैटरी, कैमरा या डिस्प्ले की क्वालिटी पर कोई असर पड़ेगा।

पिछली रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया था कि ‌iPhone 17‌ Air में लगभग 6.6 इंच का डिस्प्ले होगा, और इसमें एक सिंगल-लेन्स रियर कैमरा होगा। ‌iPhone 17‌ Air 2025 में आने वाले तीन डिवाइस में से एक होगा, जिन्हें कस्टम Apple modem चिप मिलने की संभावना है।

]]>
नए साल में लोगों को तोहफा! शुरू हो सकती है Starlink सर्विस, एक्शन मोड में भारत सरकार https://www.digit.in/hi/news/general/starlink-satellite-internet-to-start-in-january-as-government-is-set-for-it.html https://www.digit.in/hi/news/general/starlink-satellite-internet-to-start-in-january-as-government-is-set-for-it.html Mon, 09 Dec 2024 19:55:00 +0530

इंटरनेट यूजर्स के लिए एक अच्छी खबर है. रिपोर्ट की माने तो अगले साल तक देश के लाखों लागों को सैटलाइट-बेस्ड इंटरनेट कनेक्टिविटी मिलने लग जाएगी. दूरसंचार विभाग और भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) देश भर के यूजर्स तक इंटरनेट पहुंचाने के लिए एक्टिविली काम कर रहा है.

नियम में किए जा सकते हैं कई बदलाव

इसके लिए Airtel, Jio, Amazon और Elon Musk की Starlink जैसी इंटरनेट कंपनियों के लिए सैटेलाइट सेवाएं को आसान बनाने के लिए बदलाव प्रस्तावित किए जा रहे हैं. दूरसंचार विभाग अपने नियमों में अपडेट पर विचार कर रहा है. इससे इन कंपनियों को कुछ सख्त रूल से बचने में मदद मिल सकती है.

सैटेलाइट इंटरनेट देने वाली कंपनियों को ज्यादा प्रतिबंधों के बिना सैटेलाइट डिश इंस्टॉलेशन करने की परमिशन दी जा सकती है. फिलहाल ये चारों कंपनियां भारत में सैटेलाइट इंटरनेट लॉन्च करने की दौड़ में हैं. उन्हें सरकार के साथ अपने विचार और फीडबैक शेयर करने के लिए कहा गया है.

यह भी पढ़ें: Maharaja जैसी खतरनाक है ये 5 मूवी, फाड़ देंगी दिमाग की नसें, टर्न और ट्विस्ट देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

Amazon ने मांगा समय

हालांकि, Amazon ने जनवरी तक थोड़ा और समय मांगा है. नियमों के बदलाव को लेकर Starlink आश्वस्त दिखाई दे रहा है. कंपनी ने जल्द अपना फीडबैक देने का वादा किया है. हालांकि, एयरटेल के अलावा दूसरों ने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है. सैटेलाइट इंटरनेट को कैसे लागू किया जाएगा, इस पर बहुत जल्द फैसला आने वाला है.

सरकार ने संसद में बताया है कि 15 दिसंबर तक सैटेलाइट सर्विस के लिए जरूरी फ्रीक्वेंसी आवंटित करने के लिए अपने नियम को अंतिम रूप दे देगा. हाल ही में सरकार ने इस पर चर्चा करने के लिए सर्विस प्रोवाइडर्स के साथ मुलाकात भी की है. यानी ऐसा लग रहा है कि सरकार नए साल में सैटेलाइट इंटरनेट को हकीकत बनाने के लिए तेजी से आगे बढ़ रही है.

यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी जल्द दे सकते हैं खुशखबरी! लॉन्च हो सकता नया सस्ता Jio फोन, फटाफट चेक कर लें डिटेल्स

]]>
सावधान! चीनी हैकर्स एक्टिव, iPhone और Android पर खतरा, FBI ने दी चेतावनी, न करें ये काम https://www.digit.in/hi/news/general/chinese-hackers-active-now-fbi-warns-iphone-and-android-users.html https://www.digit.in/hi/news/general/chinese-hackers-active-now-fbi-warns-iphone-and-android-users.html Mon, 09 Dec 2024 18:56:00 +0530

iPhone और Android यूजर्स को सावधान हो जाने की जरूरत है. FBI ने दोनों फोन यूजर्स के लिए चेतावनी जारी की है. FBI ने iPhone और Android यूजर्स को टेक्स्ट मैसेजिंग से बचने की चेतावनी दी है. इससे हैकिंग का खतरा हो सकता है और डिवाइस का कंट्रोल हैकर्स के पास जा सकता है.

FBI ने टेक्स्ट मैसेजिंग के लिए यूजर्स WhatsApp जैसे एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग ऐप्स पर शिफ्ट होने की सलाह दी है. यह सलाह एक चीनी हैकिंग ग्रुप Salt Typhoon के साइबर हमले के बाद आई है. आपको बता दें कि चीनी हैकर्स के इस साइबर हमले में AT&T, Verizon और Lumen Technologies सहित कम से कम 8 अमेरिकी टेलीकॉम कंपनियों को निशाना बनाया था.

हालांकि, ज्यादातर प्रभावित कंपनियों की पहचान अभी भी गुप्त है. लेकिन, अधिकारियों ने पुष्टि की है कि हैकर्स कई अमेरिकियों के फोन डेटा तक पहुंचने में कामयाब रहे. अमेरिका के National Security Council में साइबर सलाहकार Anne Neuberger के अनुसार, दूसरे देश भी इस साइबर हमले से प्रभावित हुए हैं.

यह भी पढ़ें: Maharaja जैसी खतरनाक है ये 5 मूवी, फाड़ देंगी दिमाग की नसें, टर्न और ट्विस्ट देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

चीन आरोप का बताया बेबुनियाद

NBC News के साथ बात करते हुए उन्होंने कहा जब तक अमेरिकी कंपनियां साइबरसुरक्षा कमजोरियों को दूर नहीं करतीं, तब तक संचार के लिए समझौता होने का खतरा है. उन्होंने यह भी कहा कि चीनी हैकर्स अपनी पहुंच बनाए रख सकते हैं. हालांकि, वाशिंगटन में चीन के दूतावास के एक प्रतिनिधि ने इन आरोपों का खंडन करते हुए अमेरिका पर बेबुनियाद आरोप लगाने की बात कही.

हालांकि, यह पहली बार नहीं है कि जब चीनी ने इस तरह के आरोप से इनकार किया है. पहले हुई घटनाओं में भी पश्चिमी संगठनों पर साइबर हमले के आरोप में चीन ने जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया था. इसके बाद से सुरक्षा एजेंसी ने टेलीकॉम कंपनियों तक इस तरह के साइबर हमले से अपने सिस्टम को बचाने के लिए गाइडलाइन में मदद की थी.

ऐसे रहें सेफ

Cybersecurity and Infrastructure Security Agency के साथ FBI के दो अधिकारियों ने लोगों को एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग ऐप्स का इस्तेमाल करने की सलाह दी. इससे उनका डिवाइस कंप्राइज्ड होने से बच जाएगा. एक अधिकारी ने नाम ना बताने की शर्त पर बताया कि जो लोग अपने मोबाइल कम्युनिकेशन को सेफ रखना चाहते हैं उन्हें ऐसे फोन का इस्तेमाल करना चाहिए जिन्हें रेगुलर सिस्टम अपडेट मिलते हैं.

इसके अलावा उनका फोन एन्क्रिप्टेड होना चाहिए और फिशिंग हमले से बचने वाला होना चाहिए. चीन के इस हैकिंग ऑपरेशन को Salt Typhoon नाम माइक्रोसॉफ्ट ने दिया है. इसको Famous Sparrow और Ghost Emperor जैसे दूसरे नामों से भी जाना जाता है. अभी इसको लेकर अमेरिका में चेतावनी जारी की गई. लेकिन, दूसरे देशों के लोगों को भी इसे गंभीरता से लेने की सलाह दी गई है.

यह भी पढ़ें: मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में ये 3 मुस्लिम देश टॉप पर, दूर-दूर तक नहीं है टक्कर, चौंका देंगी लिस्ट

]]>
लॉन्च के बाद पहली दफा बिक रहा इतना सस्ता, देखें क्या है Vivo V40e का नया प्राइस, 4 पॉइंट्स में समझें पूरी डील https://www.digit.in/hi/news/mobile-phones/vivo-v40e-price-drop-in-a-deal-on-flipkart-check-full-offer-in-4-points.html https://www.digit.in/hi/news/mobile-phones/vivo-v40e-price-drop-in-a-deal-on-flipkart-check-full-offer-in-4-points.html Mon, 09 Dec 2024 18:02:00 +0530

अभी कुछ महीने पहले ही Vivo V40 Series के तहत विवो ने अपने नए फोन यानि विवो वी40ई को लॉन्च किया था। अब इस फोन पर आपको सबसे दमदार डील मिल रही है, जिसमें फोन को बेहद ही सस्ते में खरीदा जा सकता है। अगर आप Vivo V40e को खरीदना चाहते हैं तो आप इसे बेहद ही सस्ते में इस समय खरीद सकते हैं। आइए इन 4 पॉइंट्स में पूरी डील को समझते हैं।

विवो वी40ई पर मिल रही ताबड़तोड़ डील

सबसे पहले आपको Vivo V40e के लॉन्च प्राइस के बारे में बता देते हैं, असल में इस फोन को बेस मॉडल में 28,999 रुपये में लॉन्च किया गया था, हालांकि इस फोन का टॉप मॉडल 30,999 रुपये की कीमत में आया था। अब अगर आप विवो वी40ई को खरीदना चाहते हैं तो यह आपको सबसे सस्ते में मिल रहा है, इससे पहले यह फोन इतना सस्ता कभी भी नहीं बिका है।

बैंक ऑफर में खरीदें

अगर आप बैंक ऑफर में फोन को खरीदना चाहते हैं तो आपको Flipkart Axis Bank Credit Card पर 5% यानि लगभग लगभग 1550 रुपये के आसपास का डिस्काउंट मिलने वाला है।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Ultra को जल्द ही लॉन्च किया जाने वाला है, इसके ये वाले 5 कैमरा फीचर iPhone 16 Pro Max को दे सकते हैं मात, सभी को देखें एक एक करके

EMI लेनदेन पर

अगर आप फोन पर EMI ऑप्शन लेना चाहते हैं तो ऐसा भी आप का सकते हैं, असल में आप सभी बैंक कार्ड्स के साथ Vivo V40e को 2000 रुपये के ऑफ पर खरीद सकते हैं, अगर आप विवो वी40ई को EMI में खरीदते हैं।

Non EMI में खरीदने वाले भी ध्यान दें

इसके अलावा अगर आप चाहते हैं तो इस फोन को आप बैंक ऑफर में तो खरीद लेकिन इसमें आपको EMI का झंझट नहीं है तो आपके लिए भी एक बढ़िया ऑप्शन है। आप किसी भी बैंक के साथ Non EMI लेनदेन पर फोन को 1500 रुपये के ऑफ के साथ खरीद सकते हैं।

कितना मिल रहा है एक्सचेंज?

यहाँ हम विवो वी40ई के जिस मॉडल की बात कर रहे हैं वह 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज के साथ आता है। अगर आप इस फोन को खरीदने वाले हैं तो आपको बेहतरीन एक्सचेंज मिलने वाला है। इस फोन पर आप 30,300 रुपये तक की छूट एक्सचेंज पर प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि, यह ऑफर आपके पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करता है। अगर आपका फोन अच्छी कंडीशन में है तो आप विवो वी40ई को 30,300 रुपये तक के एक्सचेंज में खरीद सकते हैं। हालांकि, यह कंडीशन के आधार पर कम भी हो सकता है।

विवो वी40ई के दमदार स्पेक्स और मुझे फीचर भी देखें!

विवो वी40ई में आपको एक 6.77-इंच की डिस्प्ले मिलती है, फोन में डुअल कैमरा सेटअप भी है। फोन में एक 50MP का मेन और एक अन्य कैमरा 8MP का है। इसके अलावा फोन में एक 5500mAh की बैटरी के अलावा एक 50MP का ही फ्रन्ट कैमरा भी मिलता है। फोन को ताकत देने के लिए इसमें आपको Dimensity 7300 प्रोसेसर मिलता है। यह एक बढ़िया फोन है, जो इस समय आपको सस्ते में मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: भौकाल है BSNL का ये वाला प्लान, बेहद सस्ते में 1200GB डेटा के साथ Jio-Airtel की बजा दी बैंड, देखें लो सारे के सारे बेनेफिट, उड़ जाएंगे होश

]]>
शेख हसीना के जाते ही बांग्लादेश ने तोड़ा करार, भारत के कई राज्यों को नहीं देना चाहता बेहतर इंटरनेट, जानें https://www.digit.in/hi/news/general/bangladesh-halts-internet-transit-plan-to-india-reports.html https://www.digit.in/hi/news/general/bangladesh-halts-internet-transit-plan-to-india-reports.html Mon, 09 Dec 2024 17:21:00 +0530

इंटरनेट सप्लाई देने के मामले में बांग्लादेश ने भारत को बड़ा झटका दिया है. बांग्लादेश भारत के कई राज्यों को इंटरनेट सप्लाई के मामले में ट्रांज़िट पॉइंट नहीं बनेगा. शेख हसीना सरकार के समय इस योजना को मंजूरी दी गई थी. अब बांग्लादेश ने इस निर्णय से पीछे हटने का फैसला लिया है.

बांग्लादेश के इंटरनेट रेगुलेटर (BRTC) ने भारत के सात पूर्वोत्तर राज्यों के लिए बांग्लादेश को ट्रांज़िट पॉइंट बनने की अनुमति देने की योजना को रोक दिया. BRTC ने कहा है कि इससे इस क्षेत्र में एक इंटरनेट हब बनने की देश की संभावना कमजोर हो सकती है.

The Daily Star में पब्लिश एक रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश को ट्रांजिट रूट होना था. साल 2023 में बांग्लादेश दूरसंचार नियामक आयोग (BTRC) ने बांग्लादेश के दूरसंचार मंत्रालय से अनुमति मांगी थी. यह अनुमति तब मांगी गई जब Summit Communications और Fiber@Home ने भारती एयरटेल के माध्यम से सिंगापुर से भारत के पूर्वोत्तर राज्यों तक बैंडविड्थ की आपूर्ति करने के लिए आवेदन किया था.

अभी काफी कम है इंटरनेट स्पीड

विभिन्न रिपोर्ट्स के अनुसार, योजना को इसलिए छोड़ दिया गया क्योंकि इससे एक उभरते क्षेत्रीय इंटरनेट हब के रूप में बांग्लादेश की स्थिति कमजोर हो सकती थी. इस योजना के तहत, भारत के पूर्वोत्तर राज्य- त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, असम, मिजोरम, मणिपुर, मेघालय और नागालैंड बांग्लादेश के घरेलू फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क का उपयोग करते.

आपको बता दें कि अभी फिलहाल भारत के पूर्वोत्तर राज्य चेन्नई में पनडुब्बी केबल से सिंगापुर से जुड़े हुए हैं. यह लगभग 5,000 किमी दूर है जिसकी वजह से इंटरनेट की गति प्रभावित होती है.

यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी जल्द दे सकते हैं खुशखबरी! लॉन्च हो सकता नया सस्ता Jio फोन, फटाफट चेक कर लें डिटेल्स

बांग्लादेश के अनुसार क्यों छोड़ी गई योजना?

ट्रांजिट व्यवस्था से भारत की एक प्रमुख इंटरनेट हब के रूप में स्थिति मजबूत होती और एक क्षेत्रीय हब बनने की बांग्लादेश की क्षमता कमजोर होती. इसके अलावा यह Meta, Google, Akamai और Amazon जैसे CDN ऑपरेटर्स के लिए बांग्लादेश के एक PoP बनने की क्षमता को भी बाधित करेगा.

BSC की पर्याप्त क्षमता और बेकार केबल होने के बावजूद ITC ऑपरेटरों को ऐसे कनेक्शन देने से ITC ऑपरेटरों का बैंडविड्थ उपयोग बढ़ जाएगा. जिससे BSC की अनुपयोग किए गए बैंडविड्थ का प्रभावी रूप से इस्तेमाल करने के प्रयास कमजोर होते.

बांग्लादेश को लगा कि इससे उसे फॉरेन करेंसी कमाने में कम मदद मिलती. हालांकि, Fiber@Home के मुख्य तकनीकी अधिकारी सुमन अहमद सबीर ने कहा इससे निश्चित रूप से सेवन सिस्टर्स स्टेट्स को फायदा पहुंचता. लेकिन, बांग्लादेश को भी विदेशी मुद्रा कमाने का अच्छा अवसर मिलता. BSC, ITC और नेशनवाइड टेलीकम्युनिकेशन ट्रांसमिशन नेटवर्क (NTTN) ऑपरेटर लाभ में हिस्सेदारी करते.

Bangladesh Internet Governance Forum के अध्यक्ष अमीनुल हकीम ने कहा कि भारत से बैंडविड्थ भारत में ही खत्म होगा. जिससे बांग्लादेश केवल एक ट्रांज़िट पॉइंट बनकर रह जाएगा. उन्होंने कहा कि देश को राजस्व की हानि भी हो सकती थी.

यह भी पढ़ें: Maharaja जैसी खतरनाक है ये 5 मूवी, फाड़ देंगी दिमाग की नसें, टर्न और ट्विस्ट देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

]]>
Despatch OTT Release: मनोज बाजपेयी करेंगे भारत के सबसे बड़े स्कैम का पर्दाफाश? इस दिन देखने के लिए तैयार हो जाएं https://www.digit.in/hi/news/entertainment/manoj-bajpayee-starrer-thriller-drama-despatch-ott-release-on-13th-december-new-poster-out.html https://www.digit.in/hi/news/entertainment/manoj-bajpayee-starrer-thriller-drama-despatch-ott-release-on-13th-december-new-poster-out.html Mon, 09 Dec 2024 16:56:00 +0530

मनोज बाजपेयी को ZEE5 की आगामी फिल्म Despatch में देखा जाने वाला है। कन्नू बहल द्वारा निर्देशित इस थ्रिलिंग फिल्म में यह एक्टर एक निडर पत्रकार की भूमिका निभा रहे हैं। मनोज एक पत्रकार Joy के रूप में भारत के सबसे बड़े स्कैम्स में से एक का पर्दाफाश करेंगे। इस फिल्म को RSVP Movies के तहत रॉनी स्क्रूवाला द्वारा बनाया गया है और यह 13 दिसंबर को OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए तैयार है। आप इसे OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर देख सकेंगे। Despatch के डिजिटल रिलीज से पहले निर्माताओं ने इसका एक नया पोस्टर शेयर किया है जिसमें बाजपेयी को देखा जा सकता है।

Despatch का नया पोस्टर रिलीज

8 दिसंबर को Zee5 ने डिस्पैच का एक नया पोस्टर रिलीज किया था, जिसमें मनोज बाजपेयी एक निडर पत्रकार, Joy Bag के रूप में खड़े हैं। यह पोस्टर जॉय के कई साइड्स जैसे कि खुशी, बदला और भारत के सबसे बड़े स्कैम्स में से एक को बेनकाब करने के लिए पूरी तरह से तैयार वाले मूड को दिखाता है। पोस्टर के टेक्स्ट में लिखा हुआ है, "Can Joy uncover one of India's biggest scams?" (क्या जॉय भारत के सबसे बड़े स्कैम्स में से एक का पर्दाफाश कर सकता है?)

पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "Mission successful or failed? Find out in #Despatch premiering on 13th December, only on #ZEE5!"

यह भी पढ़ें: सामने आई देसी फोन Lava Blaze Duo की लॉन्च डेट; सस्ते में आएगा दो-दो डिस्प्ले के साथ, देखें फुल डिटेल्स

Despatch का प्लॉट

मनोज बाजपेयी के लीड रोल वाली डिस्पैच भारत के सबसे बड़े घोटालों में से एक, GDR 2G स्कैम, पर केंद्रित है। जो लोग इसके बारे में नहीं जानते उनके लिए बता दें कि 2G स्पेक्ट्रम केस एक राजनीतिक विवाद था जिसमें भारत की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) सरकार के नेता और निजी आधिकारिक कथित तौर पर कुछ टेलिकॉम ऑपरेटर्स के पक्ष में शर्तों पर 122 2जी स्पेक्ट्रम लाइसेंस की बिक्री में शामिल थे।

Depatch में अपनी भूमिका पर क्या बोले मनोज

बाजपेयी ने अपनी भूमिका के लिए तैयारी करने के बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू में बताया कि उनके कई करीबी दोस्त हैं जो दिल्ली और मुंबई में जांच पत्रकार हैं, जिनके काम, संघर्ष और प्रतिस्पर्धा के बारे में समझने के लिए वो उनसे कई सालों से मिल रहे हैं।

उन्होंने कहा, "यह फिल्म एक पत्रकार के अंदर और बाहर दोनों की दुनिया को दिखाती है। इन दोनों दुनियाओं में नेविगेट करने में मेरे पैर कभी-कभी यहाँ-वहाँ गए और इन सब में मेरे घुटने में चोट लग गई। यह अब भी ठीक हो रहा है।"

Depatch की कास्ट

डिस्पैच में मनोज बाजपेयी के अलावा आप शहाना गोस्वामी, अर्चिता अग्रवाल, आनंद एलकुंटे, ऋजु बजाज, पूरनेंदु भट्टाचार्य, पृथविक प्रताप, वीना मेहता, अजय पुरकर, पूर्णिमा राठोड़ और अन्य कलाकारों को भी देखेंगे।

यह भी पढ़ें: 50MP का सेल्फ़ी कैमरा 5500mAh की दमदार बैटरी और 12GB की रैम वाला विवो फोन हुआ 8000 रुपये सस्ता, Vivo V40 Pro को खरीदने वाले यहाँ लगा लें लाइन?

]]>
सामने आई देसी फोन Lava Blaze Duo की लॉन्च डेट; सस्ते में आएगा दो-दो डिस्प्ले के साथ, देखें फुल डिटेल्स https://www.digit.in/hi/news/mobile-phones/lava-blaze-duo-dual-display-affordable-phone-launch-date-reveals.html https://www.digit.in/hi/news/mobile-phones/lava-blaze-duo-dual-display-affordable-phone-launch-date-reveals.html Mon, 09 Dec 2024 16:08:00 +0530

Lava ने भारत में अपने अगले फोन लॉन्च यानि Lava Blaze Duo की लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है। इस फोन को इंडिया के बाजार में 16 दिसम्बर को लॉन्च किया जाने वाला है। इस फोन को लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि यह Lava Agni 3 का ही सस्ता वैरिएन्ट होने वाला है, हालांकि इसमें आपको दो डिस्प्ले मिलेंगी। आइए जानते है कि आखिर लावा के इस फोन में आपको क्या मिल सकता है।

Lava Blaze Duo को लेकर लीक आदि से मिली महत्त्वपूर्ण जानकारी

Lava Blaze Duo स्मार्टफोन को इंडिया के बाजार में 16 दिसम्बर को लॉन्च किया जाने वाला है। फोन को Amazon India के अलावा Lava India e-Store पर भी सेल किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: 50MP का सेल्फ़ी कैमरा 5500mAh की दमदार बैटरी और 12GB की रैम वाला विवो फोन हुआ 8000 रुपये सस्ता, Vivo V40 Pro को खरीदने वाले यहाँ लगा लें लाइन?

इसके अलावा जानकारी सामने आई है कि Lava Blaze Duo स्मार्टफोन में एक 6.67-इंच की 3D Curved AMOLED डिस्प्ले मिलने वाली है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी। हालांकि, फोन की दूसरी स्क्रीन आपको कैमरा के आसपास ही नजर आने वाली है, यह आपको बैक पैनल पर नजर आएगी। ऐसा कहा जा रहा है कि यह डिस्प्ले 1.58-इंच की हो सकती है। यह भी एक AMOLED डिस्प्ले ही हो सकती है।

लावा फोन में एक डुअल कैमरा सेटअप होने वाला है, इसमें आपको एक 64MP का सोनी प्राइमेरी कैमरा मिलने वाला है। इसके अलावा फोन में सेंटर पंच होल में एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलने वाला है। Lava Blaze Duo स्मार्टफोन में आपको MediaTek Dimensity 7025 प्रोसेसर मिलने वाला है, यह AnTuTu पर 500K से ज्यादा स्कोर ला चुका है। फोन में 8GB की LPDDR5 रैम मिलने वाली है। इसके अलावा फोन में आपको 128GB की UFS 3.1 स्टॉरिज भी मिलने वाली है। Lava के इस फोन को एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च जकिया जाने वाला है। हालांकि इसे एंड्रॉयड 15 पर भी अपग्रेड किया जाने वाला है।

Lava Blaze Duo स्मार्टफोन में आपको एक 5000mAh की बैटरी मिलने वाली है, यह बैटरी 33W की Wired Fast Charging मिलने वाली है। लावा के इस फोन को कंपनी की ओर से Celestial Blue और Arctic White Color में लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा आपको प्रीमियम मैट फिनिश डिजाइन भी मिलने वाला है। फोन में एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिन्ट सेन्सर भी होने वाला है।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Ultra को जल्द ही लॉन्च किया जाने वाला है, इसके ये वाले 5 कैमरा फीचर iPhone 16 Pro Max को दे सकते हैं मात, सभी को देखें एक एक करके

]]>